schema:text
| - सोशल मीडिया पर माइक लिए एक बच्चे का वीडियो वायरल है, दावा है कि इस बच्चे ने रिएलिटी शो इंडियन आइडल (Indian Idol) के मंच पर कुरान (Quran) की आयतें पढ़ीं. वीडियो में बच्चे की परफॉर्मेंस देख रहे जजों को भावुक होते हुए भी देखा जा सकता है.
क्या ये सच है ? : ये वीडियो एडिटेड है.
वीडियो में जो बच्चा माइक हाथ में पकड़े दिख रहा है, उसमें वो असल में कुरान की आयतें नहीं पढ़ रहा.
एक यूट्यूब चैनल (Andri Sundaisme) पर हमें ऐसे कई एडिटेड वीडियो मिले, जिनको पैरोडी बताकर अपलोड किया गया है. यहां किसी भी पैरोडी वीडियो में किसी दूसरे वीडियो के जजों का रिएक्शन जोड़कर वीडियो बनाए जाते हैं.
हमने ये सच कैसे पता लगाया ? : हमने वायरल वीडियो के कुछ कीफ्रेम निकालकर रिवर्स इमेज सर्च किया. इससे हमें कई अन्य वीडियो मिले जिन्हें वायरल क्लिप में इस्तेमाल किया गया था.
वायरल क्लिप का सोर्स
हमें Andri Sundaisme नाम का एक यूट्यूब चैनल मिला.
हमें इस वीडियो का लंबा वर्जन मिला, जिसके डिस्क्रिप्शन में बताया गया है कि ये एक ''पैरोडी'' है.
यही नहीं, वीडियो से ये साफ हो रहा है कि बच्चा इसमें गा नहीं रहा, सिर्फ माइक पर अपने होठ हिला रहा है.
इस चैनल पर ऐसे और भी कई एडिटेड वीडियो पोस्ट किए गए हैं, जिनमें बच्चे द्वारा कुरान की आयतें पढ़े जाने पर जजों को भावुक होते दिखाया गया है.
रिएलिटी शो के जजों के वीडियो
हमें सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजिन की तरफ से 29 मार्च 2021 को अपलोड किया गया यूट्यूब वीडियो मिला.
इस वीडियो में सिंगर हिमेश रेशमिया, नेहा कक्कड़ और एक्टर नीतू कपूर की क्लिप्स हैं.
वीडियो में इन सभी को एक्टर ऋषि कपूर के ट्रिब्यूट वीडियो पर भावुक होते देखा जा सकता है.
इसमें कुरान की आयतें नहीं हैं, जैसा कि वायरल वीडियो में दिखाया जा रहा है.
सलमान खान का वीडियो
हमें 29 मई 2018 को शेयर किया गया वीडियो मिला.
टाइटल में बताया गया है कि ये वीडियो रिएलिटी शो Dus Ka Dum की लॉन्चिंग का है.
हमने वायरल वीडियो अपलोड करने वाले यूट्यूब यूजर से भी पूरा संदर्भ जानने के लिए संपर्क किया, जवाब आने पर स्टोरी को अपडेट किया जाएगा. हालांकि, हमारी पड़ताल से ये स्पष्ट है कि वायरल क्लिप एडिटेड है.
निष्कर्ष : एडिटेड वीडियो शेयर कर ये गलत दावा किया जा रहा है कि रिएलिटी शो इंडियन आइडल में कुरान की आयतें पढ़े जाने के बाद जज भावुक हो गए.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
|