schema:text
| - Last Updated on फ़रवरी 16, 2024 by Neelam Singh
सारांश
फेसबुक पर जारी एक वीडियो के जरिए दावा किया जा रहा है कि किसी प्रोक्टोलॉजिस्ट ने एक मलहम विकसित किया है, जो बवासीर से पूरी तरह छुटकारा दिलाता है और वे परिणाम की पूरी 100 प्रतिशत गारंटी भी दे रहे हैं। साथ ही अगर फायदा ना हो, तो वे सौ मिलियन रुपये का भुगतान भी करेंगे। जब हमने इस पोस्ट का तथ्य जाँच किया तब पाया कि यह दावा बिल्कुल गलत है।
दावा
फेसबुक पर जारी एक वीडियो के जरिए दावा किया जा रहा है कि किसी प्रोक्टोलॉजिस्ट ने एक मलहम विकसित किया है, जो बवासीर से पूरी तरह छुटकारा दिलाता है और वे परिणाम की पूरी 100 प्रतिशत गारंटी भी दे रहे हैं। साथ ही अगर फायदा ना हो, तो वे सौ मिलियन रुपये का भुगतान भी करेंगे।
तथ्य जाँच
क्या है इस वीडियो की सच्चाई?
सबसे पहले इस फेसबुक प्रोफाइल की बात करें, तो इसे इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के नाम से बनाया गया है और इसके 3.4K फॉलोवर्स हैं। जबकि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की प्रोफाइल Indian Medical Association के नाम से मौजूद हैं और वह एक प्रमाणित (verified) अकाउंट है। इससे ये साबित होता है कि इस नाम से फेसबुक पर जो प्रोफाइल बनाई गई है, वो केवल लोगों में भ्रम की स्थिति फैलाने के लिए बनाई गई है। हमने इस वीडियो के दावे की और बेहतर तरीके से पड़ताल करने के लिए Indian Medical Association को ईमेल भी किया है। जब भी हमें उनसे इस वीडियो और फेसबुक पेज को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी प्राप्त होगी, हम तुरंत अपने तथ्य जाँच में उसे जोड़ देंगे।
इसके अलावा ऐसे कई बिंदू हैं, जो बताते हैं कि ये वीडियो सरासर गलत है और इसे लोगों को गुमराह करने एवं उनके स्वास्थ्य समस्याओं का मज़ाक बनाने के लिए बनाया गया है।
- साथ ही वीडियो में जो वेबसाइट की लिंक दी गई है, जब हमने उसे क्लिक किया तो वो लिंक भी हमें खाली मिली। उस लिंक (https://headactbqx.com/R67Fkpgd) में कोई जानकारी नहीं है, जिसका मतलब है कि ये केवल CLICK BAIT लिंक है।
- इस वीडियो के अंत में बोला जा रहा है कि मलहम से बवासीर से इलाज होने पर सौ मिलियन रुपये दिए जाएंगे। ऐसा केवल लोगों में हड़बड़ी की स्थिति उत्पन्न करने के लिए किया गया है ताकि लोग बिना समय गंवाए इस वीडियो पर भरोसा कर लें और क्लिक करैं।
- इस वीडियो को केवल जनता में भ्रामकता फैलाने के लिए जारी किया गया है, जिसके लिए एक नामी टीवी एंकर एवं पत्रकार के चेहरे का सहारा लिया गया है, यानी कि वीडियो को Artificial Intelligence जरिए बनाया गया है। साथ ही इस तरह के डीप फेक वीडियो की मदद से बनाना बिल्कुल आसान है। हाल ही में मशहूर कलाकार की वीडियो भी कुछ इसी तरह से मीडिया में जारी की गई थी।
बवासीर क्या है?
बवासीर को hemorrhoids भी कहा जाता है, जिसमें गुदा और मलाशय की रक्त वाहिकाओं में सूजन हो जाती है। ये आंतरिक हो सकते हैं, मलाशय के अंदर स्थित हो सकते हैं या गुदा से बाहर भी निकल सकते हैं। हालांकि बवासीर की समस्या काफी आम होती है। यह वयस्कों को उनके जीवन में किसी न किसी समय प्रभावित करता ही है।
शोध के अनुसार बवासीर के सबसे आम लक्षणों में मल त्याग के दौरान दर्द रहित रक्तस्राव, गुदा के आसपास खुजली और जलन और गुदा के पास सूजन या गांठ शामिल हैं। बवासीर होने के कारणों में मल त्याग के दौरान तनाव, पुरानी कब्ज, दस्त, गर्भावस्था, मोटापा और उम्र बढ़ना भी शामिल हैं, जो बवासीर के विकास में योगदान कर सकते हैं। हालांकि स्थिति की गंभीरता के आधार पर, बवासीर के लिए कई प्रकार के उपचार विकल्प उपलब्ध हैं।
बवासीर की समस्या होने पर तुरंत अपने नजदीकी चिकित्सक से संपर्क करना जरुरी है, ताकि वे आपके लक्षणों के अनुसार ही आपका इलाज कर सकें। इस तरह के किसी भी वीडियो पर भरोसा करना या बताए गए किसी भी तरह के मलहम का उपयोग नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे स्थिति गंभीर भी हो सकती है। किसी भी बीमारी के इलाज के लिए 100 प्रतिशत गारंटी देना और असर ना होने पर सौ मिलियन रुपये देने की बात करना भी सरासर भ्रामकता फैलाने का तरीका है। अतः यह वीडियो बिल्कुल गलत है।
|