About: http://data.cimple.eu/claim-review/a03e5e10edaba545140c77b04212d9e75c34e661c7334b128693fb0e     Goto   Sponge   NotDistinct   Permalink

An Entity of Type : schema:ClaimReview, within Data Space : data.cimple.eu associated with source document(s)

AttributesValues
rdf:type
http://data.cimple...lizedReviewRating
schema:url
schema:text
  • भारत के मुख्य न्यायाधीश DY चंद्रचूड़ और उनकी पत्नी कल्पना दास की एक तस्वीर मैसेजिंग प्लेटफ़ॉर्म व्हाट्सऐप पर खूब वायरल हो रही है. तस्वीर के ऊपर टेक्स्ट लिखा है जिसका हिंदी अनुवाद कुछ यूं है, “CJI चंद्रचूड़ की वर्तमान पत्नी पश्चिम बंगाल की CM के डॉ. एस.पी. दास ऑर्थोपेडिक सर्जन और निजी चिकित्सक से जुड़ी हैं. इसके अलावा, जस्टिस चंद्रचूड़ और अभिषेक बनर्जी मलेशिया और बैंकॉक में एक साथ छुट्टियां मनाते हैं. सिर्फ बता रहे हैं ताकि आपको इनके इरादे समझ में आएं.” सुप्रीम कोर्ट के CJI की अगुवाई वाली बेंच कोलकाता रेप और हत्या मामले की सुनवाई कर रही है. ऐसे में इस तस्वीर को इस सुझाव के साथ शेयर किया जा रहा है कि CJI और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच एक आपसी समझ है. ऑल्ट न्यूज़ के व्हाट्सऐप नंबर (76000 11160) पर तस्वीर के साथ इस दावे की जांच करने के लिए कई रिक्वेस्ट मिलीं. This slideshow requires JavaScript. तस्वीर और उसके साथ ये दावा सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर भी काफी शेयर किया जा रहा है. नीचे कुछ उदाहरण दिए गए हैं: This slideshow requires JavaScript. फ़ैक्ट-चेक सबसे पहले हमने देखा कि वायरल मैसेज/सोशल मीडिया पोस्ट की तस्वीर supremecourtofindia1950 नामक एक यूज़र के इंस्टाग्राम पोस्ट से ली गई है. हमने इस इंस्टाग्राम यूजर की टाइमलाइन को चेक किया. मालूम चला कि तस्वीर 27 सितंबर, 2023 को शेयर की गई थी. इसके साथ कैप्शन दिया गया है, “भारत के मुख्य न्यायाधीश D Y.चंद्रचूड़ अपनी पत्नी कल्पना दास के साथ राष्ट्रपति भवन में.” इस पोस्ट में SP दास या अभिषेक बनर्जी का कोई ज़िक्र नहीं है. View this post on Instagram इसके बाद, हमने देखा कि वायरल पोस्ट/मैसेज में तीन अलग-अलग दावे थे. ये दावे हैं: - SP दास ममता बनर्जी के डॉक्टर हैं. - सीजेआई DY चंद्रचूड़ की पत्नी कल्पना दास, SP दास से जुड़ी हैं. - तृणमूल सांसद और महासचिव अभिषेक बनर्जी CJI चंद्रचूड़ के साथ यात्रा/छुट्टियां मनाते हैं. हमने देखा कि सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री और पश्चिम बंगाल पुलिस दोनों ने वायरल तस्वीर के दावों का खंडन करते हुए बयान जारी किए थे. लॉ टुडे के मुताबिक, CJI के परिवार के सदस्य के बंगाल में मेडिकल लॉबी के साथ किसी भी संबंध के दावे को सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री द्वारा ‘ग़लत इरादा’ और ‘तथ्यात्मक रूप से ग़लत’ करार दिया गया है. बयान में लिखा है, “कोलकाता रेप और हत्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई से पहले एक्स पर एक दुर्भावनापूर्ण ट्वीट प्रसारित किया गया, जिसमें भारत के मुख्य न्यायाधीश के परिवार के एक सदस्य को बंगाल में एक मेडिकल लॉबी से जोड़ने का प्रयास किया गया था. ये तथ्यात्मक रूप से गलत है और न्यायापालिका को बदनाम करने के प्रयास से फैलाया जा रहा है. इस संबंध में दिल्ली पुलिस के पास शिकायत भी दर्ज कराई गई है.” JUST IN: “Factually incorrect” Supreme Court Registry clarifies that CJI’s wife is NOT related to Mamata Banerjee’s personal physician “A malicious tweet had been circulated on X ahead of the Supreme Court hearing on the Kolkata rape and murder case attempting to link a member… pic.twitter.com/oWnCezV3xA — Law Today (@LawTodayLive) September 9, 2024 वहीं दूसरी तरफ, पश्चिम बंगाल पुलिस के ऑफ़िशियल एक्स हैंडल ने सबसे पहले इस संबंध में 7 सितंबर को एक पोस्ट शेयर किया था. इस पोस्ट के मुताबिक, वायरल मैसेज में किए गए दावे ‘बेहद अपमानजनक’ थे और इसमें ‘निराधार दावे’ थे. It has come to our notice that extremely derogatory and baseless aspersions are being cast by some people in social media about the Hon’ble Supreme Court of India including the Hon’ble Chief Justice of India. Exploiting freedom of speech to indulge in wild falsehood, that too… pic.twitter.com/ilIedFC4Qj — West Bengal Police (@WBPolice) September 7, 2024 इसके अलावा, 10 सितंबर को पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर ज़िला पुलिस ने ट्वीट किया था कि CJI को बदनाम करने के लिए एक ‘फर्ज़ी ख़बर’ शेयर की गई थी और इस संबंध में फुलबारी, कृष्णागंज PS के सुजीत हलदर के खिलाफ मामला दर् किया गया है (कृष्णगंज PS केस नंबर 349/ 24) और जांच चल रही है. 🚨 Fake news was circulated on social media to intentionally defame the Hon’ble Chief Justice of India and attack the dignity of the Supreme Court, aiming to incite distrust and disturb public peace. A case has been registered against Sujit Haldar of Fulbari, Krishnaganj PS… — Krishnanagar Police District (@KrishnanagarPD) September 10, 2024 उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज के पूर्व छात्र श्यामा पद दास, कोलकाता में अभ्यास करने वाले एक वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ हैं. वो सालों से ममता बनर्जी के निजी चिकित्सक रहे हैं. ये बात उन्होंने खुद कई मौकों पर सार्वजनिक रूप से कही है. श्यामा पद दास कथित तौर पर राज्य के चिकित्सा प्रतिष्ठान में एक प्रमुख नाम हैं और स्वास्थ्य क्षेत्र में काफ़ी पॉवर रखते हैं. राज्य की चिकित्सा बिरादरी के जिन सूत्रों से ऑल्ट न्यूज़ ने बात की, उनके मुताबिक, श्यामा पद दास उन चीजों के टॉप पर हैं जिसे ‘उत्तरी बंगाल लॉबी’ के रूप में जाना जाता है. RG कर घटना से बहुत पहले मेनस्ट्रीम मीडिया द्वारा इस पर व्यापक रूप से रिपोर्ट की गई थी. इस भयानक अपराध के मद्देनज़र उत्तर बंगाल लॉबी की भूमिका भी शक के घेरे में आ गई है. गौरतलब है कि सीजेआई DY चंद्रचूड़ की पत्नी कल्पना दास ओडिशा राज्य से हैं. 6 मई, 2023 को भुवनेश्वर में ओडिशा न्यायिक अकादमी के एक कार्यक्रम में CJI ने इसे सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया था. DY चंद्रचूड़ ने कहा, “मुझे लगता है कि मैं भुवनेश्वर और कटक का एक बहुत ही निरंतर आगंतुक बन गया हूं. अब, इसका सबसे छोटा कारण ये है कि मुझे गर्व से ओडिशा का दामाद माना जाता है क्योंकि मेरी पत्नी ओडिया है.” वायरल तस्वीर में आखिरी दावा ये है कि तृणमूल महासचिव अभिषेक बनर्जी और सीजेआई DY चंद्रचूड़ ने मलेशिया और बैंकॉक में एक साथ छुट्टियां बिताईं. गौरतलब है कि ऑल्ट न्यूज़ को इस दावे के समर्थन में कोई सार्वजनिक रूप से मौजूद डेटा नहीं मिला. सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें. बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
schema:mentions
schema:reviewRating
schema:author
schema:datePublished
schema:inLanguage
  • English
schema:itemReviewed
Faceted Search & Find service v1.16.115 as of Oct 09 2023


Alternative Linked Data Documents: ODE     Content Formats:   [cxml] [csv]     RDF   [text] [turtle] [ld+json] [rdf+json] [rdf+xml]     ODATA   [atom+xml] [odata+json]     Microdata   [microdata+json] [html]    About   
This material is Open Knowledge   W3C Semantic Web Technology [RDF Data] Valid XHTML + RDFa
OpenLink Virtuoso version 07.20.3238 as of Jul 16 2024, on Linux (x86_64-pc-linux-musl), Single-Server Edition (126 GB total memory, 2 GB memory in use)
Data on this page belongs to its respective rights holders.
Virtuoso Faceted Browser Copyright © 2009-2025 OpenLink Software