हालही में, बहु अंग विफलता की वजह से कांग्रेस नेता अहमद पटेल का देहांत हुआ था, उसी दौरान मुंबई से सटे ठाणे में म.न.से के नेता जमील शेख की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसी के चलते इंटरनेट पर दोनों की अंतिम यात्रा की तस्वीरें व वीडियो वायरल हो रहे है। सोशल मंचो पर एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है, जिसमें आपको बड़ी संख्या में लोग मास्क पहने हुए नज़र आएंगे। इंटरनेट उपभोक्ता का दावा है कि ये तस्वीर कांग्रेस नेता अहमद पटेल के जनाज़े की है। लोगों ने इसे सांप्रदायिकता के कोण को लेकर वायरल किया है।
वायरल हो रहे पोस्ट के शीर्षक में लिखा है,
“यह अहमद पटेल का जनाजा है। अभी सूरत में एक जैन मुनि काल धर्म को प्राप्त हुए तब प्रशासन ने उनकी पालकी यात्रा नहीं निकलने दी। जबकि सूरत में एक विधायक जैन समुदाय से हैं। खुद गुजरात के मुख्यमंत्री जैन समुदाय से हैं। सारांश यही है भारत के सारे नियम कायदे कानून सिर्फ हिंदुओं के लिए ही हैं।“
अनुसंधान से पता चलता है कि…
फैक्ट क्रेसेंडो ने जाँच के दौरान पाया कि वायरल हो रही तस्वीर म.न.से के नेता जमील शेख के जनाज़े की है।
जाँच की शुरूवात हमने वायरल हो रही तस्वीर को गूगल रीवर्स इमेज सर्च के ज़रिये की, परिणाम में हमें एक यूट्यूब वीडियो मिला जिसके शीर्षक में लिखा है, “MNS नेता जमील शेख के जनाजे में हजारों लोग हुए शामिल |” यह वीडियो आपका प्रहर टाइम्स नामक एक आधिकारिक यूट्यूब चानैल ने 25 नवंबर 2020 को प्रसारित किया है।
इस वीडियो में वायरल हो रही तस्वीर से मिलती- जुलती तस्वीरें हमें देखने को मिली।
इस पश्चात हमने तस्वीर की पुष्टि करने के लिए ठाणे में स्थित राबोड़ी पुलिस थाने के सीनियर पी.आई आर.वी. शीर्तोड़े से संपर्क किया और उन्होंने तस्वीर देख कर हमें बताया कि, “ वायरल हो रही तस्वीर म.न.से नेता जमील शेख के जनाज़े की है।“
जाँच के दौरान कीवर्ड सर्च के माध्यम से हमें कुछ समाचार लेख मिले जिनमें जमील शेख की अंतिम यात्रा के वीडियो व तस्वीरें प्रसारित किए गये है। समाचार लेख में लिखा है कि म.न.से के नेता जमील शेख की अंतिम यात्रा में हज़ारों की तादाद में लोग शामिल हुए थे। उनमें कई म.न.से के नेता भी मौजूद थे। कुछ अज्ञात लोगों ने जमील शेख की 23 नवंबर को ठाणे के राबोड़ी क्षेत्र में गोली मारकर हत्या कर दी थी।
अधिक जाँच करने पर हमें एम.एम टाइम्स न्यूज़ नामक एक यूट्यूब चैनल पर जमील शेख के अंतिम यात्रा का पूरा वीडियो मिला।
आखिर में हमने गुजरात के भारुच जिले में स्थित अंकलेश्वर पुलिस थाने के पी.आई एफ.के जोगल से संपर्क किया और उनसे ये जानने की कोशिश की कि क्या वायरल हो रही तस्वीर कांग्रेस नेता अहमद पटेल के जनाज़े की है, तो उन्होंने हमें इनकार करते हुए कहा, “वायरल हो रही तस्वीर अंकलेश्वर क्षेत्र की नहीं है।“
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया है कि उपरोक्त दावा गलत है। वायरल हो रही तस्वीर म.न.से के नेता जमील शेख के जनाज़े की है।
Title:म.न.से के नेता जमील शेख के जनाज़े की तस्वीर को कांग्रेस नेता अहमद पटेल के जनाज़े का बता वायरल किया जा रहा है।Fact Check By: Rashi Jain
Result: False