Fact Check: अस्पताल में भर्ती नजर आ रही रश्मिका मंदाना की यह तस्वीर एडिटेड है
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि बेड पर अभिनेत्री रश्मिका मंदाना की तस्वीर को लेकर किया जा रहा दावा गलत है। असल में वायरल तस्वीर एडिटेड है। असली तस्वीर में अंग्रेजी टेलीविजन और रेडियो प्रेज़ेंटर निकी चैपमैन थीं।
By: Pallavi Mishra
-
Published: Feb 6, 2025 at 04:55 PM
-
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर अभिनेत्री रश्मिका मंदाना की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें उन्हें अस्पताल के बेड पर लेटे हुए देखा जा सकता है। फोटो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि रश्मिका की अचानक तबीयत ख़राब होने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा और उनकी हालत गंभीर है।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि पोस्ट में किया जा रहा दावा गलत है। असल में वायरल तस्वीर एडिटेड है। असली तस्वीर में अंग्रेजी टेलीविजन और रेडियो प्रेज़ेंटर निकी चैपमैन थीं।
क्या हो रहा है वायरल ?
फेसबुक यूजर ‘Riya Sharma’ ने 6 फरवरी 2025 को वायरल पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “चौंकाने वाली खबर: अचानक बीमारी के बाद रश्मिका मंदाना की हालत गंभीर!।” पोस्ट में इसके अलावा अल्लू अर्जुन, महेश बाबू और विजय देवरकोंडा की तस्वीरें भी हैं।
पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।
पड़ताल
वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स की मदद से सर्च किया। रश्मिका मंदाना ने 11 जनवरी को अपने पैर की तस्वीरें साझा की थीं और लिखा था कि उन्होंने जिम में खुद को घायल कर लिया और आने वाले हफ्तों या महीनों में ठीक होने की उम्मीद है।
पर इसके बाद उन्होंने अपनी कई हालिया तस्वीरें शेयर की, जिनमें वे सही-सलामत दिख रही थीं।
इसके बाद हमने वायरल तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें असली तस्वीर अंग्रेजी टेलीविजन और रेडियो प्रेज़ेंटर निकी चैपमैन के फेसबुक पेज पर 9 जनवरी 2025 को की गयी एक पोस्ट में मिली। इसमें रश्मिका मंदाना का चेहरा नहीं, बल्कि खुद निकी चैपमैन थीं। पोस्ट में उन्होंने लिखा: अनुवादित “आज का दिन बहुत ही इमोशनल और इंस्पायरिंग था। मैंने @bbcmorninglive पर एक पर्सनल टॉपिक पर बात की – ब्रेन ट्यूमर के बाद क्रेनीओटॉमी से रिकवरी। मेरा ट्यूमर 5 साल पहले सफलतापूर्वक हटाया गया था…….. “।
असली और एडिटेड तस्वीर में अंतर नीचे दिए गए कोलाज में देखा जा सकता है।
इसके बाद हमने वायरल पोस्ट में दिख रही अल्लू अर्जुन, महेश बाबू और विजय देवरकोंडा की तस्वीरों को भी गूगल लेंस से सर्च किया। हमें पता चला कि ये तस्वीरें तेलुगु के दिग्गज अभिनेता-फिल्म निर्माता कृष्णा, महेश बाबू के पिता के अंतिम संस्कार के दौरान ली गई थीं।
अधिक जानकारी के लिए हमने मुंबई में एंटरटेनमेंट को कवर करने वालीं दैनिक जागरण की वरिष्ठ पत्रकार स्मिता श्रीवास्तव से संपर्क किया। उन्होंने दावे को गलत बताया।
अंत में हमने गलत दावे को शेयर करने वाले यूजर Riya Sharma के अकाउंट को स्कैन किया। हमने पाया कि यूजर को लगभग 20 लाख यूजर फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि बेड पर अभिनेत्री रश्मिका मंदाना की तस्वीर को लेकर किया जा रहा दावा गलत है। असल में वायरल तस्वीर एडिटेड है। असली तस्वीर में अंग्रेजी टेलीविजन और रेडियो प्रेज़ेंटर निकी चैपमैन थीं।
Claim Review : रश्मिका की अचानक तबीयत ख़राब होने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा और उनकी हालत गंभीर है।
-
Claimed By : Facebook user 'Riya Sharma'
-
Fact Check : झूठ
-
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...