Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Fact Check
बिहार में चुनाव नज़दीक आते ही सोशल मीडिया पर कई तरह के दावे वायरल होने लगे हैं। ऐसे में एक वीडियो काफी शेयर हो रहा है जिसके साथ दावा किया गया है कि प्रधानमंत्री मोदी का मुखौटा पहने एक बीजेपी नेता जब बिहार में आयोजित एक जनसभा में पहुंचा तो जनता ने उसकी पिटाई कर दी।
उक्त दावा फेसबुक और ट्विटर पर भी खासा वायरल हो रहा है.
बता दें इस दावे को कांग्रेस की राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर सुजाता पॉल ने भी अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया है जिसे अब तक 2.2 मिलियन बार देखा जा चुका है, 40 हजार बार शेयर किया गया है तथा 28 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को पसंद किया है.
चुनावों में फेक न्यूज़ एक ऐसी समस्या बनकर उभरी है जिसके फैलाव को रोकने का कोई सरल और सुगम रास्ता अभी तक इजात नहीं किया जा सका है। नेताओं के साथ या नेताओं के द्वारा मारपीट के वाकये तो अक्सर ही हम सभी तक पहुंचते रहते हैं ऐसे में वायरल वीडियो को लेकर किये जा रहे दावे की संभावना पर कोई संदेह नहीं किया जा सकता। इन्ही संभावनाओं की सत्यता की पड़ताल के लिए हमने वायरल वीडियो को लेकर अपनी पड़ताल शुरू की।
वायरल वीडियो को ध्यान से देखने पर इस पर ‘Digiana News’ का लोगो दिखा जिसके बाद हमने ‘Digiana News’ कीवर्ड के साथ Google सर्च किया जहां हमें उक्त संस्था के सोशल मीडिया चैनल्स प्राप्त हुए.
‘Digiana News’ का फेसबुक और ट्विटर अकाउंट खंगालने के बाद हमने वायरल वीडियो को संस्था के यूट्यूब चैनल पर भी ढूँढा लेकिन वहां भी हमें उक्त वीडियो नहीं मिल पाया.
इसके बाद हमने “मोदी का मुखौटा लगाकर पहुंचा तो लोगो ने भगा दिया” कीवर्ड्स के इस्तेमाल से गूगल सर्च किया जहां हमें वायरल वीडियो IBC24 नामक एक यूट्यूब चैनल पर 2 अक्टूबर, 2020 को अपलोड किया हुआ मिला।
वायरल वीडियो को देखने पर हमें पता चला कि यह वीडियो बिहार का ना होकर मध्य प्रदेश के इंदौर का है जहां 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी का मुखौटा पहने एक भाजपा नेता के साथ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मारपीट की। यूट्यूब वीडियो में यह भी जानकारी दी गई है कि यह माल्यार्पण कार्यक्रम कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित किया गया था जिसमे एक भाजपा नेता प्रधानमंत्री मोदी का मुखौटा पहन कर पहुंचे और कांग्रेस कार्यकर्ता इस बात पर भड़क गए.
इसके बाद हमने उपरोक्त यूट्यूब वीडियो में दी गई जानकारी की सहायता से “Congress के कार्यक्रम में PM Modi का मुखौटा लगाकर पहुंचा BJP कार्यकर्ता” कीवर्ड को गूगल पर ढूंढा जिसके बाद हमें यही वीडियो नवभारत टाइम्स और दैनिक भास्कर द्वारा प्रकाशित मिला।
नवभारत टाइम्स में प्रकाशित रिपोर्ट में मामले का विवरण उक्त यूट्यूब वीडियो में दिए गए विवरण से हूबहू मिलता जुलता है.
दैनिक भास्कर में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, “राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर इंदौर के रीगल चौराहे पर स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण का कार्यक्रम चल रहा था। उसी समय भाजपा कार्यकर्ता मोदी का मुखौटा लगाए महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचा। माल्यार्पण करने के बाद जैसी नीचे उतरा कांग्रेसियों ने उन्हें घेर लिया और नारेबाजी शुरू कर दी। नारेबाजी के बीच कुछ कांग्रेसियों ने मोदी मुखौटा पहने भाजपा नेता पर हमला भी किया।
दैनिक भास्कर ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा हाथापाई के शिकार भाजपा नेता का बयान प्रकाशित करते हुए लिखा है कि “हमले के शिकार हुए भाजपा नेता लक्ष्मीनारायण शर्मा का कहना है कि वे मोदी के वेश में कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। गांधी जी क्या केवल कांग्रेस के हैं। सबको उन्हें माला पहनाने का अधिकार है। मैं माला पहनाने आया तो कांग्रेसी बौखला गए और मारपीट पर उतारू हो गए। यह नैतिकता के खिलाफ है। कांग्रेसियों ने मेरे साथ गाली गलौज किया, मार-पीट की है। इन्होंने गांधी स्थल पर ही मारपीट की।”
हमारी पड़ताल में यह बात स्पष्ट हो जाती है कि वायरल वीडियो बिहार का नहीं इंदौर का है तथा जिस नेता के साथ हाथापाई की घटना हुई है वह बिहार के नहीं बल्कि मध्य प्रदेश के एक स्थानीय भाजपा नेता हैं. इस प्रकार हमारी पड़ताल से यह साफ़ हो जाता है कि कांग्रेस नेत्री सुजाता पॉल ने झूठा दावा शेयर कर भ्रम फैलाने की कोशिश की.
YouTube video published by IBC24.
Media reports published by Dainik Bhaskar and Navbharat Times
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें :checkthis@newschecker.in