schema:text
| - सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की तस्वीरें वायरल हैं. इन तस्वीरों में दीपिका के हाथ में एक छोटा बच्चा दिख रहा है. तस्वीरें शेयर कर दावा किया जा रहा है कि दीपिका पादुकोण प्रेग्नेंट हैं.
क्या ये सच है ? : नहीं, दीपिका पादुकोण की प्रेग्नेंसी से जुड़ी अफवाहों का सिलसिला नया नहीं है. पहले भी ऐसे दावे किए जा चुके हैं.
-
दावे के साथ दीपिका के हाथ में दिख रहे बच्चे की वायरल हो रही सभी तस्वीरें एडिटेड हैं. इन तस्वीरों को पहले भी एक्ट्रेस काजल अग्रवाल, प्रियंका चोपड़ा के चेहरे के साथ शेयर किया जाता रहा है.
हाल में दीपिका पादुकोण या उनके पति एक्टर रणवीर सिंह की तरफ से ऐसा कोई बयान नहीं आया है, जिसमें उन्होंने स्पष्ट कहा हो कि दीपिका प्रेग्नेंट हैं.
दीपिका पादुकोण से हाल में एक इंटरव्यू में सवाल पूछा गया कि क्या वो प्रेग्नेंसी प्लान कर रही हैं? तो जवाब में दीपिका ने कहा "बिल्कुल. रणवीर और मुझे बच्चे बहुत पसंद हैं। हम उस दिन का इंतजार कर रहे हैं जब हम अपना परिवार शुरू करेंगे.'' जाहिर है यहां दीपिका ने साफ- साफ कुछ नहीं कहा.
हमने ये सच कैसे पता लगाया ? : हमने सबसे पहले दावे के साथ वायरल हो रही तस्वीरों को एक एक कर चेक किया.
फोटो नं 1
फोटो को रिवर्स सर्च करने पर हमें 1 साल पुरानी कुछ वीडियो रिपोर्ट्स के थम्ब इमेज (वीडियो की कवर इमेज) में यही फोटो काजल अग्रवाल के चेहरे के साथ मिली.
मतलब क्या असली फोटो काजल अग्रवाल की है ? नहीं, 2 साल पहले 24 जनवरी 2022 को एक वीडियो रिपोर्ट के थम्ब इमेज में यही फोटो प्रियंका चोपड़ा के चेहरे के साथ है.
हुबूहू बच्चे की यही फोटो इन एक्ट्रेस के चेहरे से हुईं वायरल.
फिर क्या फोटो असल में प्रियंका चोपड़ा की है ? : प्रियंका चोपड़ा के सोशल मीडिया हैंडल्स चेक करने पर हमें उनकी तरफ से शेयर की गई ऐसी कोई फोटो नहीं मिली, जो उन्होंने अपनी बेटी के जन्म के वक्त पोस्ट की हो.
प्रियंका चोपड़ा की बेटी मालती मौरी का जन्म जनवरी 2022 को हुआ था. लेकिन, प्रियंका ने जन्म के वक्त बच्ची का चेहरा सार्वजनिक नहीं किया था. पहली बार प्रियंका ने बच्ची का चेहरा दिखाती तस्वीर जनवरी 2023 में सार्वजनिक की थी.
हम ये पुष्टि नहीं कर सके कि जिस बच्चे की तस्वीर को अलग-अलग एक्ट्रेस के चेहरे के साथ जोड़ा जा रहा है, उसका ओरिजनल सोर्स क्या है. लेकिन, ये साफ है कि एक्ट्रेस के चेहरे एडिटिंग के जरिए इसमें जोड़े गए.
फोटो नं 2
रिवर्स सर्च करने पर पता चला कि इस फोटो को पहले भी एक्ट्रेस बिपाशा वसु, आलिया भट्ट और इलियाना डिक्रूज के चेहरे के साथ जोड़कर शेयर किया जाता रहा है.
(स्क्रीनशॉट देखने के लिए दाईं तरफ स्वाइप करें)
इलियाना डिक्रूज की तस्वीर के साथ इसी बच्चे की फोटो
सोर्स : स्क्रीनशॉट/यूट्यूब
फोटो नं 3
ये फोटो भी एडिटेड है और पहले इसे आलिया भट्ट के चेहरे के साथ जोड़कर शेयर किया जा चुका है. 2 महीने पहले भी दीपिका की ये तस्वीर कुछ भ्रामक दावे करते वीडियोज के साथ शेयर की गई थी. Telly Bollywood नाम के यूट्यूब चैनल के वीडियो के थम्बनेल में ये फोटो थी.
ये चैनल अक्सर ऐसी तस्वीरें शेयर कर भ्रामक दावे करता रहता है. कभी आलिया और रणवीर के तलाक के झूठे दावे के साथ तो कभी अनुष्का शर्मा की प्रेग्नेंसी के झूठे दावे से.
(स्क्रीनशॉट देखने के लिए दाईं तरफ स्वाइप करें)
Telly Bollywood चैनल पर किए गए भ्रामक दावे
सोर्स : स्क्रीनशॉट/यूट्यूब
फोटो नं 4
रिवर्स सर्च करने पर हमें Filmfare के ऑफिशियल X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट से किए गए पोस्ट में यही फोटो मिली. इस पोस्ट से पता चलता है कि फोटो अमेरिका के एक ईवेंट में ट्रेडिशनल ड्रेस में शामिल हुए रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की है.
साफ है कि ये फोटो डेढ़ साल पुरानी है.
दीपिका पादुकोण ने अपनी प्रेग्नेंसी पर क्या कहा ? : हाल में दीपिका पादुकोण की प्रेग्नेंसी के दावे सुर्खियों में आए Vogue Singapore मैगजीन को दिए गए उनके इंटरव्यू के बाद. इस इंटरव्यू में जब दीपिका से सवाल पूछा गया कि क्या वो मां बनने के बारे में सोच रही हैं? मैगजीन की वेबसाइट पर दीपिका का जो जवाब छपा है उसका हिंदी अनुवाद कुछ यूं होगा.
बिल्कुल, रणवीर और मुझे बच्चों से प्यार है. हम उस दिन के इंतजार में हैं जब हम खुद का परिवार शुरू करेंगे.
यहां दीपिका ने कहीं भी ये नहीं कहा कि वो प्रेग्नेंट हैं, बल्कि कुछ लोगों ने और न्यूज वेबसाइट्स ने मान लिया कि इस जवाब का मतलब है कि दीपिका प्रेग्नेंट हैं.
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी हमें उनकी तरफ से किया गया ऐसा कोई अनाउंसमेंट या पोस्ट नहीं मिला, जिससे पुष्टि होती हो कि दीपिका प्रग्नेंट हैं.
निष्कर्ष : सोशल मीडिया पर किया जा रहा ये दावा निराधार है कि एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण प्रेग्नेंट हैं. दावे के साथ शेयर की जा रही तस्वीरें एडिटेड हैं.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(At The Quint, we question everything. Play an active role in shaping our journalism by becoming a member today.)
|