schema:text
| - Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Fact Check
मुंबई की श्रद्धा वॉकर हत्याकांड के बाद से सोशल मीडिया पर कई वीडियो सांप्रदायिक दावे के साथ शेयर किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में एक वीडियो वायरल है, जिसमें एक लड़की के शरीर पर चोट के निशान नजर आ रहे हैं, साथ ही वीडियो में एक लड़के को पुलिस गिरफ्तार करके ले जा रही है। वीडियो को सांप्रदायिक रंग देकर दावा किया जा रहा कि यह घटना मध्य प्रदेश के जबलपुर की है।
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने वायरल वीडियो को Invid टूल की मदद से की-फ्रेम्स में बदला। एक कीफ्रेम को Google रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें Documenting Reality नामक एक वेबसाइट पर एक वीडियो मिला, जहां वायरल वीडियो के अंश देखा जा सकता है। वीडियो को कोलंबिया का बताया गया है, जहां एक व्यक्ति ने अपनी एक्स पार्टनर पर इसलिए हमला कर दिया क्योंकि वो उसके साथ दोबारा नहीं रहना चाहती थी।
इसकी मदद लेते हुए हमने कुछ कीवर्ड्स को गूगल सर्च किया। हमें एक स्पैनिश मीडिया वेबसाइट El Haraldo पर 16 नवंबर 2022 को छपी एक रिपोर्ट मिली। बतौर रिपोर्ट, कोलंबिया के बैरेंक्विला शहर में Jesús Salvador Tovar नामक एक व्यक्ति को अपनी पूर्व पार्टनर Sandra Milena Altamar Ojeda पर चाकू से वार करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। यह घटना उस वक्त हुई जब La Paz जिले की अदालत में सुनवाई चल रही थी।
इस घटना को लेकर कई अन्य मीडिया संस्थानों ने भी खबरें प्रकाशित की हैं, जिसे यहां और यहां पढ़ा जा सकता है।
पड़ताल के दौरान हमें ट्विटर पर CTV Barranquilla का 16 नवंबर 2022 को किया गया एक ट्वीट मिला। ट्वीट में वायरल वीडियो मौजूद है। इसमें भी बताया गया है कि घटना कोलंबिया के बैरेंक्विला शहर की है, जहां कोर्ट में हो रही सुनवाई के दौरान एक व्यक्ति ने अपनी पूर्व साथी को चाकू मार दिया। साथ ही बताया गया है कि हमले में गंभीर रूप से घायल उस महिला को अस्पताल भेज दिया गया।
बता दें, बीते दिनों मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक युवक ने युवती की हत्या करने के बाद वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था। पुलिस ने कुछ दिनों की मशक्कत के बाद युवक को राजस्थान में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी युवक का नाम हेमंत भदाणे है और वह महाराष्ट्र का रहने वाला है। जबलपुर के मेखला रिसोर्ट में अभिजीत पाटीदार के नाम से नकली पहचान पत्र दिखाकर रह रहा था।
यह भी पढ़ें: झारखण्ड में लड़की पर हुए जानलेवा हमले का पुराना वीडियो, एक बार फिर से झूठे सांप्रदायिक दावे के साथ वायरल
इस तरह हमारी पड़ताल में स्पष्ट है कि कोलंबिया में हुई घटना के वीडियो को मध्य प्रदेश का बताकर गलत दावा शेयर किया जा रहा है।
Our Sources
Report Published at Documenting Reality
Report Published at El Heraldo
Tweet by CTV Barranquilla
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Komal Singh
October 9, 2024
JP Tripathi
June 22, 2024
Shubham Singh
February 3, 2023
|