schema:text
| - Fact Check: रायबरेली में कुंभ के बैनर पर पेशाब करने के मामले में नहीं था कोई सांप्रदायिक एंगल
विश्वास न्यूज ने जांच में पाया कि यह दावा झूठा है। रायबरेली में महाकुंभ के बैनर पर पेशाब करने के मामले में कोई साम्प्रदायिक एंगल नहीं था। पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी व्यक्ति विनोद था, जो नशे की हालत में बैनर से अंजान होकर पेशाब कर रहा था।
- By: Pallavi Mishra
- Published: Jan 16, 2025 at 01:22 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी को शुरू हुआ महाकुंभ 26 फरवरी तक चलेगा, जिसमें देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु भाग ले रहे हैं। लोग आस्था और श्रद्धा के साथ संगम में स्नान करने के लिए देश-विदेश से उमड़ रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोगों को एक व्यक्ति के साथ गाली-गलौज करते देखा जा सकता है। पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि यह रायबरेली के बछरावां कस्बे की घटना है, जहाँ यह व्यक्ति महाकुंभ के बैनर पर पेशाब करता पकड़ा गया । पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि यह व्यक्ति मुस्लिम समुदाय से है।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल दावा गलत है। रायबरेली पुलिस के अनुसार, यह व्यक्ति हिन्दू है।
क्या हो रहा है वायरल ?
फेसबुक यूजर ‘श्यामदास साधु’ ने 11 जनवरी 2025 को वायरल वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “राहुल गांधी के संसदीय जिला रायबरेली के बछरावां कस्बे में महाकुंभ के बैनर पर पेशाब करता हुआ मुस्लिम को आसपास मौजूद लोगों ने पकड़ लिया। फिर क्या उस अधर्मी को पकड़कर दौड़ा-दौड़ा कर खूब रेला और जमकर पिटाई की। अब मुस्लिमों को महाकुम्भ के बैनर से भी दिक्कत है।”
पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।
पड़ताल
वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने वीडियो को ध्यान से देखा। यहाँ एक फ्रेम पर बैनर में बछरावां लिखा देखा जा सकता है।
कीवर्ड्स से सर्च करने पर हमें यह वीडियो कई सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अपलोड मिला। Prime Media Channel नाम के एक एक्स यूजर ने भी इस वीडियो को 13 जनवरी को पोस्ट करते हुए लिखा था, “महाकुम्भ की लगी बैनर में पेशाब करना युवक को पड़ा महंगा। गैर समुदाय के युवक पर पेशाब करने का आरोप। आस-पास मौजूद लोगों ने युवक को पकड़कर की पिटाई। सूचना पर पहुँची पुलिस ने युवक को लिया हिरासत में। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल। बछरावां थाना क्षेत्र के कस्बे की घटना।”
इस Prime Media Channel की एक्स पोस्ट पर Raebareli Police ने रिप्लाई करते हुए कहा, “प्रकरण “महाकुंभ के बैनर पर गैर समुदाय के युवक ने किया टॉयलेट” के संबंध में जांच से पाया गया कि युवक का नाम विनोद निवासी जनपद कन्नौज था, जो साइकिल से घूम-घूमकर बाजार में फेरी करने का काम करता है। दिनांक 10.01.2025 की रात्रि को करीब 20.00 बजे अत्यंत नशे की हालत में बछरावां ब्लॉक स्थित दीवार के पास बैठा था। जिसे वहां उपस्थित कुछ लोगो ने खाना भी खिलाया। नशे की हालत में वहीं दीवार से 3-4 फीट दूरी पर पेशाब करने लगा। जिसका मौके पर कुछ लोगों द्वारा विरोध करते हुए गैर समुदाय का बताते हुए मारपीट करने लगे, लेकिन युवक विनोद को पहचानने वाले वहां पर उपस्थित लोगों द्वारा उसका बचाव किया गया और उसे मौके से भगा दिया गया। जांच से युवक का नाम विनोद फेरीवाला निवासी जनपद कन्नौज होना पाया जा रहा है, जो नशे की हालत में कुम्भ बैनर से अंजान होकर दीवार के पास पेशाब कर रहा था। युवक को गैर समुदाय का बताया जाना पूर्णतया असत्य एवं निराधार है।”
हमने इस विषय में रायबरेली में दैनिक जागरण के वरिष्ठ पत्रकार पुलक त्रिपाठी से संपर्क किया। पुलिस के हवाले से उन्होंने कन्फर्म किया कि मामला बछरावां ब्लॉक का था और पुलिस ने पुष्टि की कि व्यक्ति का नाम विनोद था। उन्होंने हमारे साथ इस मामले में पुलिस द्वारा रिलीज की गयी विज्ञप्ति भी साझा की। इसमें भी व्यक्ति का नाम विनोद बताया गया।
अंत में हमने वीडियो को शेयर करने वाले यूजर की प्रोफाइल को स्कैन किया। पता चला कि यूजर श्यामदास साधु को फेसबुक पर 2300 से ज्यादा यूजर फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने जांच में पाया कि यह दावा झूठा है। रायबरेली में महाकुंभ के बैनर पर पेशाब करने के मामले में कोई साम्प्रदायिक एंगल नहीं था। पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी व्यक्ति विनोद था, जो नशे की हालत में बैनर से अंजान होकर पेशाब कर रहा था।
- Claim Review : जहाँ यह मुस्लिम व्यक्ति महाकुंभ के बैनर पर पेशाब करता पकड़ा गया
- Claimed By : Facebook User श्यामदास साधु’
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...
|