schema:text
| - Fact Check: दिल्ली में नूपुर शर्मा के चुनाव प्रचार के दावे से वायरल वीडियो करीब एक साल पुराना है
दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद नूपुर शर्मा चुनाव प्रचार के दावे से वायरल वीडियो करीब एक साल पुराने कार्यक्रम में उनकी मौजूदगी से संबंधित है।
- By: Abhishek Parashar
- Published: Jan 9, 2025 at 04:49 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। दिल्ली विधानसभा चुनाव के तीरीखों की घोषणा हो चुकी है और इस संदर्भ में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि नूपुर शर्मा ने दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के लिए प्रचार करना शुरू कर दिया है।
विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में इस दावे को भ्रामक पाया। वायरल हो रहा वीडियो हाल का नहीं, बल्कि करीब एक साल पुरानी दिल्ली में आयोजित राम मंदिर के कार्यक्रम से संबंधित है।
क्या है वायरल?
सोशल मीडिया यूजर ‘Arpit Maheshwari’ ने वायरल वीडियो (आर्काइव लिंक) को शेयर करते हुए लिखा है “फाइनली बहन नुपुर शर्मा की भी दिल्ली चुनाव प्रचार में एंट्री हो गई।”
कई अन्य यूजर्स ने इस वीडियो को समान और मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है।
पड़ताल
वायरल वीडियो के आधार पर की-वर्ड सर्च करने पर में हमें द लल्लनटॉप के आधिकारिक यू-ट्यूब चैनल पर करीब एक साल पहले अपलोड किया हुआ बुलेटिन मिला, जिसमें इस वीडियो का इस्तेमाल किया गया है।
इसी की-वर्ड से सर्च करने पर हमें आज तक के आधिकारिक यू-ट्यूब चैनल पर भी यह वीडियो मिला, जिसे 17 जनवरी 2024 को अपलोड किया गया है।
दी गई जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में आयोजित राम मंदिर के कार्यक्रम में नूपुर शर्मा नजर आई थीं। रिपोर्ट के मुताबिक, “पैगंबर मुहम्मद पर दिए गए विवादित बयान के बाद नूपुर शर्मा अंडरग्राउंड हो गई थी । बता दे कि नूपुर वही हैं, जिन्हें बीजेपी ने पैगंबर पर विवादित बयान देने के बाद निष्कासित कर दिया था।”
कई अन्य रिपोर्ट्स में भी नूपुर शर्मा की इस सार्वजनिक मौजूदगी का जिक्र है। हमारी जांच से स्पष्ट है कि वायरल हो रहा वीडियो जनवरी 2024 का है, न कि हाल का।
गौरतलब है कि केंद्रीय निर्वाचन आयोग (सीईसी) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। दिल्ली की कुल 70 विधानसभा सीटों पर पांच फरवरी को मतदान होगा और इसके नतीजे आठ फरवरी को आएंगे।
वायरल वीडियो को लेकर हमने भारतीय जनता युवा मोर्चा के सचिव और दिल्ली बीजेपी के पूर्व प्रवक्ता तेजिंदर बग्गा से संपर्क किया और उन्होंने बताया कि दिल्ली में होने वाले चुनाव से पहले नूपुर शर्मा के प्रचार करने का दावा गलत है।
वायरल वीडियो को फेक दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर को फेसबुक पर करीब तीन हजार लोग फॉलो करते हैं। चुनाव से संबंधित वायरल दावों की फैक्ट चेक रिपोर्ट्स को विश्वास न्यूज के चुनाव और पॉलिटिक्स सेक्शन में पढ़ा जा सकता है।
निष्कर्ष: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद नूपुर शर्मा चुनाव प्रचार के दावे से वायरल वीडियो करीब एक साल पुराने कार्यक्रम में उनकी मौजूदगी से संबंधित है।
- Claim Review : दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के लिए नूपुर शर्मा ने शुरू किया प्रचार।
- Claimed By : FB User-Arpit Maheshwari
- Fact Check : भ्रामक
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...
|