schema:text
| - Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Fact Check
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यूपी के मिर्जापुर में कूड़ा फेंकने से मना करने पर हिंदू परिवार की महिलाओं पर एक मुस्लिम ने रॉड से हमला कर दिया। वायरल वीडियो में टोपी पहने एक युवक महिलाओं पर रॉड से हमला करता नज़र आ रहा है।
एक फेसबुक यूजर ने वायरल वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “बताया जा रहा है की ये विडियो मिर्जापुर का है अब्दुल को उसके पड़ोसी (हिंदू परिवार) नए घर के सामने कचरा फेंकने से मना किया। उसके बाद जो अब्दुल ने किया आप लोग देखो। ये है वही अत्याचार ! जो कश्मीर मे हुआ था ! और जहाँ भी ये ज्यादा हो जाते हैं, यही करते हैं।”
(उपरोक्त फेसबुक पोस्ट के कैप्शन को अक्षरश: लिखा गया है।)
सुदर्शन न्यूज से जुड़े एक पत्रकार सागर कुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा, “मिर्जापुर के कटरा थाना क्षेत्र में अब्दुल ने कचरा फेंकने को मना करने पर हिंदू परिवार की महिलाओं के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस निर्दयता से अब्दुल महिलाओं की जान लेने पर आमादा हैं!”
(उपरोक्त ट्विटर के कैप्शन को अक्षरश लिखा गया है।)
(उपरोक्त ट्वीट का आर्काइव लिंक आप यहां देख सकते हैं।)
इसके अलावा कई अन्य फेसबुक और ट्विटर यूजर ने भी वायरल वीडियो को शेयर किया है।
वायरल वीडियो की सत्यता जांचने के दौरान हमने सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो के कमेंट सेक्शन को खंगालना शुरू किया। इस दौरान हमें मिर्जापुर पुलिस का रिप्लाई प्राप्त हुआ। मिर्जापुर पुलिस ने अपने रिप्लाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की बाइट जोड़ते हुए ट्वीट किया है। पुलिस के अनुसार, ये घटना 16 जनवरी 2022 की मिर्जापुर की है जब एक ही समुदाय के दो पक्षों के बीच कूड़ां फेंकने को लेकर विवाद हुआ था। बतौर पुलिस, इस मामले में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है।
हमें कुछ कीवर्ड की मदद से सर्च करने पर ETV Bharat द्वारा 17 जनवरी 2022 को प्रकाशित एक रिपोर्ट प्राप्त हुई। रिपोर्ट के अनुसार, यूपी के मिर्जापुर के कटरा कोतवाली क्षेत्र के तकिया दानू शाह मोहल्ले में दबंगों ने महिलाओं पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया था। इस मारपीट में घायल दोनों मां-बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बतौर रिपोर्ट, पीड़िता का कहना था कि वह प्रधानमंत्री की योजना के तहत मकान बनवा रही थी और उन्होंने उस वक्त मदरसे में शरण ली थी। सीढ़ी से उतरते समय पीड़िता की बहस एक महिला से हो गई जिसके बाद उस महिला की आवाज सुनकर कुछ लोग वहां रॉड लेकर पहुंच गए और पीड़िता और उसकी बेटी की पिटाई कर दी।
यह भी पढें: उज्जैन का ‘लव जिहाद’ का झूठा मामला,गलत दावे के साथ फिर वायरल
पड़ताल के दौरान हमें दैनिक भास्कर द्वारा 17 जनवरी 2022 को प्रकाशिक एक रिपोर्ट प्राप्त हुई। रिपोर्ट के अनुसार, इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने पीड़ितों का मेडिकल उपचार कराया। बतौर रिपोर्ट, पुलिस ने इस संबध में कटरा कोतवाली थाने में मामला दर्ज कर लिया था और कार्रवाई किए जाने की बात कही थी। इसके अलावा दैनिक जागरण ने भी इस घटना से संबंधित रिपोर्ट 17 जनवरी 2022 को प्रकाशित की थी। रिपोर्ट के अनुसार इस घटना में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है।
इस तरह हमारी पड़ताल में स्पष्ट है कि सोशल मीडिया पर महिला को रॉड से पीटे जाने का वीडियो भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। इस मामले में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है।
Our Sources
Tweet By Mirzapur Police on 05 April 2022
Report Published by ETV Bharat on 17 January 2022
Report Published by Dainik Bhaskar on 17 January 2022
Report Published by Dainik Jagran on 17 January 2022
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Komal Singh
February 11, 2025
Komal Singh
November 27, 2024
Komal Singh
October 28, 2024
|