schema:text
| - Last Updated on मई 29, 2023 by Neelam Singh
सारांश
एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दावा किया जा रहा है कि एक क्रीम के जरिए तिल और मस्सों को घर पर सुरक्षित तरीके से हटाया जा सकता है। जब हमने इस पोस्ट का तथ्य जाँच किया तब पाया कि यह दावा ज्यादातर गलत है।
दावा
एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दावा किया जा रहा है कि एक क्रीम के जरिए तिल और मस्सों को घर पर सुरक्षित तरीके से हटाया जा सकता है।
तथ्य जाँच
तिल और मस्से क्या होते हैं?
शरीर पर तिल होना एक सामान्य बात है क्योंकि अधिकांश तिल हानिरहित होते हैं और इनका रंग लाल, काला या भूरा होता है। आमतौर पर इन्हें ब्यूटी मार्क्स भी कहा जाता है। तिल को अंग्रेजी भाषा में नेवस भी कहा जाता है। जब वर्णक-उत्पादक कोशिकाएं मेलानोसाइट्स समूह में शरीर के किसी एक हिस्से में एकत्रित होने लगती हैं, तब वहां तिल का उभरना देखा जाता है। कुछ तिल जन्म के समय मौजूद होते हैं जबकि तिल कभी भी मनुष्य के जीवनकाल में विकसित हो सकते हैं।
वहीं शरीर पर होने वाले छोटे उभार जो कैंसर कारक नहीं होते हैं, उन्हें मस्सा कहा जाता है। ये वायरस के एक प्रकार Human papillomavirus (HPV) के कारण होते हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार इनकी खोज 3000 साल पहले की गई थी।
तिल और मस्सों को हटाने के तरीके क्या हैं?
American Academy Of Dermatologist Association तिल को हटाने के लिए त्वचा रोग विशेषज्ञ तिल वाले हिस्से को काट कर हटा सकते हैं, त्वचा को सिल सकते हैं। हालांकि शोध से पता चलता है कि चिकित्सक तिल की जांच कर सकता है क्योंकि कोशिकाओं की अतिवृद्धि त्वचा कैंसर का संकेत हो सकती है।
American Academy Of Dermatologist Association द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट अनुसार मस्सों को हटाने के लिए त्वचा रोग विशेषज्ञों द्वारा कई आधुनिक प्रयोग किए जा रहे हैं। जैसे- Cantharidin द्वारा मस्से वाली जगह को रंग देना, जिससे मस्से के अंदर छाला बन जाता है और वे खत्म हो जाते हैं। Excision, इसमें मस्सों को उनकी जड़ों से काटकर हटा दिया जाता है। इसके अलावा Cryotherapy और Electrosurgery and curettage द्वारा भी मस्सों को हटाया जा सकता है।
क्या घर पर तिल और मस्सों को हटाया जा सकता है?
घर पर घरेलू तरीकों या किसी क्रीम के जरिए तिल या मस्सों को नहीं हटाया जा सकता बल्कि इन उपायों से त्वचा को नुकसान होने की संभावना बढ़ जाती है, जिसमें त्वचा का संक्रमण आदि शामिल है। हालांकि मस्सों या तिल को हटाने के लिए त्वरित उपचार में क्रीम का उपयोग करने से त्वचा क्षय हो सकती है, मतलब धीरे-धीरे मस्से या तिल भले ही हटने लगे लेकिन इससे त्वचा पर ताउम्र निशान पड़ने की प्रबल संभावना होती है।
साथ ही जननांगों में हुए मस्सों का कभी भी स्व-उपचार नहीं किया जाना चाहिए क्योंकि जननांगों में होने वाले मस्सों का कारण यौन-संचारित रोग भी सकते हैं, जिसे केवल चिकित्सकों की निगरानी में ही जांचा जाना चाहिए।
चुंकि आसानी से उपलब्ध होने वाले इन उत्पादों के कारण गंभीर परेशानियों हो सकती हैं इसलिए खाद्य एवं औषधि प्रशासन (Food and Drug Administration) लगातार लोगों को इन उत्पादों के कारण होने वाले जोखिमों को लेकर आगाह कर रहा है। इस तरह के उत्पादों के प्रयोग से त्वचा कैंसर के जाँच के परिणामों में देरी हो सकती है, संक्रमण, एंटी-बॉयोटिक दवाओं का असर ना होना आदि शामिल हैं।
क्लिनिकल, पीडियाट्रिक और कॉस्मेटिक डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. स्मृति नस्वा वायरल दावे के बारे में बताती हैं, ”एक तिल मेलेनिन (बर्थमार्क) का समूह होता है, जो त्वचा के निचले हिस्से में होता है। एक तिल को केवल एक त्वचा विशेषज्ञ या प्लास्टिक सर्जन द्वारा हटाया जाना चाहिए। हालांकि मस्सा त्वचा का वायरल संक्रमण है। मस्सों या तिल का स्वयं इलाज करने की प्रवृत्ति इसे और बढ़ा सकती है। त्वचा विशेषज्ञ द्वारा रेडियो-फ्रीक्वेंसी या CO2 लेजर की मदद से मस्से को हटाया जाना चाहिए।”
लोगों द्वारा त्वचा के इन विकास का गलत निदान करना आम बात है। साथ ही इनका स्व-उपचार या उपचार में देरी कई अन्य समस्याओं का कारण बन सकता है। तिल और मस्सों को हटाने के लिए अलग-अलग तकनीकों की विशेषज्ञता और ज्ञान की आवश्यकता होती है, जैसे- लेजर उपचार। बिना चिकित्सीय परामर्श या आसानी से उपलब्ध होने वाली क्रीम का उपयोग करने से अंतर्निहित समस्या का समाधान नहीं हो सकता है और ना ही भविष्य में होने वाले मस्सों या तिलों को रोका जा सकता है, इसलिए हमेशा त्वचा विशेषज्ञ से परामर्श लें। वे किसी प्रस्तावित उपचार के संभावित जोखिमों और लाभों को समझने में भी आपकी सहायता कर सकते हैं।
अतः उपरोक्त शोध पत्रों एवं चिकित्सकों के बयान के आधार पर कहा जा सकता है कि तिल और मस्सों का घर पर आसानी से उपलब्ध होने वाली क्रीम के जरिए उपचार भले ही संभव हो लेकिन वे भविष्य के जोखिमों से परे नहीं हैं। साथ ही त्वरित उपचार करने के कारण त्वचा में ताउम्र दाग भी उभर सकता है इसलिए यह दावा ज्यादातर गलत है।
|