Fact Check : टीम का हौसलाअफजाई करते मोहम्मद रिजवान का वीडियो चैंपियंस ट्रॉफी का नहीं, पाकिस्तान सुपर लीग का है
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान के वायरल वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा भ्रामक है। यह वीडियो साल 2023 के पाकिस्तान सुपर लीग मैच के बाद का है। जब मुल्तान सुल्तांस टीम फाइनल में हार गई थी और मोहम्मद रिजवान ने अपनी टीम को मोटिवेट किया था। उसी वीडियो को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का बताकर शेयर कर रहे हैं। वीडियो का हाल-फिलहाल से कोई संबंध नहीं है।
By: Jyoti Kumari
-
Published: Feb 25, 2025 at 04:54 PM
-
Updated: Feb 25, 2025 at 05:19 PM
-
विश्वास न्यूज (नई दिल्ली)। 23 फरवरी 2025 को हुए मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान टीम को 6 विकेट से हराया था। इसी बीच सोशल मीडिया पर कई फर्जी और भ्रामक दावे वायरल किए जा रहे हैं। इसी से जोड़ते हुए पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में उन्हें अपनी टीम को मोटिवेट करते हुए देखा जा सकता है। अब कुछ यूजर्स इस वीडियो को हालिया बताकर शेयर कर रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान की हार के बाद का है।
विश्वास न्यूज ने जब वायरल दावे की पड़ताल की तो पाया कि यह वीडियो 2023 का है। दरअसल वीडियो पाकिस्तान सुपर लीग का है,जब हार के बाद मोहम्मद रिजवान ने अपनी टीम को मोटिवेट किया था। उसी वीडियो को अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से जोड़कर वायरल किया जा रहा है।
क्या हो रहा है वायरल ?
फेसबुक यूजर ‘Nitesh Kumar’ ने 24 फरवरी 2025 को वायरल वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “IND VS Pak पाकिस्तान हारने के बाद।”
ऐसे ही एक अन्य यूजर ने cricket zone ने भी इस वीडियो को शेयर किया है और लिखा है,”हारने के बाद मोहम्मद रिजवान अपने टीम को मोटिवेट करते हुए उत्साह जागृत किया यार।”
पड़ताल
वायरल पोस्ट की सच्चाई जानने के लिए हमने वीडियो को ध्यान से देखा। इसमें हमें मोहम्मद रिजवान की टीशर्ट पर सुल्तांस लिखा हुआ नजर आया। जिससे यह साफ है कि यह वीडियो हालिया चैंपियंस ट्रॉफी का नहीं है। हमने जांच को आगे बढ़ाया और वीडियो के कई स्क्रीनशॉट्स निकाले और उन्हें गूगल लेंस की मदद से सर्च किया। हमें वीडियो Rizwan editz नाम के यूट्यूब चैनल पर मिला। वीडियो को 8 अप्रैल 2023 को अपलोड किया गया है। दी गई जानकारी के अनुसार, वीडियो पाकिस्तान सुपर लीग का है।
हमें वीडियो ASRB Cricket Updates नाम के यूट्यूब चैनल पर भी मिला। वीडियो को 30 जुलाई 2023 को अपलोड किया गया था।
सर्च के दौरान वायरल वीडियो Cricket Thrill नाम के फेसबुक पेज पर मिला। वीडियो को 24 अप्रैल 202 को शेयर कर इसे पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का बताया गया है।
वायरल वीडियो कई अन्य फेसबुक पेज और यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया हुआ मिला। इसे पाकिस्तान सुपर लीग का बताते हुए शेयर किया गया है।
हमने वीडियो को पाकिस्तानी पत्रकार आदिल अली के साथ शेयर किया। उन्होंने बताया कि यह वीडियो पुराना है और पाकिस्तान सुपर लीग का है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर कई दावे सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। जिनकी फैक्ट चेक रिपोर्ट्स को विश्वास न्यूज की वेबसाइट पर पढ़ा जा सकता है।
अंत में हमने वीडियो को शेयर करने वाले यूजर की प्रोफाइल को स्कैन किया। यूजर को फेसबुक पर 45 हजार लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान के वायरल वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा भ्रामक है। यह वीडियो साल 2023 के पाकिस्तान सुपर लीग मैच के बाद का है। जब मुल्तान सुल्तांस टीम फाइनल में हार गई थी और मोहम्मद रिजवान ने अपनी टीम को मोटिवेट किया था। उसी वीडियो को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का बताकर शेयर कर रहे हैं। वीडियो का हाल-फिलहाल से कोई संबंध नहीं है।
Claim Review : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हार के बाद अपनी टीम को दिलासा देते मोहम्मद रिजवान।
-
Claimed By : फेसबुक यूजर -Nitesh Kumar
-
Fact Check : भ्रामक
-
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...