schema:text
| - सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें टेबल पर बड़ी संख्या में सोने की ज्वेलरी रखी देखी जा सकती है. वीडियो शेयर करने वाले यूजर्स इस वीडियो को तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम के लिए काम करने वाले एक अधिकारी से जोड़ रहे हैं.
दावा : यूजर्स ने दावा किया है कि वीडियो में दिख रहा सोना तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) की पूर्व जनसंपर्क अधिकारी (PRO) निश्का बेगम के घर पड़ी ईडी की छापेमारी के दौरान मिला है.
यूजर्स ने ये भी सवाल किया है कि, "एक मुस्लिम महिला को प्रतिष्ठित धार्मिक सनातन संगठन का PRO कैसे नियुक्त कर दिया गया."
क्या ये सच है ? : नहीं, TTD ने साफ किया है कि इस वीडियो का संगठन से कोई संबंध नहीं है और निश्का बेगम नाम के किसी शख्स को उन्होंने कभी नौकरी पर नहीं रखा.
हमें कैसे पता चली सच्चाई ? : हमने अधिक जानकारी के लिए गूगल पर 'निश्का बेगम टीटीडी' कीवर्ड सर्च किया.
इससे हमें TTD के वेरिफाईड इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट मिला, जिसमें इस वायरल दावे को लेकर कहा गया है कि, "TTD में ऐसा शख्स कभी भी जनसंपर्क अधिकारी के रूप में नहीं था." पोस्ट में मुबिना निश्का बेगम का नाम लिया गया है.
पोस्ट में आगे कहा गया है, "सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे वीडियो का TTD से कोई संबंध नहीं है."
इस जानकारी को उनकी वेबसाइट पर तमिल और इंग्लिश में भी शेयर किया गया था.
वीडियो की सच्चाई: हमने रूसी सर्च इंजन, Yandex की मदद से वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट को लेकर रिवर्स इमेज सर्च किया, जिससे हमें तमिल न्यूज चैनल जया न्यूज का एक यूट्यूब वीडियो मिला.
इस वीडियो का तमिल में टाइटल है, "ज्वेलरी शॉप चोर वेल्लोर की सेंट्रल जेल में बंद | वेल्लोर | ज्वेलरी स्टोर से चोरी हुआ 15 किलो सोना बरामद." वीडियो में एंकर बताती हैं कि ये चोरी जोस अल्लुकास स्टोर में हुई थी.
ये वीडियो 22 दिसंबर 2021 को पब्लिश किया गया था.
इसके बाद, हमने 'जोस अल्लुकास वेल्लोर चोरी' से कीवर्ड सर्च किया, जिससे हमें दिसंबर 2021 में पब्लिश हुई कई न्यूज रिपोर्ट्स मिलीं.
द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, वेल्लोर पुलिस ने वेल्लोर के जोस अल्लुकास स्टोर में 15.9 किलो की ज्वेलरी चोरी के आरोप में वी टीकारमन नाम के 22 साल के एक शख्स को गिरफ्तार किया था.
रिपोर्ट के मुताबिक, शख्स ने चोरी के लिए स्टोर की पीछे की दीवार में छेद कर सोने और हीरे के कीमती ज्वेलरी चुराई थी और इसके बाद सारा सामान कब्रिस्तान में छिपा दिया था.
द न्यूज मिनट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, चोरों के ग्रुप ने ठोठ्ठापलयम के एक स्टोर से भी 500 ग्राम सोना चुराया था.
रिपोर्ट में बताया गया है कि बरामद सामान में कुछ ऐसी ज्वेलरी भी शामिल थीं, जिन्हें पिघला कर झाड़ियों में छिपा दिया गया था, और ये चोरी 15 दिसंबर 2021 को रात 10 बजे के बाद हुई थी.
द हिंदू के 2023 के एक आर्टिकल के मुताबिक, टीकारमन को 3 साल की सजा हुई थी और उसपर 1000 रुपये का जुर्माना लगाया गया था.
निष्कर्ष: सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो इस गलत दावे के साथ वायरल हो रहा है कि ये TTD की पूर्व PRO के घर हुई ED की छापेमारी के दौरान बरामद हुए सोने के बारे में है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)
(At The Quint, we question everything. Play an active role in shaping our journalism by becoming a member today.)
|