Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Fact Check
सोशल मीडिया पर एक वीडियो बीच पर पार्टी करते ऋषि सुनक का बताकर शेयर किया जा रहा हैं.
बीच पर पार्टी करते ऋषि सुनक के नाम पर शेयर किए जा रहे इस वीडियो की पड़ताल के लिए हमने इसके एक की-फ्रेम को गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें यह जानकारी मिली कि वीडियो में ऋषि सुनक नहीं बल्कि उनका हमशक्ल है.
Daily Mail तथा Daily Star द्वारा 24 जनवरी, 2022 को प्रकाशित लेखों के अनुसार यह वीडियो O Beach Ibiza club के मालिक Wayne Lineker ने शेयर किया था. दोनों ही लेखों में वीडियो में दिख रहे व्यक्ति को ऋषि सुनक का हमशक्ल बताया गया है. इसी प्रकार LADbible ने भी अपने लेख में वीडियो में डांस करते दिख रहे व्यक्ति को ऋषि सुनक का हमशक्ल बताया है.
Spanish प्रकाशनों ABC तथा Diario de Ibiza ने भी वीडियो में दिख रहे व्यक्ति को ऋषि सुनक का हमशक्ल बताया है.
गौरतलब है कि Wayne Lineker ने 9 जुलाई, 2022 को यह मजाकिया पोस्ट अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया था.
Wayne Lineker के इंस्टाग्राम पेज को खंगालने पर हमें यह जानकारी मिली कि उन्होंने यही वीडियो 12 जुलाई, 2019 को भी शेयर किया था. हालांकि तब उन्होंने इसमें ऋषि सुनक के होने का जिक्र नहीं किया था.
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि बीच पर पार्टी करते ऋषि सुनक के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. वीडियो में दिख रहा शख्श असल में ऋषि सुनक का हमशक्ल है.
Our Sources
Media reports
Instagram posts by Wayne Lineker
Newschecker Analysis
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Runjay Kumar
July 13, 2024
Komal Singh
July 9, 2024
Saurabh Pandey
November 7, 2022