schema:text
| - Last Updated on सितम्बर 24, 2024 by Neelam Singh
सारांश
फेसबुक पर जारी एक वीडियो पोस्ट के जरिए दावा किया जा रहा है कि दवाओं और सर्जरी के बिना 24 घंटों में घुटनों के दर्द से छुटकारा मिल सकता है। जब हमने इस पोस्ट का तथ्य जाँच किया तब पाया कि यह दावा बिल्कुल गलत है। इस दावे का मकसद केवल लोगों में भ्रम और अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न करना है।
दावा
फेसबुक पर जारी एक वीडियो पोस्ट के जरिए दावा किया जा रहा है कि दवाओं और सर्जरी के बिना 24 घंटों में घुटनों के दर्द से छुटकारा मिल सकता है।
तथ्य जाँच
घुटनों में दर्द क्यों होता है?
शोध बताते हैं कि घुटनों का दर्द एक आम समस्या है। ऐसे कई अलग-अलग कारण हैं, जिनकी वजह से घुटने में दर्द का अनुभव हो सकता है। इनमें से कुछ सबसे सामान्य कारण निम्नलिखित हैं-
- अत्यधिक उपयोग: यह घुटने के दर्द का सबसे आम कारण है। यह दौड़ने, कूदने या सीढ़ियां चढ़ने जैसी गतिविधियों के कारण हो सकता है। अत्यधिक उपयोग से घुटने के ऊतकों में जलन हो सकती है, जिससे दर्द और सूजन हो सकती है।
- चोटें: घुटनों में चोट लगना भी घुटनों के दर्द का एक प्रमुख कारण है। जैसे- लिगामेंट में सूजन होना या किसी कारण हड्डियों का टूटना भी दर्द का कारण बन सकते हैं।
- गठिया: ऑस्टियोआर्थराइटिस और रुमेटीइड आर्थराइटिस, गठिया के दो सामान्य प्रकार हैं, जो घुटने को प्रभावित कर सकते हैं। गठिया के कारण घुटनों में दर्द, कठोरता और सूजन हो सकती है। ऑस्टियोआर्थराइटिस में धीरे-धीरे बढ़ती उम्र के साथ घुटनों की समस्या बढ़ने लगती है। वहीं रुमेटीइड गठिया एक ऑटोइम्यून बीमारी है, जिसमें प्रतिरक्षा प्रणाली घुटने सहित शरीर के कई जोड़ों में स्वस्थ ऊतकों पर हमला करती है।
- बर्साइटिस (Bursitis): बर्साइटिस में तरल पदार्थ से भरी थैलियों में सूजन होने लगती है, जो घुटने के आसपास की हड्डियों, टेंडन और मांसपेशियों को सहारा देती है।
- वजन: अधिक वजन या मोटापे के कारण घुटनों पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है, जिससे दर्द हो सकता है।
फेसबुक के इस वीडियो में कितनी सच्चाई है?
यह वीडियो पूर्णतया झूठा है। यहाँ उल्लेखनीय है कि इस वीडियो को AI की मदद से बनाया गया है। इस वीडियो में दिखाया जाने वाला व्यक्ति लोकप्रिय प्रेरक वक्ता (motivational speaker) दीपक चोपड़ा है। Google Reverse Image की मदद से हमें वह वीडियो मिला जिसे AI की मदद से परिवर्तित कर दावाकर्ता Ancient Theatres of Greek Roman Antiquity ने अपने पेज पर साझा किया था।
इस वीडियो के मध्य में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की वीडियो भी आती है जिसे Ancient Theatres of Greek Roman Antiquity द्वारा भ्रामक सन्दर्भ में प्रयोग किया गया है। असली वीडियो को योगी आदित्यनाथ जी ने स्वयं अपने X अकाउंट पर 4 फरवरी 2023 को साझा किया है।
दावाकर्ता द्वारा दिखाए गए वीडियो और X पर मिले इस वीडियो की समानता दोनों के बैकग्राउंड और मुख्यमंत्री जी के कपडे़ और तौलिये को देखते ही पता चल जाती है। उसके बाद हमें उस वीडियो क्लिप की पूरी वीडियो युट्युब पर मिली, जो आजतक के पत्रकार सुधीर चौधरी के Black & White एपिसोड की है। इसे 3 फरवरी 2024 को युट्युब पर साझा किया गया है।
ऐसे में यह स्पष्ट है कि अलग अलग वीडियो को AI के माध्यम से परिवर्तित कर सोशल मीडिआ users को भ्रमित करने के लिए इस वीडियो को बनाया गया है।
इसके अलावा इस वीडियो के ऑडियो में किसी ब्लॉग के लिंक के बारे में बताया गया है लेकिन पोस्ट में किसी तरह का कोई लिंक नहीं है, जिससे लोग ज्यादा जानकारी ले पाएं, जैसा कि इस वीडियो में कहा गया है।
दावाकर्ता के पेज की जांच करने पर हमने पाया कि Ancient Theatres of Greek Roman Antiquity नाम से बनी ये प्रोफाइल में Truskavets, Ukraine का पता दिया गया है और अन्य पोस्ट में अलग-अलग तस्वीरें पोस्ट की गई हैं। इससे इस पेज की प्रमाणिकता का कोई तथ्य नहीं मिलता है।
क्या दवाओं और सर्जरी के बिना 24 घंटों में घुटनों के दर्द से छुटकारा मिल सकता है?
बिहार के किशनगंज में माता गुजरी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज और लायंस सेवा केंद्र अस्पताल में ऑर्थोपेडिक्स विभाग में सहायक प्रोफेसर के रूप में कार्यरत बाल चिकित्सा ऑर्थोपेडिक्स में विशेषज्ञ एवं एमबीबीएस, एमएस (ऑर्थोपेडिक्स) ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. सुशांत श्रीवास्तव बताते हैं, “वर्तमान चिकित्सा देखभाल साक्ष्य आधारित चिकित्सा पर काम करती है इसलिए इस तरह के दावों पर भरोसा करना सही नहीं है। साथ ही दवाओं और सर्जरी के बिना 24 घंटों में घुटनों के दर्द से छुटकारा नहीं मिल सकता है। ऐसे किसी भी दावे का समर्थन करना सही नहीं होगा जो वैज्ञानिक रूप से समर्थित ना हो।”
उन्होंने आगे कहा, “यह ध्यान रखने की जरूरत है कि घुटने का दर्द विभिन्न कारणों से हो सकता है। जैसे- ऑस्टियोआर्थराइटिस, चोट, सूजन, संक्रमण, इत्यादि। यह महत्वपूर्ण है कि व्यक्ति सही निदान और उपचार में आगे की कार्ययोजना के लिए प्रमाणित स्वास्थ्य देखभाल पेशेवर से परामर्श ले। यह भी समझना जरुरी है कि घरेलू उपचार कुछ मामलों और स्थितियों में दर्द को प्रबंधित करने में मदद कर सकते हैं, लेकिन वे कभी भी उपचार की सही पारंपरिक चिकित्सा पद्धति को प्रतिस्थापित नहीं कर सकते हैं। ऐसे में जरुरी है कि शरीर में होने वाले किसी भी दर्द को नज़रअंदाज़ ना करें, अपने वजन को नियंत्रित रखें एवं शरीर को चलायमान रखें।”
अतः उपरोक्त दावों एवं सबूतों के आधार पर कहा जा सकता है कि यह दावा बिल्कुल गलत है। इस वीडियो का मकसद केवल भ्रम फैलाना है, जिसमें AI का इस्तेमाल किया गया है।
|