schema:text
| - Fact Check: बंगाल में मुस्लिमों के सेना के वाहनों पर हमले का दावा गलत, वायरल वीडियो बांग्लादेश का है
बांग्लादेश के मीरपुर में कपड़ा मजदूरों ने प्रदर्शन के दौरान सेना और पुलिस के वाहनों में आग लगा दी थी। इसी पुरानी घटना के वीडियो को बंगाल में मुस्लिमों के सेना के वाहन पर हमले के फेक दावे से शेयर किया जा रहा है।
- By: Abhishek Parashar
- Published: Jan 8, 2025 at 06:44 PM
- Updated: Jan 9, 2025 at 04:50 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर कई यूजर ने एक वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया है कि यह पश्चिम बंगाल में सेना की गाड़ी पर हुए हमले से संबंधित है, जिसमें मुस्लिम महिलाओं ने सेना की गाड़ी में तोड़फोड़ की।
विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में इस दावे को भ्रामक पाया। वायरल हो रहा वीडियो पश्चिम बंगाल का नहीं, बल्कि बांग्लादेश का है, जब कपड़ा मजदूरों ने सेना और पुलिस के वाहनों में तोड़फोड़ की थी।
क्या है वायरल?
सोशल मीडिया यूजर ‘बजरंगदल देसरी VHP’ ने वायरल वीडियो (आर्काइव लिंक) को शेयर करते हुए लिखा है, “बंगाल की महिला शांतिदूत ब्रिगेड भाईचारा निभाती।”
कई अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर यूजर्स ने इस वीडियो को बंगाल का बताते हुए शेयर किया है।
जांच
वायरल वीडियो के एक फ्रेम में ‘Dutch Bangla Bank PLC’ और ‘Walton Plaza’ लिखा हुआ नजर आया। इस की-वर्ड से सर्च करने पर मिली जानकारी के मुताबिक, डच बांग्ला बैंक, बांग्लादेश का एक निजी कमर्शियल बैंक है, जो वहां के पहले यूरोपीय संयुक्त उद्यम बैंक के रूप में काम करता है।
इस जानकारी से स्पष्ट है कि वायरल हो रहा वीडियो पश्चिम बंगाल का नहीं, बल्कि बांग्लादेश का है। वीडियो के लोकेशन की जांच के लिए हमने इसके की-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया और सर्च में हमें जमुना टीवी नाम के बांग्लादेशी यू-ट्यूब चैनल पर इस घटना से संबंधित अपलोड किया हुआ वीडियो बुलेटिन मिला, जिसमें इसे बांग्लादेश के मीरपुर की घटना बताया गया है।
दी गई जानकारी के मुताबिक, यह अक्तूबर 2024 में हुई घटना से संबंधित है, जब मीरपुर नंबर के कचुकशेत इलाके में आंदोलनरत कपड़ा मजदूरों ने सेना और पुलिस की दो गाड़ियों में आग लगा दी।
गूगल मैप के स्ट्रीट व्यू में इस लोकेशन को देखा जा सकता है, जो बांग्लादेश में है। वायरल वीडियो को लेकर हमने बांग्लादेश के फैक्ट चेकर तौसिफ अकबर से संपर्क किया। उन्होंने पुष्टि करते हुए बताया, “यह बांग्लादेश में हुई पुरानी घटना से संबंधित है।”
वायरल वीडियो को फेक दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर को फेसबुक पर 75 हजार से अधिक लोग फॉलो करते हैं। बांग्लादेश से संबंधित अन्य वायरल दावों की फैक्ट चेक रिपोर्ट्स को विश्वास न्यूज की दुनिया सेक्शन में पढ़ा जा सकता है।
निष्कर्ष: बांग्लादेश के मीरपुर में कपड़ा मजदूरों ने प्रदर्शन के दौरान सेना और पुलिस के वाहनों में आग लगा दी थी। इसी पुरानी घटना के वीडियो को बंगाल में मुस्लिमों के सेना के वाहन पर हमले के फेक दावे से शेयर किया जा रहा है।
- Claim Review : पश्चिम बंगाल में मुस्लिम महिलाओं ने सेना के वाहन पर हमला किया।
- Claimed By : FB User-बजरंग दल देसरी VHP (गौरव भाई)
- Fact Check : भ्रामक
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...
|