सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है. इसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल (ASG) एसवी राजू के बीच अदालत के अंदर हुई एक कथित बहस के बारे में बताया गया है.
पोस्ट में क्या कहा गया?: पोस्ट में टेक्स्ट शामिल था जिसमें कहा गया था, "अरविंद केजरीवाल का कोर्ट में करारा जवाब."अरविंद केजरीवाल: आपने मुझे गिरफ्तार क्यों किया है? ASG राजू: हमारे पास आपके खिलाफ एक बयान है. अरविंद केजरीवाल: तो अगर मैं कहूं कि मैंने मोदी और अमित शाह को 100 करोड़ रुपये दिए, तो क्या आप जाएंगे और मेरे बयान के आधार पर उन्हें गिरफ्तार करेंगे? न्यायाधीश और ASG दोनों चुप हो गए." (sic)
इस पोस्ट को प्लेटफार्म पर दस लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
(आप ऐसे कई दावों के अर्काइव यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.)
क्या ये दावे सच हैं?: नहीं, यह साबित करने के लिए ऐसा कोई सबूत नहीं है कि सीएम केजरीवाल और ASG राजू के बीच ऐसी कोई बातचीत हुई थी.
इसके अलावा, द क्विंट ने कार्यवाही के दौरान अदालत कक्ष के अंदर मौजूद पत्रकारों से बात की जिन्होंने पुष्टि की कि वायरल दावा फर्जी है.
हमनें सच का पता कैसे लगाया ?: हमने पाया कि जब प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा अरविंद केजरीवाल की रिमांड की अवधि समाप्त हो गई थी तब उन्हें अदालत में पेश किया गया था. यहां उन्होंने अपना पक्ष रखा.
Live Law ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर केजरीवाल के बयान अपलोड किए थे.
केजरीवाल ने ED द्वारा पेश किए गए सबूतों पर असहमति जताई और सुझाव दिया कि यह पूरा कदम उनकी पार्टी को कुचलने के लिए है.
हालांकि हमें अरविंद केजरीवाल द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर की गई व्यंग्यात्मक टिप्पणी की कोई जानकारी नहीं मिली.
न्यूजलॉन्ड्री ने भी अदालती कार्यवाही पर एक रिपोर्ट छापी थी जिसमें केजरीवाल द्वारा उठाए गए मुद्दों के बारे में बताया गया था.
यहां भी PM मोदी या गृह मंत्री शाह को लेकर कोई जिक्र नहीं था.
रिपोर्टर ने वायरल दावे का खंडन किया: न्यूजलॉन्ड्री की एक पत्रकार, तनिष्का सोढी ने कहा कि अदालती कार्यवाही के दौरान यह बातचीत नहीं हुई थी. तनिष्का सोढी ने लोगों से फेक न्यूज आगे शेयर करने से रोकने के लिए भी कहा.
'त्यागराजन नरेंद्रन' नाम के एक अन्य पत्रकार ने X पर कहा कि वो अदालत में मौजूद थे और वायरल दावे में बताई गई बातचीत हुई ही नहीं थी.
टीम वेबकूफ ने अदालती कार्यवाही के दौरान मौजूद अन्य पत्रकारों के साथ-साथ वकीलों से भी संपर्क किया, जिन्होंने हमें पुष्टि की कि यह बातचीत नहीं हुई थी.
हमने इनपुट के लिए केजरीवाल के वकील से संपर्क किया है और प्रतिक्रिया मिलने पर इस रिपोर्ट को अपडेट किया जाएगा.
निष्कर्ष: दावे के मुताबिक दिल्ली के सीएम केजरीवाल और ASG राजू के बीच यह बातचीत दावे के मुताबिक नहीं हुई.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(At The Quint, we question everything. Play an active role in shaping our journalism by becoming a member today.)