Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Fact Check
Viral News
शेयरचैट पर कई यूजर्स ने एक मैसेज शेयर किया है जिसमें कहा जा रहा है कि देश की पहली बंजारन महिला कलेक्टर श्रीमती शोभा राठौड़ ने अपनी पारम्परिक वेशभूषा में रांची में पदभार ग्रहण किया। सबसे ख़ास बात यह है कि इस चित्र में बंजारों वाली वेशभूषा में बैठी युवती दिख रही है। खबर इतनी रुचिकर है कि बड़ी संख्या में लोग इसे शेयर कर रहे हैं।
Investigation
हमने चित्र को क्रॉप करके गूगल रिवर्स सर्च किया जिसके बाद हमें कई सोशल मीडिया हैंडल दिखे जिन्होंने इसे शेयर किया था उन्ही में से एक ट्वीट यहां पढ़ा जा सकता है।
We (banjara) proud of this time.First Lady of Banjara (Tribal) community, Smt. Shobha Rathod become a District Collector and joined at Ranchi (Jharkhand) in traditional uniform. I salut to her. Johar. #WeAreIndigenous pic.twitter.com/rEz3rTRxbn
— Digital Tribal (@DigitalTribal) April 13, 2019
अब बारी थी खबर की तह तक जाने की। काफी पड़ताल के बाद भी जब इस महिला के बतौर कलेक्टर शपथ लेने के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली तो हमने रांची की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सच जानने की कोशिश की। रांची की आधिकारिक वेबसाइट पर न तो ये नाम था न ही इस महिला की तस्वीर। ज्यादा जानकारी के लिए इस लिंक को पढ़ा जा सकता है।
ये तो साबित हो गया कि फैलाई जा रही ख़बर फर्जी है लेकिन हमने पड़ताल जारी रखी ये जानने के लिए कि आखिर ये महिला है कौन? बहुत तलाशलने पर हमें यूट्यूब के कुछ लिंक मिले जिनमें यही तस्वीर शामिल थी। इन वीडियो के मुताबिक इस महिला का नाम पारूबाई सुरेश जाधव है।
और ढूंढने पर हमेें शेयरचैट का एक पोस्ट भी दिखा जिसमें इस तस्वीर के साथ जानकारी थी कि पारूबाई सुरेश जाधव जो कि गोर धर्म प्रचारक हैं उन्हें आदर्श महिला पुरस्कार से सम्मानित किया गया है जिसे लेने वो अपनी पारंपरिक वेशभूषा में पहुंची।
Result: Fake
Runjay Kumar
February 12, 2025
Runjay Kumar
February 12, 2025
Komal Singh
February 11, 2025