schema:text
| - Fact Check: अल्लू अर्जुन के अपने दादा की मूर्ति को श्रद्धांजलि देने का वीडियो अंबेडकर के नाम से हो रहा शेयर
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि डॉ. अंबेडकर को श्रद्धांजलि देने के नाम से वायरल अभिनेता अल्लू अर्जुन के वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा गलत है। वायरल वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं, बल्कि अक्टूबर का है। जब उन्होंने अपने अपने दादा अभिनेताडॉ. अल्लू रामलिंगैया को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की थी।
- By: Pragya Shukla
- Published: Dec 20, 2024 at 06:05 PM
- Updated: Dec 20, 2024 at 07:04 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर अभिनेता अल्लू अर्जुन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में उन्हें एक मूर्ति को माला पहनाते हुए देखा जा सकता है। वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि उन्होंने डॉ. भीम राव अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल दावा गलत है। वायरल वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं, बल्कि अक्टूबर का है। जब उन्होंने अपने अपने दादा अभिनेता, डॉ. अल्लू रामलिंगैया को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की थी।
क्या हो रहा है वायरल ?
फेसबुक यूजर ‘निर्भय जयकर’ ने 13 दिसंबर 2024 को वायरल वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “साउथ इंडिया के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (पुष्पा) बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी को नमन करते हुए। जय भीम जय संविधान”
पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।
पड़ताल
वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने इनविड टूल की मदद से वीडियो के कई कीफ्रेम निकाले। हमने उन्हें गूगल रिवर्स इमेज की मदद से सर्च किया। हमें दावे से जुड़ी एक रिपोर्ट बिग टीवी लाइव की वेबसाइट पर मिली। रिपोर्ट को एक अक्टूबर 2024 को प्रकाशित किया गया था। तेलगु भाषा में प्रकाशित इस रिपोर्ट के मुताबिक, वायरल वीडियो डॉ भीम राव अंबेडकर को श्रद्धांजलि देने का नहीं, बल्कि उनके दादा अभिनेता, डॉ. अल्लू रामलिंगैया को श्रद्धांजलि देने का है।
प्राप्त जानकारी के आधार पर हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स की मदद से सर्च किया। हमें दावे से जुड़ी एक पोस्ट अल्लू अर्जुन की टीम के आधिकारिक अकाउंट्स टीम अल्लू अर्जून पर मिला। टीम अल्लू अर्जुन ने वायरल वीडियो सहित कई अन्य तस्वीरें 1 अक्टूबर 2024 को शेयर की थी। मौजूद जानकारी के मुताबिक, एक अक्टूबर को अल्लू अर्जुन के दादा डॉ. अल्लू रामलिंगैया की जयंती होती है। ऐसे में उन्होंने इस मौके पर अपने दादा को श्रद्धांजलि अर्पित की थी।
टाइम्स ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर 31 जुलाई 2020 को प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक, डॉ. अल्लू रामलिंगैया का जन्म 1 अक्टूबर 1922 को हुआ था और उनका निधन 31 जुलाई 2004 को हो गया था। उन्होंने तेलुगु सिनेमा में अपना काफी योगदान दिय था। डॉ. अल्लू रामलिंगैया को पद्म श्री और 2001 में रघुपति वेंकैया पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। अल्लू अर्जुन का परिवार हर साल अपने उन्हें श्रद्धांजलि देता है।
अधिक जानकारी के लिए हमने हैदराबाद के पत्रकार हर्षा कुमार से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि वायरल दावा गलत है। यह वीडियो करीब दो महीने पुराना है। जब अल्लू अर्जुन ने अपने दादा डॉ. अल्लू रामलिंगैया की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी थी।
अंत में हमने वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर के अकाउंट को स्कैन किया। हमने पाया कि यूजर को 35 हजार लोग फॉलो करते हैं। यूजर एक विचारधारा से जुड़ी पोस्ट को शेयर करता है।
निष्कर्ष : विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि डॉ. अंबेडकर को श्रद्धांजलि देने के नाम से वायरल अभिनेता अल्लू अर्जुन के वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा गलत है। वायरल वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं, बल्कि अक्टूबर का है। जब उन्होंने अपने अपने दादा अभिनेता डॉ. अल्लू रामलिंगैया को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की थी।
- Claim Review : अल्लू अर्जुन ने डॉ भीम राव अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी।
- Claimed By : FB User Nirbhay Jaykar
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...
|