schema:text
| - Fact Check: UP में सर्वाधिक एयरपोर्ट्स के दावे से वायरल इन्फोग्राफिक्स भ्रामक, तस्वीरें उत्तर प्रदेश की नहीं हैं
उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक संख्या में एयरपोर्ट्स के दावे से वायरल इन्फोग्राफिक्स भ्रामक है। इस इन्फोग्राफिक्स में जिन एयरपोर्ट्स की तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है, वे उत्तर प्रदेश की नहीं है।
- By: Abhishek Parashar
- Published: Jan 15, 2025 at 05:20 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया यूजर्स उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर वाले एक इन्फोग्राफिक्स को शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि उत्तर प्रदेश सर्वाधिक एयरपोर्ट वाला देश का इकलौता राज्य है और इसके साथ ही तीन एयरपोर्ट की तस्वीर को उत्तर प्रदेश का बताते हुए शेयर किया गया है।
विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में इसे भ्रामक पाया। यह सही है कि उत्तर प्रदेश में किसी भी अन्य राज्य के मुकाबले सर्वाधिक संख्या में एयरपोर्ट हैं, लेकिन जिन तस्वीरों को उत्तर प्रदेश के एयरपोर्ट्स का बताते हुए शेयर किया गया है, उनमें से एक भी उत्तर प्रदेश के किसी भी एयरपोर्ट्स की तस्वीर नहीं है।
क्या है वायरल?
विश्वास न्यूज के टिपलाइन नंबर +91 9599299372 पर भी कई यूजर्स ने इन इन्फोग्राफिक्स को उत्तर प्रदेश का बताते हुए शेयर किया है।
पड़ताल
वायरल इन्फोग्राफिक्स में दो दावे हैं। पहला दावा कुल एयरपोर्ट्स की संख्या का है और दूसरा दावा तीन एयरपोर्ट्स की तस्वीरें हैं।
हमने तीनों एयरपोर्ट्स की तस्वीरों के ऑरिजिनल सोर्स को रिवर्स इमेज सर्च की मदद से चेक किया।
पहली तस्वीर
पहली तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें यह तस्वीर पिनरेस्ट.कॉम ‘TurboSquid by Shutterstock’ की प्रोफाइल से साझा की हुई मिली, जिसमें इसे एयरपोर्ट का 3D मॉडल बताया गया है।
प्रोफाइल के साथ दी गई जानकारी के मुताबिक, ” Airport 3D Model available on Turbo Squid, the world’s leading provider of digital 3D models for visualization, films, television, and games.”
(“एयरपोर्ट 3D मॉडल टर्बो स्क्विड पर उपलब्ध है, जो विजुअलाइजेशन, फिल्म, टेलीविजन और गेम के लिए डिजिटल 3D मॉडल का दुनिया का अग्रणी प्रदाता है।”)
कई अन्य स्रोतों में भी इस तस्वीर का इस्तेमाल मॉडल डिजाइन के संदर्भ में किया गया है।
दूसरी तस्वीर
रिवर्स इमेज सर्च में हमें यह तस्वीर stockcake.com की वेबसाइट पर मिली, जिसमें इसे एआई क्रिएटेड बताया गया है।
एआई क्रिएटेड होने की वजह से इस तस्वीर के साथ किसी लोकेशन का जिक्र नहीं है।
अतिरिक्त पुष्टि के लिए हमने एआई डिटेक्टर टूल से इसकी जांच की और हाइव मॉडरेशन टूल की एनालिसिस में इस तस्वीर के एआई से बने होने की संभावना 100 फीसदी आई। इस तस्वीर के फ्लक्स और मिडजर्नी से बनाए जाने की संभावना सर्वाधिक है।
तीसरी तस्वीर
रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें यह तस्वीर कई स्रोतों पर तुर्कमेनिस्तान के अशगबत इंटरनेशनल एयरपोर्ट के संदर्भ में लगी हुई मिली।
हमारी जांच से स्पष्ट है कि ये तीनों तस्वीरें उत्तर प्रदेश की नहीं है।
उत्तर प्रदेश में एयरपोर्ट की संख्या की पुष्टि के लिए हमने सर्च की मदद ली। मार्च 2023 में राज्यसभा में पूछे गए (अतारांकित) सवाल का जवाब देते हुए नागरिक उड्डयन मंत्री ने बताया, “प्रस्तावित नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट समेत उत्तर प्रदेश में कुल 19 एयरपोर्ट्स हैं।”
इस जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के कुल 19 एयरपोर्ट्स में से पांच एयरपोर्ट्स परिचालन में नहीं हैं, जबकि एक एयरपोर्ट निर्माणाधीन है।
न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश देश का इकलौता ऐसा राज्य है, जहां सबसे ज्यादा एयरपोर्ट्स हैं। वायरल पोस्ट को लेकर हमने लखनऊ स्थित सीनियर जर्नलिस्ट सिद्धार्थ कलहंस से संपर्क किया और उन्होंने पुष्टि करते हुए बताया कि इन्फोग्राफिक्स में नजर आ रही कोई भी तस्वीर उत्तर प्रदेश के किसी एयरपोर्ट की नहीं है।
निष्कर्ष: उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक संख्या में एयरपोर्ट्स के दावे से वायरल इन्फोग्राफिक्स भ्रामक है। इस इन्फोग्राफिक्स में जिन एयरपोर्ट्स की तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है, वे उत्तर प्रदेश की नहीं है।
- Claim Review : उत्तर प्रदेश के एयपोर्ट्स की तस्वीरें।
- Claimed By : Tipline User
- Fact Check : भ्रामक
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...
|