schema:text
| - Fact Check : जौनपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नाम से वायरल तस्वीर सऊदी अरब के रियाद मेट्रो स्टेशन की है
यूपी के जौनपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की बताकर एक तस्वीर शेयर की जा रही है। विश्वास न्यूज की जांच में पता चला कि वायरल तस्वीर असल में सऊदी अरब के रियाद मेट्रो स्टेशन की है, जिसे अब जौनपुर की बताकर फर्जी दावे से शेयर किया जा रहा है।
- By: Jyoti Kumari
- Published: Jan 13, 2025 at 02:11 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसे शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह फोटो उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में स्थित इंटरनेशनल एयरपोर्ट की है। कई यूजर्स इस तस्वीर को सच मानकर शेयर कर रहे हैं।
विश्वास न्यूज ने वायरल तस्वीर की जांच और दावे को फर्जी पाया। असल में वायरल तस्वीर सऊदी अरब के रियाद मेट्रो स्टेशन की है, जिसे यूपी के जौनपुर की बताकर झूठ फैलाया जा रहा है। तस्वीर का भारत या यूपी से कोई संबंध नहीं है।
क्या हो रहा है वायरल
फेसबुक यूजर Ayaan Cool ने (आर्काइव लिंक) 11 जनवरी 2025 को एक तस्वीर को पोस्ट करते हुए दावा किया, “#goodmorning Breaking new #BreakingNews
आज का चित्र -उत्तर प्रदेश के जिला जौनपुर में स्थित इंटरनेशनल एयरपोर्ट का एक दृश्य ।विकास पथ पर निरंतर अग्रसर नया “उत्तर प्रदेश” ।@highlight Facebook UP62khetsarai#facebookreelsviral #2025goals #viralchallenge”
ऐसे ही एक अन्य यूजर Êr Prämød Yâdäv ने (आर्काइव लिंक) भी एक तस्वीर शेयर की है। 8 जनवरी 2025 को शेयर पोस्ट में एक ब्रिज की फोटो शेयर कर दावा किया गया, “आज का चित्र -#उत्तर_प्रदेश के लखनऊ स्मार्ट सिटी में स्थित “टेढ़ी पुलिया” का एक मनोरम दृश्य। #trendingnowविकास पथ पर निरंतर अग्रसर नया “उत्तर प्रदेश” ।”
पड़ताल
जौनपुर के नाम पर वायरल तस्वीर की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल लेंस टूल का इस्तेमाल किया गया। हमें वायरल फोटो TSP | 2030 के वेरिफाइड एक्स हैंडल पर मिली। 4 जनवरी 2025 को शेयर तस्वीर को रियाद मेट्रो का बताया गया है।
सर्च करने पर हमें वायरल तस्वीर Arab News के वेरिफाइड फेसबुक पेज पर मिली। 3 दिसंबर 2024 को शेयर तस्वीर के दिए गए कैप्शन के अनुसार, तस्वीर रियाद मेट्रो की है।
वायरल तस्वीर से जुड़ी खबर arabnews.com की वेबसाइट पर मिली। 3 दिसंबर 2024 को प्रकाशित खबर में इसे सऊदी अरब के रियाद मेट्रो स्टेशन का बताया गया है।
तस्वीर से जुड़ी अन्य खबरें यहां पढ़ें।
दूसरी तस्वीर
दूसरी तस्वीर जिसे लखनऊ का बताया जा रहा है, उसे हमने गूगल लेंस के जरिए खोजा। हमें पता चला कि यह तस्वीर सिडनी हार्बर ब्रिज की है। तस्वीर flickr.com की वेबसाइट पर मिली। 28 फरवरी 2017 को अपलोड की गई फोटो को सिडनी हार्बर ब्रिज का बताया गया है।
वायरल तस्वीर कई अन्य जगह पर मिली, जहां इसे सिडनी के हार्बर ब्रिज का बताया गया है।
हमने तस्वीर को दैनिक जागरण, लखनऊ के डिप्टी न्यूज एडिटर धर्मेंद्र पांडेय के साथ शेयर किया। उन्होंने बताया, “वायरल फोटो लखनऊ की नहीं है। तस्वीर टेढ़ी पुलिया की नहीं है, क्योंकि वो तो कॉलोनी है। लोग गलत दावा शेयर कर रहे हैं।”
तस्वीर को लेकर हमने जौनपुर में दैनिक जागरण के जिला प्रभारी आनंद स्वरूप चतुर्वेदी से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि तस्वीर जौनपुर की नहीं है।
अंत में हमने वायरल फोटो को शेयर करने वाले यूजर की सोशल स्कैनिंग की। स्कैनिंग से हमें पता चला कि यूजर को फेसबुक पर 4 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। प्रोफाइल पर दी गई जानकारी के मुताबिक, यूजर मुंबई का रहने वाला है।
निष्कर्ष: यूपी के जौनपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की बताकर एक तस्वीर शेयर की जा रही है। विश्वास न्यूज की जांच में पता चला कि वायरल तस्वीर असल में सऊदी अरब के रियाद मेट्रो स्टेशन की है, जिसे अब जौनपुर की बताकर फर्जी दावे से शेयर किया जा रहा है।
- Claim Review : उत्तर प्रदेश के जिला जौनपुर में स्थित इंटरनेशनल एयरपोर्ट का एक दृश्य ।
- Claimed By : फेसबुक यूजर- Ayaan Cool
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...
|