Last Updated on जनवरी 8, 2025 by Neelam Singh
सारांश
फेसबुक पर एक पोस्ट के जरिए दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार ने Blood On Call नाम से योजना शुरू की है, जिसके तहत 104 नंबर पर कॉल करने पर 40 किमी के दायरे में चार घंटे के अंदर ब्लड पहुंचा दिया जाएगा। जब हमने इस पोस्ट का तथ्य जाँच किया तब पाया कि यह दावा बिल्कुल गलत है।
दावा
फेसबुक पर एक पोस्ट के जरिए दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार ने ब्लड ऑन कॉल नाम से योजना शुरू की है, जिसके तहत 104 पर कॉल करने पर 40 किमी के दायरे में चार घंटे के अंदर ब्लड पहुंचा दिया जाएगा। इसके लिए 450 रुपये प्रति बोतल एवं परिवहन शुल्क अलग से लिया जाएगा। इस तरह के अन्य दावे यहां भी मौजूद हैं। हालांकि यह दावा 20 नवंबर 2023 को पोस्ट किया गया था मगर अब दोबारा से इस तरह के दावे सोशल मीडिया पर साझा किए जा रहे हैं। ऐसे में भारत के हर एक नागरिक को सही सूचना प्राप्त हो इसलिए हम इस दावे की पड़ताल कर रहे हैं।
तथ्य जाँच
क्या केंद्र सरकार ने ब्लड ऑन कॉल सेवा शुरू की है?
नहीं। हालांकि महाराष्ट्र सरकार ने 7 जनवरी 2014 को बल्ड ऑन कॉल नाम से एक सेवा शुरू की थी, जिसे जीवन अमृत सेवा का भी नाम दिया गया था। इसका उद्देश्य महाराष्ट्र के हर दूर-दराज इलाके में रक्त पहुंचाना था लेकिन वर्तमान समय में महाराष्ट्र में इस तरह की कोई योजना नहीं चल रही है।
महाराष्ट्र सरकार ने टोल-फ्री नंबर 104 पर उपलब्ध ब्लड ऑन कॉल सेवा को 1 अप्रैल 2022 से बंद कर दिया है। इस विषय में मीडिया को दिए अपने साक्षात्कार में राज्य रक्त आधान परिषद के सहायक निदेशक (Assistant Director of the State Blood Transfusion Council) डॉ. अरुण थरोट ने कहा, “सभी पक्ष-विपक्ष पर विचार करने के बाद सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग ने ब्लड ऑन कॉल योजना को बंद करने का नीतिगत निर्णय लिया है।”
साथ ही 2 जनवरी 2025 को PIB ने भी X (ट्विटर) पर पोस्ट करके जानकारी दी है कि केंद्र सरकार द्वारा इस तरह की कोई योजना नहीं चलाई जा रही है। इसी वायरल दावे के विषय में PIB ने इंस्टाग्राम पर 5 नवंबर 2024 को भी पोस्ट करके सूचना दी थी कि भारत सरकार ने ब्लड ऑन कॉल की सुविधा नहीं शुरू की है।
दावाकर्ता की प्रोफाइल और ऑनलाइन गतिविधियां क्या हैं?
इस दावाकर्ता का नाम विकास गुप्ता है, जो अनमोल ज्ञान नाम के एक फेसबुक पेज का एडमिन है। यह एक सार्वजनिक ग्रुप है, जिसमें 284 लोग हैं। दावाकर्ता ने दावा इसी अनमोल ज्ञान फेसबुक पेज पर किया है।
साथ ही दावाकर्ता ने केवल सरकार लिखा है, जिससे ये साबित नहीं हो रहा है कि वो केंद्र सरकार या राज्य सरकार की बात कर रहा है। ऐसे में दावाकर्ता की मंशा भ्रामक लगती है।
क्या 104 टोल फ्री नंबर का उपयोग अन्य कामों के लिए होता है?
बिल्कुल। इस टोल फ्री नंबर का इस्तेमाल कई सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए किया जाता है। शायद यही कारण है कि अब दोबारा से यह टोल फ्री नंबर सोशल मीडिया पर साझा किया जा रहा है ताकि लोगों के बीच भ्रम की स्थिति उत्पन्न की जा सके।
निम्नलिखित स्थानों पर इस टोल फ्री नंबर का उपयोग किया जाता है-
- तमिलनाडु के कोयंबटूर जिले की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार 104 टोल फ्री नंबर पर हॉस्पिटल्स ऑन व्हील्स की सुविधा उपलब्ध है।
- असम सरकार की हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर की वेबसाइट पर दिया गया है कि 104 पर स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी उपलब्ध है।
- वहीं, mygov.in पर जारी जानकारी के अनुसार टोल फ्री नंबर 104 का उपयोग कई तरह की स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त करने के लिए किया जा सकता है। इसे हेल्थ हेल्पलाइन नंबर कहा गया है।
अतः उपरोक्त तथ्यों के आधार पर कहा जा सकता है कि यह दावा निराधार है क्योंकि केंद्र सरकार ने इस तरह की कोई सेवा शुरू नहीं की है। हालांकि वर्तमान समय में इस तरह के दावों का दोबारा सोशल मीडिया पर आना इस बात का प्रमाण है कि इसे साझा करने वालों की मंशा भ्रम फैलाना है। ऐसे में यह दावा बिल्कुल गलत है।