Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Fact Check
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर दावा किया गया कि निर्भया रेप कांड में पीड़िता की वकील सीमा समृद्धि को विश्व की सबसे प्रतिभावान महिलाओं में छठा स्थान प्राप्त हुआ है.
16 दिसंबर, 2012 को दिल्ली के मुनिरका में निर्भया रेप कांड की जघन्य घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था. इसके बाद देश में जगह-जगह प्रदर्शन कर लोगों ने दोषियों को कठोर सजा देने की मांग की थी. सुप्रीम कोर्ट में पीड़िता का केस लड़ने वाली सीमा समृद्धि कुशवाहा को भी उनकी बहादुरी के लिए काफी सराहा गया था. पूर्व में भी सोशल मीडिया पर यह दावा वायरल हो चुका है कि निर्भया रेप कांड में पीड़िता की वकील सीमा समृद्धि को विश्व की सबसे प्रतिभावान महिलाओं में छठा स्थान प्राप्त हुआ है, जिसके बाद Newschecker द्वारा 22 जुलाई, 2021 को वायरल दावे की पड़ताल की गई थी. अपनी पड़ताल के दौरान हमने वायरल दावे का सच जानने के लिए वकील सीमा समृद्धि से बात की थी. उन्होंने हमें बताया था कि, “मैं सुप्रीम कोर्ट की वरिष्ठ वकील नहीं हूँ। मैं अपने नाम के आगे वरिष्ठ वकील (Senior Advocate) कभी नहीं लगाती हूँ। इस साल मुझे ‘Beauty With Brain Global Awards’ और ‘Excellence in Women Empowerment’ का सर्टिफिकेट मिला था। मुझे यह सर्टिफिकेट www.republicofwmen.org द्वारा प्रदान किया गया था।”
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात स्पष्ट हो जाती है कि वकील सीमा समृद्धि को लेकर वायरल हो रहा दावा फर्जी है. वकील समृद्धि को उनके सराहनीय कार्यों के लिए कई अवार्ड प्राप्त हुए हैं, लेकिन उनके द्वारा Newschecker को दी गई जानकारी के अनुसार, उन्हें विश्व की छठी सबसे प्रभावशाली महिला घोषित नहीं किया गया है.
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in