schema:text
| - Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Fact Check
सोशल मीडिया पर सम्राट पृथ्वीराज मूवी को लेकर एबीपी न्यूज़ का एक ग्राफिक प्लेट शेयर किया जा रहा है। पोस्ट के जरिए दावा किया गया है कि दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा कि फ़िल्म, सम्राट पृथ्वीराज में पृथ्वीराज को राजपूत नहीं दिखाया जाएगा, क्योंकि वे गुर्जर थे।
ट्विटर पर भी इस ग्राफिक प्लेट को शेयर किया गया है।
दरअसल, बीते 3 जून को सम्राट पृथ्वीराज फिल्म देश विदेश के कई सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। इस फिल्म में अभिनेता अक्षय कुमार ने पृथ्वीराज का किरदार निभाया है। टाइम्स नॉउ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीते 1 जून को एक स्पेशल स्क्रीनिंग में इस फिल्म को देखा था। फिल्म देखने के बाद अमित शाह दर्शकों से मुखातिब हुए और फिल्म की प्रशंसा भी की। वहीं, दूसरी ओर कुवैत और ओमान के अलावा कतर में इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी गई है।
इससे पहले, फिल्म के टाइटल को लेकर भी विवाद हुआ था। दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, राजपूत करणी सेना ने फिल्म का नाम बदलने के लिए याचिका दायर की थी। जिसके बाद बीते 27 मई को फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म का नाम पृथ्वीराज से बदलकर सम्राट पृथ्वीराज कर दिया था।
दावे की पड़ताल के दौरान हमने वायरल ग्राफिक प्लेट को ध्यान से देखा। हमें इस ग्राफिक प्लेट में लिखे टेक्स्ट में वर्तनी की कुछ अशुद्धियां नज़र आईं। इसके बाद हमने एबीपी न्यूज के यूट्यूब चैनल पर अपलोड की गई खबरों के एक ग्राफिक प्लेट और सोशल मीडिया पर वायरल ग्राफिक प्लेट का तुलनात्मक विश्लेषण किया।
दोनों ग्राफिक में लिखे टेक्स्ट के फॉंट साइज में अंतर है। इसके अलावा, दोनों ग्राफिक प्लेट में नज़र आ रहा एबीपी न्यूज का लोगो भी काफी अलग है। वहीं, दोनों ग्राफिक प्लेट में Breaking News और बाकी टेक्स्ट के बीच में मौजूद स्पेस में भी काफी अंतर देखा जा सकता है।
एबीपी न्यूज ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर इस ग्राफिक प्लेट को फर्जी बताया है। एबीपी न्यूज ने अपने ट्वीट में लिखा है कि ऐसी कोई भी खबर एबीपी न्यूज द्वारा प्रकाशित नहीं की गई है।
क्या दिल्ली हाईकोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ में पृथ्वीराज को राजपूत नहीं दिखाया जाएगा, क्योंकि वे गुर्जर थे?
गूगल पर ‘Prithviraj delhi high court’ कीवर्ड खोजने पर हमें ‘Live Law’ वेबसाइट द्वारा 2 जून 2022 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के अनुसार, गुर्जर समाज सर्व संगठन की ओर से वकील राकेश कुमार ने एक याचिका दायर कर फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की थी।
बतौर रिपोर्ट, दिल्ली दिल्ली उच्च न्यायालय ने अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ में पृथ्वीराज को कथित रूप से राजपूत राजा के रूप में चित्रित करने के खिलाफ दायर की गई एक याचिका का निपटारा कर दिया है। दिल्ली हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी और न्यायमूर्ति सचिन दत्ता की पीठ ने याचिक पर सुनवाई करते हुए कहा कि यशराज फिल्म्स की ओर से स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि फिल्म सम्राट पृथ्वीराज में जाति का कोई वर्णन नहीं है। फिल्म प्रोडक्शन की ओर से बताया गया है कि इस फिल्म के पोस्टर में पृथ्वीराज को गुर्जर या राजपूत राजा के तौर पर प्रदर्शित नहीं किया गया है। इस बात से याचिकाकर्ता भी संतुष्ट है, लिहाजा याचिका का निपटारा किया जा सकता है।
रिपोर्ट के अनुसार, प्रोडक्शन हाउस की तरफ से कहा गया है कि पृथ्वीराज चौहान को राजपूत राजा बताते हुए फिल्म के संबंध में विभिन्न वेबसाइटों पर अपलोड या पोस्ट की गई सामग्री का फिल्म के प्रोडेक्शन हाउस से कोई लेना देना नहीं है। उनके द्वारा केवल फिल्म के पोस्टर का निर्माण और प्रसार किया गया है, जो पृथ्वीराज को राजपूत या गुर्जर के रूप में वर्णित नहीं करता है।
इस फैसले की कॉपी, दिल्ली हाईकोर्ट की वेबसाइट पर भी मौजूद है, जिसे यहाँ पढ़ा जा सकता है।
यह भी पढ़े: क्या राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने किया श्रीराम का अपमान? भ्रामक है यह दावा
इस तरह हमारी जांच में यह स्पष्ट है कि सम्राट पृथ्वीराज मूवी को लेकर एबीपी न्यूज के एडिटेड ग्राफिक प्लेट को शेयर कर सोशल मीडिया पर भ्रम फैलाया जा रहा है।
Our Sources
Tweet by ABP News on June 2, 2022
Report Published by Live Law on June 2, 2022
Judgement Copy on Delhi High Court’s Website
Self Analysis
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Newschecker Team
June 5, 2023
Saurabh Pandey
January 21, 2022
Neha Verma
July 7, 2021
|