schema:text
| - इस वर्ष 7 जुलाई को अभिनेता दिलीप कुमार के निधन के बाद से ही सोशल मंचों पर लोगों द्वारा उनके इंतकाल पर काफी संवेदना प्रकट की जा रही है, इन्हीं सब के बीच इंटरनेट पर एक वीडियो साझा किया जा रहा है जिसमें आप दिलीप कुमार को अस्पताल में देख सकते है जहाँ उनकी पत्नी सायरा बानो उनको खाना खिलाती हुई नज़र आ रही है। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि यह दिलीप कुमार के निधन के पहले का अंतिम वीडियो है।
वायरल हो रहे पोस्ट के शीर्षक में लिखा है,
“अस्पताल से दिलीप कुमार और उनकी पत्नी सायरा बानो के खूबसूरत पलों का आखिरी वीडियो।”
अनुसंधान से पता चलता है कि…
फैक्ट क्रेसेंडो ने जाँच के दौरान पाया कि वायरल हो रहा वीडियो वर्ष 2013 का है जब अभिनेता दिलीप कुमार अस्पताल में भर्ती थे।
जाँच की शुरुवात हमने वायरल हो रहे वीडियो व उसके साथ वायरल हो रहे दावे को गूगल पर कीवर्ड सर्च कर के की, परंतु हमें गूगल पर ऐसा कोई भी विश्वसनीय समाचार लेख नहीं मिला जो इस बात की पुष्टि करता हो कि वायरल हो रहा वीडियो अभिनेता दिलीप कुमार के निधन के पहले का अंतिम वीडियो है।
इसके बाद हमने इस वीडियो को इनवीड-वी वैरिफाइ टूल के माध्यम से छोट कीफ्रेम्स में काटकर गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च कर किया, परिणाम में हमें न्यूज़ 18 द्वारा 27 सितंबर 2013 को प्रकाशित किया हुआ एक समाचार लेख मिला जिसमें वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहे दृश्य की तस्वीर प्रकाशित की गयी है। इस लेख में लिखा है कि, वर्ष 2013 में अभिनेता दिलीप कुमार को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती किया गया था। 15 सितंबर 2013 को उनको दिल का दौरा आया था व उसके बाद उन्हें दस दिनों तक आई.सी.यू में रखा गया था।
उपरोक्त समाचार लेख से हम समझ सकते है कि वायरल हो रहा वीडियो वर्तमान का नहीं है।
इसके बाद हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च किया व इस वीडियो को खोजने की कोशिश की, हमें यह वीडियो माउथशट.कॉम नामक एक यूट्यूब चैनल पर 22 सितंबर 2013 को प्रसारित किया हुआ मिला। इस वीडियो के शीर्षक में लिखा है, “दिलीप कुमार अस्पताल में स्वस्थ हो रहो हैं व इसके नीचे दी गयी जानकारी में लिखा है, दिलीप कुमार मुंबई के एक अस्पताल में स्वस्थ हो रहे हैं, सितंबर 21, 2013“
तदनंतर गूगल पर अधिक कीवर्ड सर्च करने पर हमें अभिनेता दिलीप कुमार के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर वायरल हो रहा यही वीडियो मिला। उन्होंने 22 सितंबर 2013 को माउथशट.कॉम द्वारा प्रसारित किये गये वीडियो के लिंक को पोस्ट किया था। ट्वीट के शीर्षक में उन्होंने लिखा था, “आपकी प्रार्थनाओं और प्यार के लिए धन्यवाद। अस्पताल में आराम कर रहे हैं। कल का वीडियो।“
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ वायरल हो रहा दावा गलत है। यह वीडियो वर्ष 2013 का है जब अभिनेता दिलीप कुमार अस्पताल में भर्ती थे।
फैक्ट क्रेसेंडो द्वारा किये गये अन्य फैक्ट चेक पढ़ने के लिए क्लिक करें :
१. महिला को पेड़ से लटकाकर पीटने का वीडियो बंगाल से नहीं बल्कि मध्य प्रदेश से है और इस प्रकरण का TMC कार्यकर्ताओं से कोई सम्बन्ध नहीं है|
२. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोरोना की तीसरी लहर के चलते संपूर्ण देश में लॉकडाउन की घोषणा की खबर फर्जी है|
३. ई-कॉमर्स वेबसाइट ‘EBAY’ पर बेचे जा रहे ओलंपिक ‘वॉलंटियर पिन’ को भ्रामक दावे के साथ साझा किया जा रहा है|
Title:अभिनेता दिलीप कुमार के सात वर्ष पुराने वीडियो को उनके निधन के पहले का अंतिम वीडियो बता वायरल किया जा रहा है।Fact Check By: Rashi Jain
Result: False
|