About: http://data.cimple.eu/claim-review/ff67c808d60a9736cda0e089f14d39e6e2acc40f0bdba1bb646df048     Goto   Sponge   NotDistinct   Permalink

An Entity of Type : schema:ClaimReview, within Data Space : data.cimple.eu associated with source document(s)

AttributesValues
rdf:type
http://data.cimple...lizedReviewRating
schema:url
schema:text
  • सोशल मीडिया पर घायल प्रदर्शनकारियों की कुछ तस्वीरें किसान आंदोलन के दौरान किसानों के साथ मारपीट होने के दावे से शेयर हो रही हैं. दावा है कि प्रदर्शनकारी किसानों पर अत्याचार किया गया लेकिन मीडिया इस मामले को कवर नहीं कर रही है. 24 सितंबर को फ़ेसबुक यूज़र एमडी समीर ने ये तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा, “किसान आंदोलन हुआ उग्र तस्वीरें आपको भयभीत कर देगी अन्नदाताओं पर जो अत्याचार हो रहा है यह बिकाऊ दलाल गोदी मीडिया आपको नहीं दिखाएगा दलाल गोदी मीडिया को देश के असल मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए और सिर्फ हिंदू मुस्लिम करने के लिए पैसे दिए जा रहे हैं नेता से ज्यादा देस की मीडिया देश को बर्बाद कर रही है”. आर्टिकल लिखे जाने तक इस पोस्ट को 9,500 बार शेयर किया जा चुका है. (पोस्ट का आर्काइव लिंक) किसान आंदोलन हुआ उग्र तस्वीरें आपको भयभीत कर देगी अन्नदाताओं पर जो अत्याचार हो रहा है यह बिकाऊ दलाल गोदी मीडिया आपको… Posted by MD Sameer on Wednesday, 23 September 2020 ट्विटर पर भी ये तस्वीरें इसी दावे के साथ शेयर की गई. किसान आंदोलन हुआ उग्र तस्वीरें आपको भयभीत कर देगी अन्नदाताओं पर जो अत्याचार हो रहा है यह बिकाऊ मीडिया आपको नहीं दिखाएगा.@Siraj_As071 @WasiuddinSiddi1#StandwithIndianFarmers pic.twitter.com/2IxB5jUdxD — Siraj Ahamad 🇮🇳 (@Siraj_As071) September 25, 2020 ट्विटर और फ़ेसबुक, दोनों पर ये तस्वीरें इसी दावे से वायरल हैं. फ़ैक्ट-चेक रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें ये तस्वीरें यूथ कांग्रेस के 17 सितंबर के एक ट्वीट में मिलीं. इस ट्वीट के मुताबिक, सोने की तस्करी में केरला के शिक्षा मंत्री का नाम आने के बाद कांग्रेस यूथ विंग के सदस्य केरला सरकार के खिलाफ़ प्रदर्शन कर रहे थे. प्रदर्शन के दौरान पुलिस द्वारा किये गए लाठीचार्ज में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता और विधायक वीटी बलराम घायल हुए थे. We strongly condemn the brutal attack on Youth Congress cadres through out Kerala for protesting against LDF govt’s involvement in gold smuggling. MLA VT Balram and workers seriously injured in the attack. State sponsored violence cannot intimidate us! pic.twitter.com/M7jYf3i67i — Youth Congress (@IYC) September 17, 2020 इसके अलावा, केरला यूथ कांग्रेस के ऑफ़िशियल ट्विटर हैन्डल, झारखंड प्रदेश यूथ कांग्रेस के ऑफ़िशियल फ़ेसबुक पेज, कांग्रेस सांसद शशि थरूर और इंडियन यूथ कांग्रेस के प्रेसिडेंट श्रीनिवास बी वी ने ये तस्वीरें केरला में सोने की तस्करी के खिलाफ़ हुए प्रदर्शन की बताकर शेयर की हैं. This slideshow requires JavaScript. आगे, मलयालम अखबार मनोरमा ने 18 सितंबर को इस घटना के बारे में एक आर्टिकल पब्लिश किया था. आर्टिकल के मुताबिक, केरला के शिक्षा मंत्री केटी जलील पर सोने की तस्करी में शामिल होने का आरोप है. इस कारण युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने केटी जलील के इस्तीफ़े की मांग से साथ पलक्कड़ में जुलूस निकाला था. जुलूस के दौरान हुए लाठीचार्ज में वीटी बलराम समेत कई कार्यकर्ता घायल हुए थे. बता दें कि केटी जलील से सोने की तस्करी के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी पूछताछ कर रही है. इसके अलावा, मातृभूमि, केरला ऑनलाइन और द न्यूज़ मिनट ने भी इस घटना के बारे में रिपोर्ट पब्लिश की है. एशिया नेट न्यूज़ ने लाठीचार्ज का एक वीडियो शेयर किया है. कुल मिलाकर, केरला के शिक्षा मंत्री केटी जलील के इस्तीफ़े की मांग के साथ केरला में हुए यूथ कांग्रेस के प्रदर्शन की तस्वीरें हाल के किसान प्रदर्शन की बताकर शेयर की गई. हालांकि कुछ रिपोर्ट के अनुसार कुरुक्षेत्र में कृषि विधेयकों के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे किसानों पर लाठीचार्ज किया गया था. इससे पहले भी कुछ पुराने प्रदर्शनों की तस्वीरें और वीडियोज़ हाल के किसान प्रदर्शन के बताकर शेयर हुए थे. सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें. बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
schema:reviewRating
schema:author
schema:datePublished
schema:inLanguage
  • English
schema:itemReviewed
Faceted Search & Find service v1.16.115 as of Oct 09 2023


Alternative Linked Data Documents: ODE     Content Formats:   [cxml] [csv]     RDF   [text] [turtle] [ld+json] [rdf+json] [rdf+xml]     ODATA   [atom+xml] [odata+json]     Microdata   [microdata+json] [html]    About   
This material is Open Knowledge   W3C Semantic Web Technology [RDF Data] Valid XHTML + RDFa
OpenLink Virtuoso version 07.20.3238 as of Jul 16 2024, on Linux (x86_64-pc-linux-musl), Single-Server Edition (126 GB total memory, 2 GB memory in use)
Data on this page belongs to its respective rights holders.
Virtuoso Faceted Browser Copyright © 2009-2025 OpenLink Software