schema:text
| - Authors
Claim
उत्तर प्रदेश पुलिस ने महाकुंभ के लाश वाले कचरों को जलाने से मना करने पर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
Info
वीडियो उत्तर प्रदेश का नहीं, बल्कि मध्य प्रदेश के पीथमपुर का है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें पुलिस दो अर्धनंगे लोगों को गाड़ी में बिठाकर ले जाती हुई दिखाई दे रही है. वीडियो को इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने इन दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया क्योंकि उन्होंने महाकुंभ के उस कचरे को जलाने से मना कर दिया, जिसमें लोगों की लाशें पड़ी थीं.
हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि यह वीडियो उत्तर प्रदेश का नहीं, बल्कि मध्यप्रदेश के पीथमपुर का है, जहां बीते जनवरी महीने में लोगों ने यूनियन कार्बाइड का कचरा जलाने का विरोध किया था.
वायरल वीडियो 15 सेकेंड का है, जिसमें अधनंगे हालत में दो लोग पुलिस गाड़ी में बैठते नजर आ रहे हैं. इस दौरान वहां मौजूद मीडियाकर्मियों के यह पूछने पर आपने यह क्यों किया, तो दोनों लोग कहते हैं कि “कचरे के कारण किया और कचरा नहीं जलेगा यहां”.
पोस्ट के कैप्शन में प्रयागराज हैशटैग के साथ लिखा हुआ है, “सोचों इस दोनों को पुलिस प्रशासन गिरफ्तार क्यों किया इन्हें कचरा जलाने को बोला गया और ये लोग कचरा जलाने से मना कर दिया क्योंकि कचरे में लोगों की लाशें पडी़ है लावारिस योगी सरकार श्रध्दालुओं के लाशें भी नहीं देना चाहते हैं योगीजी परिवार को जिंदा या मुर्दा दे”.
Fact Check/Verification
दावे का सच जानने के लिए हमने वायरल वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया. इस दौरान हमें एक इंस्टाग्राम अकाउंट से 3 जनवरी 2025 को अपलोड किया गया यह वीडियो मिला. वीडियो के साथ मौजूद कैप्शन में लिखा गया था, “पीथमपुर में भोपाल से लाया कचरे को जलाने के विरोध प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं ने खुद को किया आग के हवाले”. इस वीडियो में पुलिसकर्मी के ड्रेस पर लगे मध्य प्रदेश पुलिस के बैच को भी देखा जा सकता है.
खोजने पर हमें एक अन्य इंस्टाग्राम अकाउंट से भी 3 जनवरी 2025 शेयर किया गया वीडियो मिला. यह वीडियो वायरल वीडियो का लंबा वर्जन था, जिसमें पुलिस दो अर्धजले लोगों को भीड़ से निकालकर गाड़ी में बिठाती नजर आ रही है. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा हुआ था, “पीथमपुर लाए गए जहरीले कचरे को लेकर उग्र प्रदर्शन, 2 युवकों ने खुद पर पेट्रोल डालकर लगाई आग”.
इसके बाद हमने संबंधित कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च किया तो हमें 3 जनवरी 2025 को दैनिक भास्कर की वेबसाइट पर प्रकाशित रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में मौजूद वीडियो में भी वायरल वीडियो वाले शख्स को देखा जा सकता है.
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, पीथमपुर में भोपाल की यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री के जहरीले कचरे को नष्ट करने के विरोध में लोगों ने प्रदर्शन किया था. यह प्रदर्शन 3 जनवरी 2025 को सुबह से ही चल रहा था. सुबह प्रदर्शन के दौरान दो लोगों ने खुद पर पेट्रोल डाल दिया और तभी किसी ने उनपर पीछे से आग लगा दी, जिससे दोनों लोग झुलस गए. इसके बाद दोनों घायलों राजकुमार रघुवंशी और राजू पटेल को इंदौर के चोइथराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
पड़ताल के दौरान हमें ईटीवी की वेबसाइट पर भी 3 जनवरी 2025 को प्रकाशित रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में भी बताया गया था कि 3 जनवरी को पीथमपुर के लोगों ने उनके यहां यूनियन कार्बाइड का कचरा जलाने के विरोध में व्यापक बंद किया था. बंद के दौरान भीड़ जब महाराणा प्रताप चौराहे पर पहुंची तो दो लोग राजू पटेल और राजकुमार रघुवंशी ने खुद के ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डाल लिया और तभी अचानक आग भी भड़क गई.
इस दौरान दोनों के सिर और ऊपरी हिस्से में आग लग गई. पुलिस ने दोनों के शरीर में लगी आग बुझाने की भी कोशिश की. इसके बाद दोनों को पहले इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया और बाद में बेहतर उपचार के लिए चोइथराम अस्पताल भेज दिया गया.
हमने अपनी जांच में पीथमपुर के पत्रकार हरिकेश द्विवेदी से भी संपर्क किया. उन्होंने भी कहा कि वायरल वीडियो पीथमपुर में 3 जनवरी 2025 को हुए प्रदर्शन के दौरान का है.
Conclusion
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि वायरल वीडियो महाकुंभ का नहीं, बल्कि मध्य प्रदेश के पीथमपुर में पिछले महीने हुए विरोध प्रदर्शन का है.
Result: False
Our Source
Videos uploaded by instragram account on 3rd Jan 2025
Article Published by Dainik Bhaskar on 3rd Jan 2025
Article Published by ETV Bharat on 3rd Jan 2025
Telephonic Conversation with Harikesh Dwivedi, Journalist from Pithampur
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z
|