About: http://data.cimple.eu/claim-review/5f9f84736cf3f41e3dd4602ffcc38a3a05956ca5efb14625e44de80c     Goto   Sponge   NotDistinct   Permalink

An Entity of Type : schema:ClaimReview, within Data Space : data.cimple.eu associated with source document(s)

AttributesValues
rdf:type
http://data.cimple...lizedReviewRating
schema:url
schema:text
  • कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने 1 मिनट के एक वीडियो को शेयर किया है. इसमें मुस्लिम समुदाय के कई लोगों को देखा जा सकता है जो कि सड़क के किनारे प्रार्थना कर रहे हैं. वीडियो बनाने वाला शख्स कहता है “क्या यहां कोरोना का डर नहीं? इसको भी रोकना चाहिए.” आख़िरी 20 सेकंड्स में वीडियो बनाने वाला शख्स कहता है कि ये ईस्ट दिल्ली के पटपड़गंज की घटना है. वो पुलिस की तरफ़ इशारा करते हुए कहता है, “पुलिस भी तैनात है.” 13 मई को कई ट्विटर यूज़र्स ने वायरल वीडियो पोस्ट किया. इसमें खुद को किसी विश्व हिन्दू स्ट्रगल कमिटी का वाइस प्रेसिडेंट बताने वाली दीक्षा कौशिक, भारतीय जनता युवा मोर्चा तेलंगाना के प्रवक्ता रूप डराक (आर्काइव किया हुआ लिंक) और ट्विटर हैंडल @effucktivehumor (आर्काइव किया हुआ लिंक) शामिल हैं. डराक के ट्वीट को 1500 बार से ज़्यादा बार रीट्वीट किया गया था. बाद में इस वीडियो को डिलीट कर दिया गया. दीक्षा कौशिक के ट्वीट को 1000 से भी ज़्यादा बार रीट्वीट किया गया. भाजपा सांसद परवेश साहिब सिंह ने भी ये वीडियो ट्वीट किया और लिखा, ” कोई भी धर्म #coronavirus के चलते इन हरकतों की इजाज़त देता है?#lockdown और #SocialDistancing की पूर्ण तरह से धज्जियाँ उड़ा दीं। जिन मौलवियों की तनख्वाहें बड़ा रहे थे. अरविंद केजरीवाल उनकी तनख्वाहें काट दो ये हरकतें अपने आप रुक जाएंगी या आपने दिल्ली की नष्ट करने की कसम खा ली है?!” (ट्वीट का आर्काइव) इसी तरह कई फ़ेसबुक यूज़र्स ने भी इस वायरल वीडियो को पोस्ट किया. फ़ेसबुक पेज ‘ModiNama’ ने लिखा, “यह हालात दिल्ली के पटपड़गंज के रोड पर जो मस्जिद बनी हुई है उस पर सरेआम कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही है और अरविंद केजरीवाल बोल रहे हैं कि आप हमें सुझाव दो हमें क्या करना चाहिए शर्म आनी चाहिए केजरीवाल को…” इस पोस्ट को 4000 से ज़्यादा बार शेयर किया गया और यहां इ वीडियो को 1 लाख 20 हज़ार से ज़्यादा बार देखा गया. (आर्काइव किया हुआ लिंक) हमें हमारी ऑफ़िशियल एंड्रॉइड ऐप पर और व्हाट्सऐप नंबर (+917600011160) पर इस वीडियो की सच्चाई जानने के लिए कई रीक्वेस्ट्स आईं. पुराने वीडियो को अभी का ही बताकर शेयर किया गया ऑल्ट न्यूज़ ने ट्विटर पर ‘पटपड़गंज’ कीवर्ड को सर्च किया और इस वीडियो का एक लम्बा वर्ज़न मिला. इसे ट्वीट करने वाले अभिषेक दुबे दिल्ली भाजपा के आईटी और सोशल मीडिया हेड हैं. अभिषेक ने ये ट्वीट 20 मार्च को किया था. इस वीडियो में 16 सेकंड पर वीडियो बना रहे शख्स ने कहा, “आज 20 तारीख़ को…” दिल्ली के उप मुख्यमंत्री @msisodia जी के पटपड़गंज विधानसभा में #कोरोना का कोई डर नही है जहाँ पूरी दुनिया इस महामारी के डर से बाहर नही निकल रही है वही यहाँ 100 से ज्यादा लोग नवाज़ अदा कर रहे दिल्ली के मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal आप बोलते हो को 20 से ज्यादा लोग एक साथ ना निकले pic.twitter.com/0w8OjRPIMy — Abhishek dubey (@mrabhishekbjp1) March 20, 2020 वीडियो को जनता कर्फ्यू के एक दिन पहले ही बनाया गया था. प्रधानमंत्री मोदी ने 4 दिन बाद ही, 25 मार्च से देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा कर दी थी. यहां ये बता दिया जाए कि दिल्ली सरकार ने किसी भी तरह की 50 लोगों से ज़्यादा की भीड़, धार्मिक, सामाजिक और राजनीतिक सभाओं बैन कर रखा था. 11 मई को DCPEastDelhi के ट्विटर अकाउंट से इसी वीडियो को ट्वीट करने वाले एक ट्विटर अकाउंट को जवाब आया कि ये दावा झूठा है. एक पुराने वीडियो का इस्तेमाल कर अफ़वाह फैलाने की कोशिश की जा रही है. This is totally false. An old video is being used with a malicious intent to spread rumour. Please verify before posting and spreading rumours.@DelhiPolice — DCP East Delhi (@DCPEastDelhi) May 11, 2020 मुस्लिम समुदाय के लोगों के प्रार्थना करते हुए का वीडियो लगभग 2 महीने पुराने वीडियो को हालिया बताकर शेयर किया जा रहा है. सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें. बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
schema:reviewRating
schema:author
schema:datePublished
schema:inLanguage
  • English
schema:itemReviewed
Faceted Search & Find service v1.16.115 as of Oct 09 2023


Alternative Linked Data Documents: ODE     Content Formats:   [cxml] [csv]     RDF   [text] [turtle] [ld+json] [rdf+json] [rdf+xml]     ODATA   [atom+xml] [odata+json]     Microdata   [microdata+json] [html]    About   
This material is Open Knowledge   W3C Semantic Web Technology [RDF Data] Valid XHTML + RDFa
OpenLink Virtuoso version 07.20.3238 as of Jul 16 2024, on Linux (x86_64-pc-linux-musl), Single-Server Edition (126 GB total memory, 2 GB memory in use)
Data on this page belongs to its respective rights holders.
Virtuoso Faceted Browser Copyright © 2009-2025 OpenLink Software