schema:text
| - Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Elections 2022
सोशल मीडिया पर 2 मिनट 54 सेकंड का एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस प्रवक्ता ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफों के पुल बांधे।
इस वायरल वीडियो में पत्रकार सवाल करता है कि ‘सर जिस तरह से कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन किया है, भारी भीड़ जुटी, बड़े स्तर पर एक हिंदू कार्ड खेला है, तो क्या राहुल गांधी उसका मुकाबला कर पाएंगे? इसके जवाब में वहां मौजूद गेस्ट ने बोला कि मुश्किल, बहुत मुश्किल, राहुल गांधी क्या किसी के लिए भी मुश्किल है। नरेंद्र मोदी हीरो हैं। आज भी देश के 12-15 करोड़ लोग उसको भगवान मानते हैं। वे उसकी बुराई नहीं सुनना चाहते हैं। काशी विश्वनाथ में जो कुछ हुआ है, अद्भुत हुआ है। काशी में जो किया उसके बाद वो हिन्दू सम्राट बन गए। 340 करोड़ रुपये कॉरिडोर पर लगा दिए, बीच मे 400 मकान आ रहे थे लोगों को समझाकर 400 मकानों को हटवा दिया। पुराने मंदिरों को रेनोवेट कर दिया है। नरेंद्र मोदी परफेक्टनिस्ट है, बहुत मुश्किल है उसको मैच करना।
उपरोक्त ट्वीट के आर्काइव को यहां देखा जा सकता है।
उपरोक्त दावे को फेसबुक पर भी शेयर किया गया है।
उपरोक्त फेसबुक पोस्ट को यहां देखा जा सकता है।
उपरोक्त फेसबुक पोस्ट को यहां देखा जा सकता है।
उपरोक्त फेसबुक पोस्ट को यहां देखा जा सकता है।
Crowdtangle टूल की सहायता से किये गए एक विश्लेषण के अनुसार, इस वीडियो को पिछले तीन दिनों में फेसबुक पर कुल 105 बार पोस्ट किया गया है, जहां कुल 3448 इंटरैक्शन (रिएक्शन, कमेंट, शेयर) हैं।
13 दिसम्बर 2021 को bbc.com द्वारा प्रकाशित एक लेख के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 दिसम्बर 2021 को वाराणसी में ‘श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर’ का उद्घाटन किया। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का शिलान्यास 8 मार्च, 2019 को किया था। उपरोक्त लेख के मुताबिक, कॉरिडोर को बनाने की कुल लागत 340 करोड़ रुपये है।
उपरोक्त लेख के मुताबिक, श्री काशी विश्वनाथ धाम के उद्घाटन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बोला कि “काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण, भारत को एक निर्णायक दिशा देगा, एक उज्जवल भविष्य की तरफ ले जाएगा। ये परिसर साक्षी है हमारे सामर्थ्य का, हमारे कर्तव्य का। अगर सोच लिया जाए, ठान लिया जाए तो असंभव कुछ भी नहीं।”
13 दिसम्बर 2021 को आजतक द्वारा प्रकाशित एक लेख के मुताबिक, भाजपा ने काशी विश्वनाथ धाम के सहारे सियासी चाल चली है। बतौर रिपोर्ट, पूर्वांचल की सियासत का एक केंद्र बनारस भी है और भाजपा काशी विश्वनाथ धाम के सहारे इसे साधना चाहती है।
इसी बीच 2 मिनट 54 सेकंड का एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस प्रवक्ता ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफों के पुल बांधे।
कांग्रेस प्रवक्ता ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफों के पुल बांधे, दावे के साथ वायरल हो रहे वीडियो का सच जानने के लिए हमने इसे invid टूल की मदद से कुछ की-फ्रेम्स में बदला। इसके बाद एक की-फ्रेम के साथ गूगल रिवर्स सर्च किया। लेकिन हमें इस वीडियो से संबंधित कोई भी रिपोर्ट नहीं मिली।
जब हमने एक कीफ्रेम को ध्यान से देखा तो उसके निचले हिस्से पर First India News लिखा था। इसको देखने के बाद पता चला कि मुमकिन है कि वायरल वीडियो First India News चैनल का हो।
इसके बाद हमने First India News के यूट्यूब चैनल को खंगालना शुरू किया। इस दौरान हमें एक वीडियो क्लिप प्राप्त हुई। प्राप्त वीडियो को देखने बाद पता चला कि यह वही वीडियो क्लिप है जो अभी वायरल है। प्राप्त वीडियो को देखने के बाद पता चला कि यह First India News के THE NEW JC SHOW का एक हिस्सा है।
इसके बाद हमने THE NEW JC SHOW कीवर्ड का प्रयोग करते हुए यूट्यूब पर खोजना शुरू किया। इस दौरान हमें 1 घंटा 17 मिनट 14 सेकंड का एक वीडियो मिला। वीडियो को पूरा देखने पर पता चला कि 2 मिनट 54 सेकंड की वायरल क्लिप इसी वीडियो से काटकर शेयर की जा रही है। वायरल वीडियो क्लिप को 55:39 सेकंड पर देखा जा सकता है।
वीडियो के शुरुआती 1 मिनट 07 सेकंड पर शो का होस्ट, शो में मौजूद गेस्ट (जिसको सोशल मीडिया पर लोग कांग्रेस का प्रवक्ता बता रहे हैं) की तरफ इशारा करते हुए बोलता है कि तमाम सवालों के जवाब के लिए हमारे साथ मौजूद हैं चैनल हेड जगदीश चंद्रा जी (Jagdeesh chandra)।
इसके बाद हमने गूगल पर जगदीश चंद्रा, First India News कीवर्ड्स का प्रयोग करते हुए खोजना शुरू किया।
इस दौरान हमें 14 जुलाई 2021 को tycoonmagazines.com द्वारा प्रकाशित एक लेख प्राप्त हुआ। प्राप्त लेख के मुताबिक, जगदीश चंद्रा (Jagdeesh chandra) First India News चैनल के CEO और Editor-in-Chief हैं। उपरोक्त लेख में उनकी एक तस्वीर भी मौजूद है।
इसके बाद हमने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की आधिकारिक वेबसाइट को खंगालना शुरू किया। इस दौरान हमें कांग्रेस पार्टी प्रवक्ताओं की सूची प्राप्त हुई, लेकिन इस सूची में जगदीश चंद्रा का नाम कहीं भी नहीं है।
इस तरह हमारी पड़ताल में यह साफ़ हो गया कि कांग्रेस प्रवक्ता ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफों के पुल बांधे, दावे के साथ वायरल हो रहा वीडियो कांग्रेस प्रवक्ता का नहीं बल्कि First India News चैनल के CEO और Editor-in-Chief जगदीश चंद्रा (Jagdeesh chandra) का है। वीडियो को अब भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
First India News : https://youtu.be/-hEfcR0o0dQ
Tycoonmagazines.com: https://tycoonmagazines.com/jagdeesh-chandra-cmd-first-india-news-ceo-editor-first-india/
Indian National Congress: https://www.inc.in/aicc-depts-cells/spokespersons-1
Self Analysis
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Runjay Kumar
February 10, 2025
Runjay Kumar
February 8, 2025
Komal Singh
February 5, 2025
|