(चेतावनी : कुछ दृश्य विचलित कर सकते हैं, दर्शक कृपया विवेक का इस्तेमाल करें )
इजरायल (Israel) और हमास (Hamas) की जंग के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स की गर्दन काटकर हत्या कर दी गई.
दावा : X (पूर्व में ट्विटर) पर ये वीडियो शेयर करते हुए यूजर MrSinha ने देश के ''सैक्युलर-लिबरल्स'' पर निशाना साधा. उन्होंने साथ ही इस वीडियो को इजरायल फिलिस्तीन से जुड़े हैशटेग #IsraelUnderAttack #HamasTerrorists और इस्लाम को टारगेट करते हैशटेग #IslamIsTheProblem के साथ शेयर किया.
रिपोर्ट लिखे जाने तक इस वीडियो को 25 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुके हैं. क्विंट हिंदी की फैक्ट चेकिंग टीम 'वेबकूफ' की वॉट्सऐप टिपलाइन पर इस वीडियो से जुड़े कई सवाल आए.
क्या ये दावा सच है ? : ना तो ये वीडियो हाल का है और ना ही इसका इजरायल और हमास के बीच चल रहे हालिया युद्ध से कोई संबंध है. वीडियो जुलाई 2016 का है और इसमें सीरिया का विद्रोही समूह नूर अल-दिन अल-जेन के लोग अलप्पो में एक शख्स की हत्या करते दिख रहे हैं.
हमने सच का पता कैसे लगाया ? : हमने वायरल वीडियो को इनविड एक्सटेंशन के जरिए की-फ्रेम में बांटकर गूगल पर उसके फ्रेम्स को रिवर्स सर्च किया.
गूगल लेंस की मदद से हमें X यूजर 'Bassem' के एक पोस्ट में वायरल वीडियो से मिलते जुलते विजुअल मिले.
ये विजुअल 19 जुलाई 2016 को अपलोड किए गए थे और इनमें बताया गया है कि 12 साल के लड़के की सीरियाई विद्रोहियों ने अलप्पो में हत्या कर दी.
यहां से अंदाजा लेकर हमने यूट्यूब पर अरबी भाषा के कीवर्ड सर्च किए, तो हमें न्यूज चैनल 'Orient News' पर वीडियो मिला.
ये वीडियो 21 जुलाई 2016 को अपलोड किया गया था. और इसके कैप्शन का हिंदी अनुवाद कुछ यूं होगा "ज़ेंकी आंदोलन द्वारा मारे जा रहे बच्चे की तस्वीरें सीरिया के असंतोष को जगाती हैं और अपराधियों को सजा देने की मांग करती हैं"
न्यूज रिपोर्ट्स : The Telegraph पर छपी रिपोर्ट में बताया गया है कि इस विद्रोही समूह ने सीरिया के अलप्पो में एक 12 साल के लड़के को पकड़कर उसका सिर कलम कर दिया था.
बच्चे को मारने से पहले उसपर कुछ आरोप लगाए जाते हैं. हत्या करने वाले शख्स ने कहा कि बच्चा फिलिस्तीनी गुट से था जो राष्ट्रपति बशर अल-असद का समर्थन करता है.
इस मामले की जांच अमेरिका भी कर रहा है, क्योंकि वीडियो में कथित तौर पर वह समूह भी दिख रहा है, जिसकी फंडिंग अमेरिका करता है.
BBC पर जुलाई 2016 को छपी रिपोर्ट में बताया गया है कि ये घटना अलप्पो के पूर्व में स्थित हंदारत में हुई थी. .
इजरायल - हमास युद्ध के हालिया अपडेट्स : इजरायली सेना ने 10 अक्टूबर को हमास (Hamas) के खिलाफ अपने जवाबी हमले के बीच दक्षिणी इजरायल में गाजा सीमा पर 1,00000 रिजर्व सेना तैनात किए. इजरायल ने 9 अक्टूबर को गाजा पट्टी पर "संपूर्ण घेराबंदी" कर दी थी और राशन-पानी की आपूर्ति भी बंद कर दी थी, साथ ही उसने भीड़भाड़ वाले फिलिस्तीनी इलाकों में बम गिराना जारी रखा है.
7 अक्टूबर को हमास द्वारा इजरायल के खिलाफ अचानक किए गए हमले के बाद दोनों पक्षों के कम से कम 1100 लोग मारे गए और 3500 से अधिक घायल हो गए हैं.
निष्कर्ष : सीरिया के विद्रोही समूह द्वारा की गई हत्या का 7 साल पुराना वीडियो इजरायल - हमास के बीच चल रहे हालिया युद्ध से जोड़कर शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(At The Quint, we question everything. Play an active role in shaping our journalism by becoming a member today.)