Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Fact Check
Claim
Ab Khush pic.twitter.com/rfCpIyeYNE
— Ibn Sina (@Ibne_Sena) June 17, 2019
Verification
भारत द्वारा पाकिस्तान को वर्ल्ड कप मैच में मिली करारी हार के बाद सोशल मीडिया में पाकिस्तान को काफी ट्रोल किया गया। कई मीम इंटरनेट पर छाए रहे, इन सभी के बीच एक तस्वीर खास तौर पर वायरल हुई जिसमें कुछ लोग एक बैनर लिए खड़े हैं जिसमें लिखा है We dont want kashmir, give us Virat Kohli (हमें कश्मीर नहीं चाहिए, हमें विराट कोहली दे दो)
Ask for ROTI first, followed by goats pic.twitter.com/J6k5URPS6i
— SwatKat (@swatic12) June 9, 2017
गूगल रिसर्च की मदद से हमें पता चला कि इस तस्वीर को कई मौकों पर पहले भी इस्तेमाल किया गया है।
साल 2017 में भारतीय क्रिकेटर रविंदर जडेजा के नाम पर बने पैरोडी अकाउंट से भी इस तस्वीर को पोस्ट किया गया था लेकिन किसी दूसरे संदेश के साथ जिसे आप नीचे देख सकते हैं।
लेकिन आखिर ये तस्वीर है कहां की और इस बैनर पर क्या लिखा है? ये जानने के लिए हमने गूगल को और खंगाला तो हमें India Today की बेवसाइट पर 2016 में प्रकाशित हुआ एक लेख मिला। ये लेख कश्मीर में उस दौरान चल रहे प्रदर्शनों को लेकर लिखा गया था जिसमें बताया गया कि किस तरह कश्मीरी युवकों ने पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाए। इस लेख में हमें वायरल हो रही तस्वीर भी मिली जिसमें कुछ और ही लिखा था। इस तस्वीर को आप नीचे देख सकते हैं।
Tools Used
Result- Fake
Runjay Kumar
February 12, 2025
Runjay Kumar
February 12, 2025
Komal Singh
February 11, 2025