schema:text
| - Fact Check: मुनव्वर फारूकी की पिटाई के दावे से वायरल हो रहा वीडियो उनके दोस्त का है
विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल किया जा रहा यह वीडियो मुनव्वर फारूकी का नहीं है। इस वीडियो में नजर आ रहे युवक का नाम सदाकत है।
- By: Umam Noor
- Published: Jan 9, 2025 at 04:28 PM
- Updated: Jan 9, 2025 at 05:59 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज़)। सोशल मीडिया पर एक बार फिर से एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल किये जा रहे इस वीडियो में पुलिस अपनी बाइक पर एक युवक को बैठाती हुई नजर आ रही है, तभी एक शख्स युवक पर हमला कर देता है। इस वीडियो को शेयर करते हुए सोशल मीडिया यूजर दावा कर रहे हैं कि यह कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी का वीडियो है, जिन्हें वकीलों ने पीटा है।
विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल किया जा रहा दावा फर्जी है। यह वीडियो मुनव्वर फारूकी का नहीं है। इस वीडियो में नजर आ रहे युवक का नाम सदाकत है। इस वीडियो को इससे पहले भी कई बार मुनव्वर फारूकी का बताते हुए गलत दावे के साथ फैलाया जा चुका है।
क्या है वायरल पोस्ट में ?
फेसबुक यूजर ने वायरल पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, ‘देवी देवताओं को अपशब्द कहने वाले कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी को पहले आम जनता ने धोया। उसके बाद एक वकील ने रोक कर तीन तमाचे जड़े l, मैं इसकी कड़ी निन्दा करता हूं , साले को उतारकर लातों से कूटना चाहिए था।”
पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहां देखें।
पड़ताल
अपनी पड़ताल को शुरू करते हुए सबसे पहले हमने वीडियो को गौर से देखा। वीडियो में नजर आ रहा युवक हमें मुनव्वर फारूकी से काफी अलग नजर आया। वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने इसके कीफ्रेम्स निकाले और उन्हें गूगल लेंस के जरिये सर्च किया। सर्च किये जाने पर हमें इस वीडियो से जुड़ी तस्वीर कई न्यूज़ वेबसाइट और यूट्यूब चैनल पर चार साल पहले अपलोड हुई मिली। एनडीटीवी की वेबसाइट पर छपी खबर के अनुसार, इंदौर में स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी को देवी- देवताओं के अपमान के मामले में गिरफ्तार किया गया है। इसी बीच कोर्ट परिसर में मौजूद कुछ लोगों ने फारूकी के दोस्त सदाकत को मनुवार फारूकी समझकर उनपर हमला कर दिया। इस मामले से जुड़ी पूरी खबर यहां पढ़ी जा सकती है।
इसी बुनियाद पर हमने अपनी पड़ताल को आगे बढ़ाया और हमें यह खबर एक यूट्यूब चैनल पर भी अपलोड हुआ मिला। यहां भी वीडियो में बताया गया, इस युवक का नाम सदाकत है और लोगों ने मुनव्वर फारूकी समझकर उनपर हमला कर दिया था।
यह वीडियो इससे पहले भी वायरल हो चुका है और उस वक्त हमने इंदौर के तुकोगंज के तत्कालीन थाना प्रभारी कमलेश शर्मा से संपर्क किया था। उन्होंने भी पुष्टि करते हुए बताया था कि वायरल हो रहे वीडियो में मुनव्वर फारूकी नहीं, बल्कि उनके दोस्त सदाकत हैं।
दैनिक जागरण की 3 जनवरी 2021 की खबर के मुताबिक, मुनव्वर फारूकी को हिंदू देवी-देवताओं और गृहमंत्री अमित शाह का अपमान करते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में इंदौर पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पूरी खबर यहाँ पढ़ी जा सकती है।
अब बारी थी फर्जी पोस्ट को शेयर करने वाले फेसबुक यूजर की सोशल स्कैनिंग करने की। हमने पाया कि यूजर की प्रोफाइल से विचारधरा विशेष से जुड़ी पोस्ट शेयर की जाती हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल किया जा रहा दावा फर्जी है। यह वीडियो मुनव्वर फारूकी का नहीं है। इस वीडियो में नजर आ रहे युवक का नाम सदाकत है। साल 2021 का यह वीडियो उस वक्त का है जब देवी- देवताओं के अपमान मामले में मुनव्वर फारूकी को गिरफ्तार किया गया था और कोर्ट के कैंपस में मौजूद लोगों ने फारूकी के दोस्त सदाकत पर मुनव्वर समझ कर हमला कर दिया था। पुराने वीडियो को फर्जी दावे के साथ हालिया मामला बताते हुए फैलाया जा रहा है।
- Claim Review : यह कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी का वीडियो है, जिन्हें वकीलों ने पीटा है।
- Claimed By : FB User- Janardan Mishra
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...
|