Fact Check : हार्दिक पंड्या और अनन्या पांडे की ये तस्वीरें AI जेनरेटेड हैं
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि हार्दिक पंड्या और अनन्या पांडे की वायरल तस्वीरें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) से बनाई गई है, जिन्हे लोग असली समझकर शेयर कर रहे हैं।
By: Pallavi Mishra
-
Published: Mar 7, 2025 at 03:22 PM
-
Updated: Mar 7, 2025 at 04:45 PM
-
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। अब इस मैच से जोड़ते हुए क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और अभिनेत्री अनन्या पांडे की कुछ तस्वीरें वायरल हो रहीं हैं, जिनमें उन्हें एक- दूसरे को गले लगाते हुए देखा जा सकता है। पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया से मैच जीतने के बाद हार्दिक पांड्या ने अनन्या पांडे से फील्ड पर मुलाकात की और उन्हें गले लगाया।
विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में दावे को गलत पाया। असल में ये तस्वीरें एआई टूलस की मदद से बनाई गयीं हैं।
क्या हो रहा है वायरल ?
फेसबुक यूजर AR Raftaar Media ने 4 मार्च 2025 को वायरल तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच जीतने के बाद हार्दिक पांड्या ने अनन्या पांडे से मुलाकात की और गले लगाया।”
कई यूजर्स ने इस तस्वीर को सच मानकर शेयर किया है। पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।
पड़ताल
वायरल पोस्ट की सच्चाई जानने के लिए हमने तस्वीर को गौर से देखा। दोनों तस्वीरों के बैकग्राउंड का धुंधलापन और रंग देखकर ये असली नहीं लग रहीं थीं। ऐसे में हमें तस्वीर के एआई होने का संदेह हुआ।
हमने पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए फोटो को एआई की मदद से बने मल्टीमीडिया की जांच करने वाले टूल्स की मदद से सर्च किया। हमने हाइव मॉडरेशन टूल की मदद से दोनों फोटो को सर्च किया। इस टूल ने पहले फोटो के 98.6 फीसदी तक एआई जेनरेटेड होने की संभावना बताई।
वहीं, हाइव मॉडरेशन टूल ने दूसरी तस्वीर के एआई निर्मित होने की सम्भावना 99.4 फीसदी तक बताई।
हमने एक अन्य टूल की मदद से भी इन तस्वीरों को एक बार फिर सर्च किया। हमने साइट इंजन की मदद से तस्वीर को सर्च किया। इस टूल ने भी फोटो को 99 फीसदी तक एआई जेनरेटेड होने की संभावना जताई।
हमने वायरल पोस्ट को एआई और इमर्जिंग टेक्नोलॉजी में काम कर रहे रिसर्चर अजहर माचवे के साथ शेयर किया। उन्होंने तस्वीरों को एआई जेनरेटेड बताया । उन्होंने कहा कि तस्वीरों में दिख रहा बैकग्राउंड धुंधला है और दोनों तस्वीरों में चेहरे की बनावट अलग है। जिससे साफ है कि यह तस्वीरें एआई के इस्तेमाल से बनाई गई है।
अंत में हमने पोस्ट को गलत दावे के साथ शेयर करने वाली फेसबुक यूजर AR Raftaar Media के अकाउंट को स्कैन किया। हमने पाया कि यूजर को करीबन 10 हजार लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि हार्दिक पंड्या और अनन्या पांडे की वायरल तस्वीरें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) से बनाई गई है, जिन्हे लोग असली समझकर शेयर कर रहे हैं।
Claim Review : भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच जीतने के बाद हार्दिक पांड्या ने अनन्या पांडे से मुलाकात की और गले लगाया।
-
Claimed By : FB User AR Raftaar Media
-
Fact Check : झूठ
-
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...