schema:text
| - Last Updated on नवम्बर 15, 2023 by Neelam Singh
सारांश
सोशल मीडिया पर एक वायरल पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि एक प्रतिष्ठित डॉक्टर है और उसने बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर को वजन कम करने में अपनी दवाइयों से सहायता की है । जब हमने इस दावे की तथ्य जाँच की तब पाया कि यह पूर्णतया गलत है।
दावा
फेसबुक पर जारी एक वीडियो के जरिए दावा किया जा रहा है कि भूमि पेडनेकर का वजन कम डॉ. विवेक बिंदल की निगरानी में हुआ है।
तथ्य जाँच
डॉक्टर विवेक बिंदल कौन है ?
डॉक्टर विवेक बिंदल Institute of Minimal Access Bariatric Robotic Surgery, Max Superspeciality Hospital में Head of Department हैं।
क्या है अभिनेत्री भूमि पेडनेकर और वज़न कम करने में सम्बन्ध ?
वर्ष २०१५ में अभिनेत्री भूमि पेडनेकर की फिल्म ‘दम लगाके हईशा’ रिलीज़ हुई थी जिसमें भूमि पेडनेकर द्वारा एक अधिक वज़न की लड़की का रोल किया गया था। भूमि पेडनेकर ने फिल्म ख़त्म होने के बाद ४ महीने में 25-30 किलो वज़न कम किया था।
क्या अभिनेत्री भूमि पेडनेकर का वजन कम करने का श्रेय डॉ विवेक बिंदल को जाता है?
नहीं । इस वीडियो की जाँच करने पर पाया गया कि यह वीडियो पूरी तरह से गलत है। यह एक Deep Fake वीडियो है क्योंकि इसके दृश्य व आवाज़ दोनों आपस में मेल नहीं खाते हैं । जब हमने इस वीडियो के फ्रेम लेकर गुगल रिवर्स इमेज द्वारा इसकी जाँच की तब पाया कि जिस डॉक्टर के नाम से यह वीडियो प्रचारित किया जा रहा है वह डॉ विवेक बिंदल हैं, जिनका स्वयं का युट्युब चैनल है, जिसमें उन्होंने बहुत सारी बीमारियों और इलाज के बारे में वीडियो बनाई हैं। उनके YouTube चैनल पर हमें भूमि पेडनेकर के वज़न कम करने से सम्बंधित कोई वीडियो या जानकारी नहीं मिली।
इस तथ्य की और पुष्टि के लिए हमने डॉ. विवेक बिंदल की आधिकारिक वेबसाइट को भी खंगाला, जहां हमें भूमि पेडनेकर से संबंधित कोई वीडियो या फोटो नहीं मिला। साथ ही इस वीडियो के अंत में भूमि पेडनेकर की एक वेबसाइट की जानकारी भी दी गई है, जो हमें किसी और वेबसाइट पर लेकर जा रही है, जहां वजन कम करने के लिए कुछ दवाइयों का प्रचार किया गया है। अतः यह कहा जा सकता है कि यह वीडियो अभिनेत्री व प्रतिष्ठित डॉक्टर के नाम का इस्तेमाल करते हुए एक click bait की भांति प्रचारित किया गया है।
जब हमने डॉ. विवेक बिंदल से संपर्क करने की कोशिश की है, तब सत्य पूर्ण रूप से प्रत्यक्ष था । डॉ विवेक बिंदल ने हमें फ़ोन पर बताया, “हाल ही में मुझे पता चला है कि किसी ने मेरी फेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी है और उस वीडियो को ऐसे दिखाया जा रहा है, मानो उस वीडियो को मैंने ही बनाया हो। यह वीडियो फेसबुक और इंस्टाग्राम पर मौजूद है। यह वीडियो न केवल मेरी पहचान को धूमिल कर रहा है बल्कि उन लोगों के लिए भी खतरा है, जो इस वीडियो पर भरोसा कर रहे हैं।
सबसे गंभीर मुद्दा यह है कि इस फेक वीडियो को बहुत ही ज्यादा प्रमोट किया जा रहा है और कई लोग इसे देख रहे हैं और शेयर कर रहे हैं। यहां तक के मेरे मरीज भी इस वीडियो से भ्रमित हो रहे हैं। मैं बताना चाहता हूं कि इस वीडियो से मेरा कोई संबंध नहीं है। न ही मैंने ये वीडियो बनाया है और न ही मैं इस वीडियो में दिखाए गई किसी भी दावे से सहमत हूं।
अतः उपरोक्त जांच के आधार पर कहा जा सकता है कि वीडियो पूर्णतया गलत है और इसका डॉ विवेक बिंदल या अभिनेत्री भूमि पेडनेकर से कोई सम्बन्ध नहीं है। न ही डॉ विवेक बिंदल द्वारा अपने यूट्यूब चॅनेल या फेसबुक पर कभी यह दावा किया गया है कि भूमि पेडनेकर के वज़न कम करने में उनके द्वारा कोई सहयोग दिया गया है । यह एक भ्रामक वीडियो है जिसे जान बूझ कर बनाया गया है ताकि मोटापा कम करने के लिए गलत दवाइयों का प्रचार किया जा सके ।
|