schema:text
| - Last Updated on अक्टूबर 23, 2022 by Neelam Singh
सारांश
एक सोशल मीडिया पोस्ट द्वारा दावा किया जा रहा है कि उड़द दाल को उबाल कर एवं पीसकर सिर पर लगाने से गंजेपन से छुटकारा पाया जा सकता है। जब हमने इस पोस्ट का फैक्ट चेक किया तब पाया कि यह दावा बिल्कुल गलत है।
दावा
एक सोशल मीडिया पोस्ट द्वारा दावा किया जा रहा है कि उड़द दाल को उबाल कर एवं पीसकर सिर पर लगाने से गंजेपन से छुटकारा पाया जा सकता है।
तथ्य जांच
गंजापन क्या है
University of Rochester Medical Center द्वारा प्रकाशित लेख के अनुसार गंजापन एक ऐसी स्थिति है, जब सिर या शरीर के अन्य हिस्सों में बाल कम हो जाता हैं या धीरे-धीरे बाल समाप्त हो जाते हैं। गंजेपन को दो भागों में बांटा जा सकता है। पहला- Male pattern baldness और दूसरा- Female pattern baldness. Male pattern baldness सामान्यतः अनुवांशिक कारणों से होता है और ये किसी भी उम्र में हो सकता है। वहीं Female pattern baldness की संख्या कम पाई जाती है। इसमें महिलाओं के बाल कमजोर होने लगते हैं और बालों का झड़ना शुरु हो जाता है।
गंजापन क्यों होता है
University of Rochester Medical Center के अनुसार गंजेपन के कई कारण हो सकते हैं। जैसे – उम्र का बढ़ना, हार्मोनल बदलाव होना, अनुवांशिकी या telogen effluvium के कारण। गंजापन का एक कारण एलोपेशिया एरेटा (Alopecia areata) भी है, जो एक autoimmune बीमारी है, जिसमें शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली अपने ही शरीर पर हमला करने लगती है। मतलब शरीर अपने ही खिलाफ ऑटो-एंटीबॉडी बनाने लगता है और जब ये हमला हेयर फॉलिकल्स पर होता है, तब इसे एलोपेशिया एरेटा कहा जाता है। इसके अलावा दूसरा सबसे बड़ा कारण Androgenetic alopecia भी है, जो ज्यादातर पुरुषों में ही पाया जाता है। Toxic alopecia, Trichotillomania (hair pulling) और Scarring or cicatricial alopecia भी गंजापन के लिए जिम्मेदार हैं।
क्या गंजेपन का इलाज संभव है?
गंजेपन का इलाज इस बात पर निर्भर करता है कि इसका कारण क्या है। यदि इसका कारण आनुवंशिकता है तो इलाज से कोई मदद नहीं मिलती है पर यदि बाह्य कारण हैं तो सम्बंधित डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। गंजापन दूर करने के लिए Hair transplant, Scalp expansion, Flap surgery, Scalp reduction जैसी पद्धति भी अपनाई जाती हैं जो व्यक्तित्व के विकास में मदद करती हैं और हीन भावना से बचाती हैं, लेकिन इन सब तरीकों में संक्रमण या अन्य स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का खतरा ज्यादा होता है। जैसे – Patchy hair growth, Bleeding, संक्रमण, आदि।
कितने कारगर हैं घरेलू उपचार?
त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. ज्योति कन्नगथ बताती हैं कि गंजेपन का प्रमुख कारण अनुवांशिकता या हार्मोनल बदलाव होता है, जिसके लिए घरेलू उपचार कारगर नहीं हो सकते क्योंकि इनसे संक्रमण का खतरा होता है। साथ ही folliculitis होने की संभावना होती है। यह एक ऐसी स्थिति है, जिसमें scalps में सूजन हो जाती है। इसके अलावा खुजली, जलन या चकत्ते हो सकते हैं। इसलिए किसी भी प्रकार के घरेलु तरीकों से बचना चाहिए व बिना डॉक्टर कि सलाह के इनका प्रयोग नहीं करना चाहिए।
|