schema:text
| - बॉलीवुड एक्टर ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bacchan) और अपनी बहन अर्पिता खान के साथ एक्टर सलमान खान की फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर हो रही है. इस फोटो में, ऐश्वर्या राय ने सलमान खान का हाथ पकड़ा हुआ है.
फोटो शेयर करने वालों ने दावा किया है कि सलमान और ऐश्वर्या, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में साथ में शामिल हुए.
क्या ये सच है?: ये दावा झूठा है क्योंकि ये वायरल फोटो एडिट की हुई है.
ऐश्वर्या राय अपनी बेटी आराध्या बच्चन के साथ शादी में शामिल हुई थीं. वहीं, सलमान खान अपनी बहन अर्पिता खान के साथ रेड कार्पेट पर नजर आए थे.
हमें सच का पता कैसे लगाया ?: हमने फोटोग्राफर विरल भयानी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अंबानी वेडिंग की फुटेज चेक की.
हमें शादी के दिन की कई तस्वीरें और वीडियो मिले, जिसमें कई नामी हस्तियों ने शिरकत की थी.
इसमें ही हमें ऐश्वर्या राय का एक वीडियो मिला, जिसमें वो अपनी बेटी आराध्या बच्चन के साथ कैमरे के सामने नजर आ रही हैं.
इसके बाद हमें सलमान खान का भी एक वीडियो मिला, जिसमें वो अपनी बहन अर्पिता खान के साथ देखे जा सकते हैं.
इसी तरह, न्यूज एजेंसी एएनआई ने भी अंबानी वेडिंग से ऐश्वर्या राय और उनकी बेटी की साथ में तस्वीरें पोस्ट की हैं.
जूम टीवी ने भी सलमान खान की उनकी बहन के साथ फोटो पोस्ट की है.
ऐसी कोई तस्वीर या वीडियो नहीं है, जिससे ये पता लगे कि रेड कार्पेट पर ऐश्वर्या और सलमान के बीच कोई बातचीत हुई हो.
इसके अलावा, ऐश्वर्या के पति अभिषेक बच्चन अपने माता-पिता, अमिताभ और जया बच्चन, अपनी बहन श्वेता बच्चन और उनके पति, निखिल नंदा और उनके दोनों बच्चे, नव्या नंदा और अगस्त्य नंदा के साथ अनंत और राधिका की शादी में शामिल हुए थे.
निष्कर्ष: तस्वीर को एडिट कर ये झूठा दावा किया जा रहा है कि सलमान खान और ऐश्वर्या राय बच्चन ने अंबानी वेडिंग में साथ में शिरकत की.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)
|