Fact Check : हिना खान की शादी का बताकर शेयर किया जा रहा दावा फर्जी है
एक वीडियो को शेयर कर दावा किया गया कि हिना खान ने शादी कर ली है। विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल दावा फर्जी निकला। वीडियो प्रोड्यूसर मधु मंटेना और लेखिका और योग गुरु इरा त्रिवेदी की शादी का है, जिसे अब गलत दावे से शेयर किया जा रहा है।
- By: Jyoti Kumari
- Published: Dec 31, 2024 at 10:02 AM
- Updated: Dec 31, 2024 at 10:29 AM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर शादी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में हिना खान की भी एक वीडियो क्लिप है। अब कुछ यूजर्स इस वीडियो को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि हिना खान ने शादी कर ली है।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल दावा फर्जी है। हिना खान की शादी के दावे से वायरल किया जा रहा वीडियो असल में प्रोड्यूसर मधु मंटेना और इरा त्रिवेदी की शादी का है। दोनों ने साल 2023 में शादी की थी। वीडियो को हिना खान की शादी का बताकर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है।
क्या हो रहा है वायरल ?
फेसबुक यूजर semu sha ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “हिना खान शादी कर ली पर नहीं करना चाहिए तो किसी और का जिंदगी क्यों बर्बाद की हिना खान।”
पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।
इंस्टाग्राम यूजर bollywoodmuskan ने भी इस वीडियो को शेयर किया है और इंग्लिश में कैप्शन लिखा है,”Shocking Hina Khan Got Married viral video | Hina Khan Marriage Video “
पड़ताल
वायरल वीडियो की जांच के लिए हमने इसका स्क्रीनशॉट निकालकर गूगल लेंस से सर्च किया। हमें वीडियो से जुड़ी खबर दैनिक जागरण की वेबसाइट पर मिली। 12 जून 2023 को प्रकाशित खबर में बताया गया, “मधु मंटेना ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड रहीं इरा त्रिवेदी से शादी कर ली है। 11 जून 2023 को दोनों शादी के बंधन में बंध गए।”
हमें वायरल वीडियो से जुड़ी वीडियो रिपोर्ट Boldsky के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिली। 12 जून 2023 को अपलोड वीडियो में इसे प्रोड्यूसर मधु मंटेना और इरा त्रिवेदी की शादी का बताया गया है।
लेखिका और योग गुरु इरा त्रिवेदी ने भी अपनी शादी की तस्वीरों और वीडियो को 11 जून 2023 को शेयर किया है।
वायरल वीडियो से जुडी अन्य खबरें यहां पढ़ी जा सकती है।
हमने हिना खान की शादी का सच जानने के लिए गूगल ओपन सर्च का सहारा लिया। हमें दावे से जुड़ी कोई भी रिपोर्ट नहीं मिली। हमने वीडियो को मुंबई में बॉलीवुड को कवर करने वालीं दैनिक जागरण की वरिष्ठ पत्रकार स्मिता श्रीवास्तव के साथ शेयर किया। उन्होंने वायरल दावे को गलत बताया है। उन्होंने कहा कि यह वीडियो प्रोड्यूसर मधु मंटेना की शादी का है। हिना खान की शादी नहीं हुई है।
अंत में हमने पोस्ट को शेयर करने वाली यूजर को स्कैन किया। यूजर को 34 हजार लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष: एक वीडियो को शेयर कर दावा किया गया कि हिना खान ने शादी कर ली है। विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल दावा फर्जी निकला। वीडियो प्रोड्यूसर मधु मंटेना और लेखिका और योग गुरु इरा त्रिवेदी की शादी का है, जिसे अब गलत दावे से शेयर किया जा रहा है।
- Claim Review : हिना खान ने शादी कर ली है।
- Claimed By : फेसबुक यूजर -semu sha
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...