schema:text
| - Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Fact Check
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दावा किया गया है कि कपिल शर्मा का शो बंद हो गया है।
फेसबुक पर एक यूजर ने वायरल पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “Big braking
मौलवी की औलाद कपिल शर्मा शो हुआ बंद! जिन्हें खुशी हुई वो पोस्ट पर अवश्य पधारे”
(उपरोक्त पोस्ट के कैप्शन को अक्षरश: लिखा गया है।)
ट्वीट का आर्काइव लिंक यहां देखा जा सकता है।
दरअसल, पिछले दिनों ‘कपिल शर्मा’ शो उस वक्त चर्चा में आ गया जब बीते 11 मार्च को रिलीज हुई फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने ट्विटर पर लिखा कि कपिल शर्मा की टीम ने उनकी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स का प्रमोशन करने से इनकार कर दिया है। विवेक ने यह आरोप लगाया कि कपिल शर्मा ने कहा है कि फिल्म में कोई बड़ा स्टार नहीं है, इसलिए वह फिल्म को प्रमोट नहीं करेंगे। इसके बाद ट्विटर पर कपिल शर्मा को कई यूजर्स ट्रोल करने लगे। इस घटना के कुछ दिनों बाद एक इंटरव्यू में फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के कलाकार और बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने बताया कि वह कपिल शर्मा शो पर अपनी फिल्म का प्रचार नहीं करना चाहते थे, क्योंकि फिल्म एक गंभीर विषय पर बनी है और कपिल का शो एक कॉमेडी शो है।
इसके कुछ दिन बाद कपिल शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि “2022 में अपने यूएस-कनाडा टूर का ऐलान करते हुए मुझे बहुत प्रसन्नता हो रही है। जल्द ही आप सभी से मिलना होगा।” इसी बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दावा किया गया है कि कपिल शर्मा का शो बंद हो गया है।
कपिल शर्मा का शो बंद हो गया है, दावे के साथ वायरल पोस्ट की सत्यता जांचने के लिए कुछ कीवर्ड की मदद से गूगल पर सर्च करना शुरू किया। इस दौरान हमें इंडियन एक्सप्रेस द्वारा 26 मार्च, 2022 को प्रकाशित एक रिपोर्ट प्राप्त हुई। रिपोर्ट के अनुसार, ‘सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाला द कपिल शर्मा शो, अस्थायी रूप से बंद होने की तैयारी में है। शो के होस्ट कपिल शर्मा ने यूएसए-कनाडा टूर के कारण एपिसोड शूट करने में असमर्थता जताई है, जिसके बाद शो के निर्माताओं ने इस शो को मजबूरन एक अस्थायी विराम देने पर विचार किया है।’ बतौर रिपोर्ट, पिछले वर्ष जनवरी में भी कपिल शर्मा ने इसी तरह का एक छोटा ब्रेक लिया था, जब वह दूसरी बार पिता बने थे।
पड़ताल के दौरान सोनी टीवी का इंस्टाग्राम पेज खंगालना शुरू किया। इस दौरान हमें 31 मार्च, 2022 को सोनी टीवी के इंस्टाग्राम पर की गई एक पोस्ट प्राप्त हुई। पोस्ट के मुताबिक, ‘विलेन हमें हंसाने आ रहे हैं, ये पता था! पर उस में सपनों का मुकेश मिलेगा, ये अब पता चला! देखिए कपिल शर्मा शो इस शनिवार-रविवार रात साढ़े 9 बजे सिर्फ सोनी पर।’
पड़ताल के दौरान Newschecker ने कपिल शर्मा के मैनेजर अजय से भी संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया, “कपिल शर्मा शो बंद नहीं होने जा रहा है। इस शो के बंद होने संबंधित सोशल मीडिया पर चल रहे दावे पूरी तरह से फर्जी हैं।”
इसके अलावा हमने सोनी टीवी की सीनियर मैनेजर कृपा नायक से भी सपंर्क किया। उन्होंने हमें बताया, “हम हर सप्ताह ओरिजनल शो की शूटिंग कर रहे हैं।”
इस तरह हमारी पड़ताल में यह साफ हो जाता है कि कपिल शर्मा का शो बंद नहीं हो रहा है। सोशल मीडिया पर फर्जी दावा वायरल है।
Result: Fabricated News/False Content
Our Sources
Report Published by Indian Express on 26th March 2022
Instagram Post by Sony TV on 31st March 2022
Quote from Kapil Sharma’s Manager
Quote from Sony TV Senior Manager
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Shubham Singh
May 13, 2023
Shubham Singh
December 9, 2022
Shubham Singh
March 23, 2022
|