schema:text
| - Fact Check: यूपी में दो बच्चों के कानून को लेकर शेयर की जा रही वीडियो न्यूज पुरानी है, वायरल दावा भ्रामक
यूपी के सीएम योगी आदित्यानाथ को अगस्त 2021 में यूपी विधिक आयोग ने जनसंख्या नियंत्रण बिल के ड्राफ्ट को सौंपा था। उसमें दो से ज्यादा बच्चे वाले परिवारों को सरकारी योजनाओं समेत सरकारी नौकरी से प्रतिबंधित रखने की सिफारिश की गई थी। यह कानून अभी लागू नहीं हुआ है। वायरल वीडियो न्यूज तीन साल से ज्यादा पुरानी है।
- By: Sharad Prakash Asthana
- Published: Nov 29, 2024 at 02:09 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। उत्तर प्रदेश से जोड़कर एक वीडियो न्यूज सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है। एक न्यूज चैनल की इस खबर में कहा जा रहा है कि यूपी में जनसंख्या नीति के ड्राफ्ट को तैयार कर लिया गया है। इसमें दो से ज्यादा बच्चे वाले अभिभावक न तो सरकारी योजनाओं का लाभ ले पाएंगे और न ही उन्हें सरकारी नौकरी मिलेगी। इसके अलावा कई सुविधाओं से वंचित कर दिया जाएगा। इस वीडियो न्यूज को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य में दो बच्चों का कानून लागू कर दिया है।
विश्वास न्यूज की जांच में पता चला कि यूजर्स तीन साल से ज्यादा पुरानी वीडियो न्यूज को शेयर कर रहे हैं। अगस्त 2021 में सीएम योगी आदित्यनाथ को जनसंख्या नियंत्रण विधेयक का ड्राफ्ट सौंपा गया था। हालांकि, यह अभी कानून नहीं बना है।
क्या है वायरल पोस्ट
विश्वास न्यूज के टिपलाइन नंबर +91 9599299372 पर यूजर ने इस वीडियो को भेजकर इसकी सच्चाई बताने का अनुरोध किया।
फेसबुक यूजर Rameshwar Bopche ने 29 नवंबर को वीडियो पोस्ट (आर्काइव लिंक) करते हुए लिखा,
“आखिर, योगी जी ने करके ही दिखाया… प्रणाम…अभी चुनाव भी पूरे नहीं हुए और इस महारथी ने अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया… वर्षों का इन्तजार खत्म…दो बच्चों का कानून सब जाती धर्मो के लिये लागू उत्तर प्रदेश में…!!”
पड़ताल
दावे की जांच के लिए सबसे पहले हमने वायरल वीडियो न्यूज को कीवर्ड से सर्च किया। 11 जुलाई 2021 को रिपब्लिक भारत के यूट्यूब चैनल पर वायरल न्यूज क्लिप से संबंधित वीडियो न्यूज अपलोड है। इसमें वायरल न्यूज क्लिप को भी देखा जा सकता है। इसमें कहा गया है कि यूपी विधिक आयोग ने सीएम योगी के आदेश पर जनसंख्या नीति का मसौदा तैयार किया है।
इससे यह तो साफ हो गया कि वायरल वीडियो न्यूज तीन साल से ज्यादा पुरानी है।
इस बारे में कीवर्ड से और सर्च करने पर हमें दैनिक जागरण की वेबसाइट पर 17 अगस्त 2021 को छपी खबर मिली। इसके अनुसार, उत्तर प्रदेश राज्य विधि आयोग ने सीएम योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश जनसंख्या (नियंत्रण, स्थिरीकरण व कल्याण) विधेयक 2021 का ड्राफ्ट सौंपा है। इसके तहत दो बच्चों वाले अभिभावकों को सरकारी योजनाओं समेत, सरकारी नौकरी और नौकरी में प्रमोशन की सिफारिश की गई है। दो से ज्यादा बच्चों वाले परिवारों को सरकारी योजनाओं और सरकारी नौकरी से वंचित किए जाने की भी सिफारिश की गई है। इसमें एक बच्चे वाले परिवार को अतिरिक्त लाभ दिए जाने की बात भी की गई है। आयोग के अध्यक्ष सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति एएन मित्तल ने सुझावों पर मंथन के बाद ड्राफ्ट को फाइनल किया है।
17 अगस्त 2021 को आजतक की वेबसाइट पर भी इस खबर को देखा जा सकता है। इसमें भी लिखा है कि उत्तर प्रदेश लॉ कमीशन ने सीएम योगी को जनसंख्या नियंत्रण बिल का फाइनल ड्राफ्ट सौंप दिया है।
इसके अलावा हमें ऐसी कोई भी मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली, जिससे साबित हो सके कि यह कानून लागू हो गया है।
इस बारे में हमने उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता अवनीश त्यागी से संपर्क किया। उनका कहना है कि यह ड्राफ्ट विधानसभा चुनाव से पहले तैयार किया गया था। हालांकि, यह अभी कानून नहीं बना है।
पुराने वीडियो को शेयर करने वाले फेसबुक यूजर की प्रोफाइल को हमने स्कैन किया। पुणे में रहने वाले यूजर एक विचारधारा से प्रभावित हैं।
निष्कर्ष: यूपी के सीएम योगी आदित्यानाथ को अगस्त 2021 में यूपी विधिक आयोग ने जनसंख्या नियंत्रण बिल के ड्राफ्ट को सौंपा था। उसमें दो से ज्यादा बच्चे वाले परिवारों को सरकारी योजनाओं समेत सरकारी नौकरी से प्रतिबंधित रखने की सिफारिश की गई थी। यह कानून अभी लागू नहीं हुआ है। वायरल वीडियो न्यूज तीन साल से ज्यादा पुरानी है।
- Claim Review : यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य में दो बच्चों का कानून लागू कर दिया है।
- Claimed By : FB User- Rameshwar Bopche
- Fact Check : भ्रामक
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...
|