schema:text
| - Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Fact Check
Claim
बिहार में चार मुस्लिमों ने मिलकर एक हिंदू लड़की को घसीटा और उसके साथ अश्लील हरकतें की.
Fact
वीडियो बिहार के गया का है और मामले में पीड़िता और सभी आरोपी हिंदू समुदाय से ही हैं.
सोशल मीडिया पर एक विचलित कर देने वाला वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लड़के एक लड़की के साथ जोर-जबरदस्ती करते दिख रहे हैं. लड़की रो रही है, चिल्ला रही है, लड़कों के आगे गिड़गिड़ा रही है कि उसे छोड़ दें, लेकिन लड़के छेड़खानी करने से बाज नहीं आ रहे. दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो बिहार का है, जहां चार मुस्लिम लड़कों ने मिलकर एक हिंदू लड़की को घसीटा और उसके साथ अश्लील हरकतें की.
एक ट्विटर यूजर ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, “ये सीरिया नहीं है! ये पकिस्तान भी नहीं है! ये भारत का बिहार है बिहार में 4 जिहादियों ने मिलकर हिंदू लड़की को घसीटा और अश्लील हरकतें करते रहे पूरे बिहार में ये आम बात है,रोज कई हिंदू परिवार पलायन कर रहे हैं, पर नीतीश कुमार & लालू परिवार जालीदार टोपी और ईद की सेवईयों में मस्त हैं!” इस कैप्शन के साथ ये वीडियो फेसबुक और ट्विटर पर जमकर शेयर किया जा रहा है.
वायरल वीडियो को कुछ कीवर्ड्स जैसे ‘Bihar’, ‘molestation’, ‘girl’ की मदद से सर्च करने पर हमें ‘रफ्तार’ नाम की एक वेबसाइट की रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट में वायरल वीडियो के स्क्रीशॉट्स के साथ बताया गया है कि ये घटना बिहार के गया की है, जहां खेत में अपने बॉयफ्रेंड के साथ बैठी एक लड़की के साथ चार-पांच मनचलों ने छेड़खानी की.
इसके अलावा, लड़कों ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. हालांकि, इस खबर में ये नहीं बताया गया है कि लड़के कौन थे. लेकिन दोबारा कीवर्ड सर्च करने पर हमें Navbharat Times की एक खबर मिली, जिसमें इस घटना के बारे में अन्य जानकारियां दी गई हैं .
29 मई को छपी इस खबर में बताया गया है कि पुलिस ने घटना में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य को पकड़ने का प्रयास जारी है. पकड़े गए आरोपियों का नाम जितेंद्र कुमार और अभिषेक कुमार है. घटना गया के मगध मेडिकल कॉलेज थाने के अंतर्गत खुरार चरखानी घाट की है.
इसके बाद हमने गया के एसपी सिटी हिमांशु से संपर्क किया. हिमांशु ने हमें बताया कि इस मामले में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है और सोशल मीडिया पर इसको लेकर झूठ फैलाया जा रहा है. उन्होंने हमें मामले की प्रेस रिलीज भी भेजी. प्रेस रिलीज में तीन आरोपियों के गिरफ्तार होने की बात कही गई है, जिनके नाम जितेंद्र कुमार, अभिषेक कुमार और नीतीश कुमार हैं.
यह भी पढ़ें…लंदन में एसिड अटैक का शिकार हुई मॉडल रेशम खान की पुरानी तस्वीर झूठे सांप्रदायिक दावे के साथ वायरल
मामले पर हमारी बात मगध मेडिकल कॉलेज थाना के एसएचओ शैलेश कुमार से भी हुई. शैलेश के मुताबिक, इस मामले में पीड़िता, उसका प्रेमी और सभी आरोपी हिंदू समुदाय के हैं, जिनमें से तीन को पकड़ा जा चुका है. एसएचओ की मदद से हमें मामले पर दर्ज हुई FIR की कॉपी भी मिल गई, जिसमें आरोपियों के नाम लिखे हैं. एफआईआर में अन्य दो आरोपियों के नाम छोटू कुमार और सचिन कुमार बताए गए हैं.
यहां हमारी जांच में साबित हो जाता है कि वायरल वीडियो के साथ झूठा सांप्रदायिक दावा किया जा रहा है. वीडियो में लड़की के साथ छेड़खानी करते दिख रहे लड़के मुस्लिम नहीं हिंदू हैं.
Our Sources
Report of Navbharat Times, published on May 31, 2023
Telephonic conversation with Gaya SP city and SHO
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Komal Singh
February 10, 2025
Komal Singh
January 16, 2025
Komal Singh
January 10, 2025
|