schema:text
| - Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Elections 2022
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया गया कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा उत्तराखंड में बीजेपी की हार की बात कही गई.
पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों में अपनी जीत सुनिश्चित करने में राजनैतिक दल कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. उत्तराखंड में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर बीजेपी, कांग्रेस तथा आप ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. बीजेपी के लिए जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत केंद्रीय मंत्रियों तथा बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने मोर्चा संभाला है, तो वहीं कांग्रेस के लिए राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री समेत अन्य बड़े नेताओं ने भी पूरी ताकत झोंक दी है.
बीजेपी के पक्ष में मतदाताओं को रिझाने के लिए उत्तराखंड पहुंचे शिवराज सिंह चौहान छोटी-बड़ी जनसभाओं के माध्यम से पार्टी के लिए समर्थन बटोरने का प्रयास कर रहे हैं. Newschecker के पूर्व विश्लेषणों के अनुसार चुनावों के दौरान फेक न्यूज़ की एक बड़ी खेप सोशल मीडिया पर शेयर की जाती है.
इसी क्रम में तमाम कांग्रेस नेताओं समेत अन्य सोशल मीडिया यूजर्स ने एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा उत्तराखंड में बीजेपी की हार की बात कही गई.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा उत्तराखंड में बीजेपी की हार की बात कहने के दावे के साथ शेयर की जा रही वायरल क्लिप की पड़ताल के दौरान, हमें कई सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा शेयर किये गए ट्वीट के जवाब में बीजेपी समर्थक यूजर्स द्वारा शेयर किये गए कुछ ट्वीट्स प्राप्त हुए, जिनमें वायरल दावे को भ्रामक बताया गया है.
बीजेपी समर्थक यूजर्स द्वारा शेयर किये गए ट्वीट्स पढ़ने के बाद हमने वायरल क्लिप को लेकर OneIndia Hindi की एक वीडियो रिपोर्ट को स्लो स्पीड पर गौर से सुना. पूरे क्लिप की ऑडियो को गौर से सुनने पर हमें यह जानकारी मिली कि सोशल मीडिया पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा उत्तराखंड में बीजेपी की हार की बात कहने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल में शिवराज सिंह चौहान उत्तराखंड में बीजेपी की जीत की बात कह रहे थे, जिसे उनके द्वारा पार्टी की हार स्वीकारने के नाम पर शेयर किया जा रहा है. बता दें कि OneIndia Hindi के रिपोर्टर ने भी यही कहा है कि शिवराज सिंह चौहान ने उत्तराखंड में बीजेपी की जीत के साथ मुकाबले की बात कही है.
वायरल वीडियो में शिवराज सिंह चौहान और उनके साथ खड़े व्यक्ति के बीच की पूरी बातचीत कुछ इस प्रकार है.
शिवराज सिंह चौहान के साथ खड़ा व्यक्ति: आप उत्तराखंड में वहां का बताओ क्या है?
शिवराज सिंह चौहान: मुझे ऐसा लगता है कि यूपी में कोई संदेह नहीं है (बीजेपी की जीत के संबंध में)… उत्तराखंड में भी बीजेपी है… लेकिन थोड़ा मुकाबला है.
वायरल वीडियो को लेकर अधिक जानकारी के लिए हमने शिवराज सिंह चौहान के आधिकारिक सोशल मीडिया पेजों का रुख किया. इस प्रक्रिया में हमें शिवराज सिंह चौहान के यूट्यूब चैनल पर एक पत्रकार वार्ता में वायरल वीडियो को लेकर उनका बयान भी प्राप्त हुआ. वीडियो में रिपोर्टर द्वारा वायरल वीडियो के बारे में पूछे जाने पर शिवराज सिंह चौहान कहते हैं कि, “कोई टफ-वफ नहीं है. शानदार सरकार बना रहे हैं हम. ये पता नहीं कब की कहां की लाये होंगे. ये तो कांग्रेस के पास कुछ बचता ही नहीं है तो इसी तरह… मैं आज ऑन रिकॉर्ड… आज ऑन रिकॉर्ड आपके बीच में कह रहा हूं पिछली बार से ज्यादा सीटें लेकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी और मैं पुष्कर धामी जी के शपथ ग्रहण समारोह में आऊंगा फिर आप सबको चाय पर बुलाऊंगा.”
इसके अतिरिक्त हमें NDTV, अमर उजाला, नवभारत टाइम्स, Zee News तथा ETV Bharat द्वारा प्रकाशित लेख प्राप्त हुए, जिनमें यह जानकारी दी गई है कि शिवराज सिंह चौहान ने उत्तराखंड में बीजेपी की जीत के दावे के साथ कड़े मुकाबले की बात कही है.
इस तरह हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि सोशल मीडिया पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा उत्तराखंड में बीजेपी की हार की बात कहने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल में शिवराज सिंह चौहान उत्तराखंड में भी बीजेपी की सरकार बनने का दावा कर रहे थे.
Audio analysis by Newschecker
YouTube video by Shivraj Singh Chouhan: https://www.youtube.com/watch?v=_5TKEtQCRrQ
NDTV: https://ndtv.in/india-news/uttarakhand-polls-harish-rawat-shares-video-of-mp-cm-shivraj-singh-chouhan-2762798
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Runjay Kumar
February 10, 2025
Runjay Kumar
February 8, 2025
Komal Singh
February 5, 2025
|