schema:text
| - राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) और पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
क्या है दावा?: फोटो को हाल की तस्वीर बताकर शेयर किया जा रहा है और दावा किया जा रहा है कि कथित तौर पर वसुंधरा राजे ने पीएम मोदी से मुलाकात कर धमकी दी है कि अगर उन्हें राजस्थान का सीएम नहीं बनाया गया तो वो बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो जाएंगी.
सच क्या है?: ये फोटो वसुंधरा राजे और पीएम मोदी की हालिया मुलाकात की नहीं है. ये फोटो जनवरी, 2018 की है.
तब तत्कालीन राजस्थान सीएम राजे ने पीएम मोदी से मुलाकात की थी.
हमने सच का पता कैसे लगाया?: वायरल फोटो को गूगल की मदद से रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें PMO India के ऑफिशियल फेसबुक अकाउंट से 6 जनवरी 2018 को किया गया एक पोस्ट मिला.
इस पोस्ट में यही फोटो इस्तेमाल की गई थी, जो वायरल हो रही है.
पोस्ट के कैप्शन में वसुंधरा राजे को तत्कालीन सीएम के तौर पर संबोधित करते हुए लिखा गया था, ''राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जी ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की''.
ये फोटो PMO के ऑफिशियल X अकाउंट से भी उसी दिन पोस्ट की गई थी.
यहां से क्लू लेकर हमने वसुंधरा राजे के भी ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल चेक किए.
इससे हमें 6 जनवरी 2018 के ही दिन राजे के ऑफिशयल X अकाउंट से शेयर की गई ऐसी ही मिलती-जुलती एक फोटो मिली, जिसमें दोनों नेताओं को उन्हीं कपड़ों और बैकग्राउंड के साथ देखा जा सकता है, जैसा कि वायरल फोटो में दिख रहा है.
इस फोटो में राजे पीएम को कोई पेंटिंग देती दिख रही हैं.
कैप्शन के मुताबिक, ये मुलाकात नई दिल्ली में हुई थी. जहां राजे ने पीएम को पिछवाई पेंटिंग भेंट की थी.
इसके अलावा, हमें DNA पर 7 जनवरी 2018 को पब्लिश एक रिपोर्ट भी मिली, जिसमें बताया गया था कि राजे ने बाड़मेर रिफाइनरी के शिलान्यास समारोह में आमंत्रित करने के लिए पीएम मोदी से मुलाकात की थी.
राजस्थान के अगले सीएम के बारे में: बीजेपी ने राजस्थान में हाल में हुए विधानसभा चुनाव में 115 सीटें जीतकर बहुमत हासिल किया है.
बता दें कि 2018 में कांग्रेस के अशोक गहलोत के राज्य के सीएम बनने से पहले वसुंधरा राजे ही राज्य की सीएम थीं. इसलिए ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि उन्हें दोबारा से सीएम बनाया जा सकता है.
इसके अलावा, जिन दूसरे नेताओं के नामों पर चर्चा हो रही है, उनमें से बालकनाथ, और दीया कुमारी जैसे नाम हैं.
हालांकि, अभी तक राजस्थान सीएम को लेकर ऐसी कोई घोषणा नहीं की है.
निष्कर्ष: साफ है कि वसुंधरा राजे और पीएम मोदी की मुलाकात की करीब 6 साल पुरानी तस्वीर हालिया चुनाव से जोड़कर गलत दावे से शेयर की जा रही है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(At The Quint, we question everything. Play an active role in shaping our journalism by becoming a member today.)
|