Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Fact Check
सोशल मीडिया पर लाइटों से जगमगाते हुए एक हवाई अड्डे की तस्वीर वायरल हो रही है। हवाई अड्डे पर लाइटों को कुछ इस तरह सजाया गया है कि वह दूर से देखने में एक क्रिसमस पेड़ जैसा लग रहा है। इसी तस्वीर को लेकर इंटरनेट पर दावा किया गया है कि यह दुबई हवाई अड्डे की तस्वीर है।
वायरल पोस्ट का आर्काइव लिंक यहाँ देखें।
क्रिसमस ईसाई धर्म का सबसे प्रमुख पर्व है। हर साल 25 दिसंबर को पूरे विश्व में इसे धूमधाम से मनाया जाता है। 25 दिसंबर की तारीख़ करीब आते ही इस पर्व को मनाने की तैयारियां शुरू हो जाती हैं। इसी बीच एक तस्वीर को ट्विटर पर शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि दुबई के हवाई अड्डे को लाइटों से क्रिसमस ट्री की तरह सजाया गया है।
दावे का सच जानने के लिए हमने पड़ताल शुरू की। सबसे पहले तस्वीर को गूगल पर रिवर्स इमेज टूल के माध्यम से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें वायरल तस्वीर Aero news नामक फेसबुक यूजर द्वारा 16 दिसंबर को किए गए एक पोस्ट में मिली।
पोस्ट के मुताबिक वायरल तस्वीर दुबई हवाई अड्डे की नहीं बल्कि Shannon Airport की है। गूगल पर Shannon airport के बारे में खोजने पर पता चला कि यह हवाई अड्डा Ireland नामक द्वीप में स्थित है।
तस्वीर की अधिक जानकारी के लिए हमने गूगल पर और बारीकी से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें irishcentral.com नामक एक वेबसाइट पर इसी 20 दिसंबर को प्रकाशित एक लेख में वायरल तस्वीर प्राप्त हुई।
पड़ताल के दौरान हमें ट्विटर पर Shannon Airport के वेरिफाइड हैंडल द्वारा 15 दिसंबर साल 2020 को किया गया एक ट्वीट मिला। जहां वायरल तस्वीर को पोस्ट किया गया था। पोस्ट में जानकारी दी गयी है कि यह तस्वीर shannon airport की है।
इसके बाद हमने गूगल मैप पर Ireland और Dubai की दूरी भी नापी। देखा जा सकता है कि दोनों की बीच की दूरी करीब 7893 किलोमीटर है।
वायरल दावे की पड़ताल के दौरान प्राप्त तथ्यों से पता चला कि लाइटों से क्रिसमस पेड़ की तरह जगमगाते रनवे की वायरल तस्वीर दुबई हवाई अड्डे की नहीं बल्कि, आयरलैंड द्वीप के Shannon हवाई अड्डे की है।
https://www.irishcentral.com/travel/shannon-airport-campaign-runway-christmas-tree
https://twitter.com/ShannonAirport/status/1338878658598105090
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें:checkthis@newschecker.in