schema:text
| - Fact Check: रूस में आए भूकंप के बाद सुनामी के दावे से वायरल वीडियो पुराना और दक्षिण अफ्रीका का है
By: Abhishek Parashar
-
Published: Jul 30, 2025 at 06:01 PM
-
Updated: Jul 30, 2025 at 06:16 PM
-
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। रूस के पूर्वी कमचटका प्रायद्वीप के पास 8.8 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी को जारी किया गया है। इसी संदर्भ में सोशल मीडिया यूजर्स एक वीडियो को शेयर कर रहे हैं, जिसमें सुनामी जैसी बड़ी लहरों को उठते हुए देखा जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि यह रूस में आए भूकंप के बाद आई सुनामी का है।
विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में इस दावे को गलत पाया। वायरल हो रहा वीडियो दक्षिण अफ्रीका के डरबन में 2017 में आए समुद्री तूफान का है, जिसे रूस में आए शक्तिशाली भूकंप के झटकों के बाद आई सुनामी का बताकर शेयर किया जा रहा है। न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक, रूस में 8.8 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आने के बाद अमेरिका ने अलास्का और हवाई में सुनामी की चेतावनी जारी की है और गुआम व माइक्रोनेशिया के द्वीपों को सुनामी वॉच पर रखा गया है।
क्या है वायरल?
सोशल मीडिया यूजर ‘Sunrise India News’ ने वायरल वीडियो (आर्काइव लिंक) को शेयर करते हुए लिखा है, “रूस में अब तक के सबसे विनाशकारी भूकंपों में से एक—रिक्टर स्केल पर 8.7 तीव्रता का झटका महसूस किया गया भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई है, जिससे तटीय इलाकों में हालात बिगड़ने की आशंका जताई जा रही है. जान-माल के बड़े नुकसान की आशंका, राहत टीमें अलर्ट पर मोर्ड पर. यह 1952 के बाद इस क्षेत्र में आया सबसे शक्तिशाली भूकंप है। भूकंप के बाद, रूस, जापान, अमेरिका (हवाई, कैलिफोर्निया, वाशिंगटन) समेत कई देशों में सुनामी का अलर्ट जारी किया गया है।।”
सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर कई अन्य यूजर्स ने इस वीडियो को समान और मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है।
पड़ताल
न्यूज सर्च में हमें ऐसी कई रिपोर्ट्स मिली, जिसमें रूस के तटीय इलाकों में 8.8 तीव्रता का भूकंप आने की खबर है। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को स्थानीय समय के मुताबिक, 11.25 बजे रूस के कमचटका प्रायद्वीप पर 8.8 तीव्रता का भूकंप आया।
इस भूकंप के बाद जापान, रूस और अमेरिका के पश्चिमी तटीय इलाकों में लोगों को सुरक्षित जगह पर जाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही सुनामी लहरों की वजह से जापान में करीब 20 लाख लोगों को उनके जगह से खाली कराया गया है।
वायरल वीडियो में भी सुनामी जैसी लहरों को तट से टकराते हुए देखा जा सकता है। वायरल वीडियो को हमने विश्नास न्यूज के मैसेज चेक (MESSAGE CHECK) टूल के जरिए चेक किया और पाया कि यह वीडियो इससे पहले भी कई मौकों पर भूकंप की अलग-अलग घटना के संदर्भ में वायरल होता रहा है। इससे पहले यह वीडियो तुर्किये में आए भूकंप के नाम पर वायरल हुआ था, जो वास्तव में दक्षिण अफ्रीका के डरबन का है।
एक्सप्रेसो शो नाम के यूट्यूब चैनल पर करीब आठ साल पहले अपलोड किए हुए बुलेटिन में इस वीडियो को देखा जा सकता है।
वीडियो के साथ दी गई जानकारी के मुताबिक, 12 मार्च 2017 को डरबन के उत्तरी तट को ऊंची लहरों के कारण बंद करना पड़ा। यह दक्षिण अफ्रीका के डरबन स्थित ब्रहिमा फोफाना बीच पर आए समुद्री तूफान का है। 1.32 मिनट के फ्रेम में वायरल वीडियो वाले विजुअल को देखा जा सकता है।
सन न्यूजपेपर्स के यूट्यूब चैनल पर भी यह वीडियो उपलब्ध है, जिसे 12 मार्च 2017 को समान संदर्भ में शेयर किया गया है। दी गई जानकारी के मुताबिक, डरबन बीच को समुद्री लहरों के कारण बंद कर दिया गया।
वायरल वीडियो को लेकर तब हमने तुर्किये की फैक्ट चेकिंग संस्था टेयिट से संपर्क किया था। उन्होंने बताया कि तुर्किये के अडाना में किसी भी सुनामी की सूचना नहीं है और वायरल हो रहा वीडियो तुर्किये का नहीं, बल्कि दक्षिण अफ्रीका का है।
हमारी पड़ताल से स्पष्ट है कि वायरल हो रहा यह वीडियो रूस में आए भूकंप के बाद आई सुनामी का नहीं, बल्कि 2017 में दक्षिण अफ्रीका के डरबन स्थित ब्रहिमा फोफाना बीच पर आए समुद्री तूफान का है।
न्यूज एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, हवाई और जापान के कुछ हिस्सों में अब सुनामी की चेतावनी को डाउनग्रेड कर दिया गया है।
एपी की अन्य रिपोर्ट के मुताबिक, इस शक्तिशाली भूकंप की वजह से व्यापक स्तर पर किसी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। हालांकि, अधिकारियों ने लोगों को तटीय इलाकों से दूर रहने के लिए कहा है। उनका कहना है कि खतरा अभी टला नहीं है।
इस भूकंप के इंटरैक्टिव मैप, क्षेत्रीय जानकारी और फेल्ट रिपोर्ट समेत अन्य विवरण को earthquake.usgs.gov पर देखा जा सकता है।
वायरल वीडियो को शेयर करने वाले पेज को सोशल मीडिया पर करीब 20 हजार लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष: रूस के पूर्वी कमचटका प्रायद्वीप के पास 8.8 तीव्रता का भूकंप आने के बाद कुछ देशों के तटीय इलाकों में सुनामी की चेतावनी जारी की गई थी। हालांकि, इस दावे के साथ वायरल हो रहा वीडियो रूस नहीं, बल्कि 2017 में दक्षिण अफ्रीका के डरबन स्थित ब्रहिमा फोफाना बीच पर आए समुद्री तूफान का है।
Claim Review : रूस में आए भूकंप के उठी भीषण सुनामी।
-
Claimed By : FB User-Sunrise India News
-
Fact Check : झूठ
-
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...
|