schema:text
| - Fact Check: एक साथ नजर आ रहे मोहम्मद शमी और सानिया मिर्जा की तस्वीर वास्तविक नहीं, AI क्रिएटेड है
मोहम्मद शमी और सानिया मिर्जा की कथित तस्वीरों को दुबई की बताकर असली समझकर शेयर किया गया। पड़ताल में पता चला कि ये तस्वीरें एआई निर्मित हैं, जिन्हे कुछ यूजर्स असली समझकर गलत दावे से शेयर कर रहे हैं।
- By: Jyoti Kumari
- Published: Dec 23, 2024 at 03:54 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाज मोहम्मद शमी और टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा को साथ देखा जा सकता है। इन कथित तस्वीरों को यूजर्स असली समझकर शेयर कर रहे हैं। दावा किया जा रहा कि मोहम्मद शमी और सानिया मिर्जा की ये फोटो दुबई की है।
विश्वास न्यूज की जांच में वायरल दावा फर्जी निकला। असल में सोशल मीडिया पर वायरल की जा रही ये तस्वीरें असली नहीं है। इन तस्वीरों को एआई की मदद से बनाया गया है, जिसे अन्य सोशल मीडिया यूजर्स असली समझ रहे हैं।
क्या है वायरल पोस्ट?
फेसबुक यूजर Mubba Chharoda ने (आर्काइव लिंक) 22 दिसंबर 2024 को वायरल पोस्ट को शेयर किया है और लिखा है, “दुबई में मोहम्मद शमी और सानिया मिर्जा की प्यारी तस्वीर “
एक्स यूजर Reena ने भी इस तस्वीर को शेयर किया है। 22 दिसंबर 2024 को किए गए पोस्ट में लिखा है,”Lovely picture of mohammed shami and sania mirza in Dubai”
पड़ताल
वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने संबंधित कीवर्ड से सर्च किया। हमें वायरल दावे को लेकर marathi.indiatimes.com की वेबसाइट पर एक खबर मिली। 23 दिसंबर 2024 को प्रकाशित खबर में इन तस्वीरों को एआई से बनाई गई बताया गया है।
जांच को आगे बढ़ाते हुए हमने वायरल तस्वीर को ध्यान से देखा। यह तस्वीर स्वाभाविक नजर नहीं आ रही हैं, जिससे इसके एआई से बने होने का संकेत मिलता है। हमने तस्वीरों के एआई से बने होने की संभावना को एआई टूल की मदद से चेक किया। हाइव मॉडरेशन टूल की मदद से चेक करने पर इस तस्वीर के एआई से बने होने की संभावना 99.8 फीसदी आई।
हमने फोटो को एक अन्य टूल decopy.ai के जरिए भी सर्च किया। इस टूल ने तस्वीर को 96.8 फीसदी एआई संभावित बताया है।
हमने तस्वीर को एआई इमेज डिटेक्शन टूल साइट इंजिन से भी चेक किया। यहां इस तस्वीर के एआई निर्मित होने की संभावना 99 प्रतिशत बताई गई।
हमने फोटो को एआई एक्सपर्ट अंश मेहरा के साथ शेयर किया। उन्होंने बताया कि तस्वीर असली नहीं है। सानिया मिर्जा की टोपी और शमी की आंखें दोनों ही अजीब हैं। अगर तस्वीर को ध्यान से देखो तो साफ़ पता चलता है कि इन तस्वीरों को मिलाया गया है।
अंत में हमने पोस्ट को शेयर करने वाले यूजर की प्रोफाइल को स्कैन किया। यूजर को 10 हजार लोग फॉलो करते हैं। यूजर ने स्वयं को गुड़गांव का रहने वाला बताया है।
डीपफेक और एआई से वायरल दावों की फैक्ट चेक रिपोर्ट्स को विश्वास न्यूज के एआई सेक्शन में पढ़ा जा सकता है।
निष्कर्ष: मोहम्मद शमी और सानिया मिर्जा की कथित तस्वीरों को दुबई की बताकर असली समझकर शेयर किया गया। पड़ताल में पता चला कि ये तस्वीरें एआई निर्मित हैं, जिन्हे कुछ यूजर्स असली समझकर गलत दावे से शेयर कर रहे हैं।
- Claim Review : दुबई में मोहम्मद शमी और सानिया मिर्जा की प्यारी तस्वीर
- Claimed By : फेसबुक यूजर -Mubba Chharoda
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...
|