schema:text
| - Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Fact Check
Claim
कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में राहुल गांधी के नेम प्लेट पर ‘राहुल राजीव फिरोज’ लिखा है।
Fact
कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में शामिल हुए राहुल गांधी के सामने दिख रही नेम प्लेट पर कुछ भी नहीं लिखा था। नेम प्लेट एडिटेड है।
सोशल मीडिया पर राहुल गांधी की एक तस्वीर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में एक नेम प्लेट पर उनका नाम राहुल राजीव फिरोज लिखा हुआ है। साथ ही कहा जा रहा है कि भारत में दत्तात्रेय ब्राह्मण बने फिर रहे कांग्रेस सांसद राहुल की कैंब्रिज यूनिवर्सिटी ने पोल खोल डाली है।
दरअसल, बीते सप्ताह कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ब्रिटेन की कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में लेक्चर दिया था। बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान राहुल ने भारत जोड़ो यात्रा, भारतीय लोकतंत्र, मीडिया और न्यायपालिका जैसे कई मुद्दों पर बात की थी। इसी बीच उनके नेम प्लेट की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर की जा रही है।
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने वायरल तस्वीर को रिवर्स सर्च किया। हमें वरिष्ठ कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा का एक मार्च को किया गया एक ट्वीट मिला। इसमें उन्होंने राहुल गांधी के कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में दिए गए भाषण की कुछ तस्वीरें साझा की हैं। इसमें वायरल तस्वीर से मिलती-जुलती एक तस्वीर भी मौजूद है। हमने दोनों तस्वीरों का तुलनात्मक विश्लेषण किया।
जैसा कि देखा जा सकता है, ओरिजनल तस्वीर में नेम प्लेट पर कुछ नहीं लिखा है। इससे स्पष्ट है कि वायरल तस्वीर एडिटेड है।
हमें Rahul Gandhi के यूट्यूब चैनल पर 03 मार्च को अपलोड किया गया वीडियो मिला। इसमें राहुल गांधी Cambridge Judge Business School में अपना संबोधन दे रहे हैं। वीडियो में राहुल गांधी के आगे रखे नेम प्लेट पर कुछ नहीं लिखा है। इसके अलावा, यह वीडियो vimeo की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।
पड़ताल के दौरान हमें Cambridge Judge के ट्विटर हैंडल से 28 फरवरी को किया गया एक ट्वीट मिला। ट्वीट में राहुल गांधी को सांसद और भारत में विपक्षी नेता बताया गया है। ट्वीट में लिखा है, “हमें कैम्ब्रिज एमबीए कार्यक्रम में भारत के प्रमुख विपक्षी नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का स्वागत करते हुए प्रसन्नता हो रही है। वे कैम्ब्रिज जेबीएस में आज बतौर विजिटिंग फेलो के रूप में संबोधन देंगे।”
यह भी पढ़ें: Fact Check: दुकान में आग लगा रहे आदमी का ये वीडियो केरल का है, तमिलनाडु का नहीं
हमारी पड़ताल में यह स्पष्ट हो गया कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में दिए गए लेक्चर की एडिटेड तस्वीर भ्रामक दावे के साथ शेयर की जा रही है।
Our Sources
Tweet by Sam Pitroda on February 28, 2023
Youtube Video uploaded on Rahul Gandhi on March 03, 2023
Tweet by Cambridge Judge on February 28, 2023
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Vasudha Beri
January 11, 2025
Komal Singh
December 27, 2024
Runjay Kumar
November 29, 2024
|